Lok Sabha Chunav: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए यूपी सभी राजनीतिक दलों के लिए अहम होने वाला है। यहां तीसरे फेज में 10 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी, जिसके लिए प्रत्याशियों द्वारा किए गए नामांकन बड़ी संख्या में रद्द हुए हैं। जानकारी के मुताबिक चुनाव अयोग ने 78 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया है। चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 10 सीटों के लिए 182 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, जिनमें से केवल 104 के ही आवेदन अप्रूव हुए हैं।
19 अप्रैल को तीसरे चरण के लिए नामांकन करने की आखिरी तारीख थी और इसके लिए 182 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। ऐसे में आयोग ने 78 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द कर दिए हैं। अब 10 सीटों के लिए होने वाली वोटिंग में 104 प्रत्याशी ही वैध रह गए हैं। 22 अप्रैल यानी आज नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है।
ऐसे में आज के बाद यह साफ हो जाएगा कि दस सीटों के लिए कितने उम्मीदवार चुनाव में उतरेंगे। बता दें कि तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की संभल, हाथरश, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। तीसरे फेज में 7 मई को वोट डाले जाएंगे।
फिरोजाबाद के सबसे ज्यादा प्रत्याशियों के रद्द हुए नामांकन
खास बात यह है कि सबसे ज्यादा नामांकन फिरोजाबाद सीट पर रद्द हुए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने बताया है कि संभल से 8, हाथरस से 8, फतेहपुर सीकरी से 9 नामांकन रद्द हुए हैं। वहीं सबसे ज्यादा फिरोजाबाद से 15 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द हुए हैं। इसके अलावा एटा में 4, बदायूं में 4, आंवला में 12, बरेली में 14 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द हुए हैं।
बसपा उम्मीदवार बन किया था नामांकन
बचे हुए उम्मीदवारों की बात करें तो अब संभल में 13, हाथरस में 10, आगरा में 11 और फतेहपुर सीकरी में प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इसी तरह बदायूं में 12 प्रत्याशी, आंवला से 9, एटा में 10, और बरेली में 14 प्रत्याशी बचे हुए हैं।
एक अन्य चुनाव अधिकारी ने यह भी बताया कि सत्यवीर नाम के एक व्यक्ति ने बरेली जिले के आंवला से बसपा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, लेकिन पार्टी द्वारा अधिकृत नहीं होने के कारण इसे खारिज कर दिया गया।