India Alliance: विपक्ष की इंडिया गठबंधन की मुंबई में बैठक होने वाली है। इससे पहले विपक्षी एकता की दो बैठकें हो चुकी हैं। पहली बैठक पटना में हुई थी, जबकि दूसरी बैठक बेंगलुरू में हुई। उसी बैठक में यूपीए का नाम बदलकर I.N.D.A.I. रखा गया था। अब तीसरी बैठक की तैयारी है। 31 अगस्त को सीएम नीतीश कुमार मुंबई जाएंगे। लगातार संयोजक और अन्य चीजों को लेकर एनडीए सवाल उठा रहा है। यहां तक कहा जा रहा है कि विपक्ष के पास दूल्हा नहीं है। दूल्हे के लिए लड़ाई हो जाएगी।
इसी बीच नीतीश कुमार से INDIA गठबंधन की अगली बैठक से पहले ‘संयोजक की भूमिका को लेकर सवाल किया गया। इस पर नीतीश कुमार ने कहा, ‘मैं कुछ भी नहीं बनना चाहता, ये बात मैं आपको बार-बार कहता आया हूं। मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं है। मैं बस सभी को एकजुट करना चाहता हूं।’
नीतीश कुमार के इस बयान के बाद जेडीयू नेता केसी त्यागी का बयान सामने आ गया। केसी त्यागी ने कहा, ‘पिछले साल 25 सितंबर, 2002 में नीतीश कुमार ने पहली बार तीसरे मोर्चे के समाप्त कर पहले मोर्चे की वकालत की थी। त्यागी ने कहा कि यह नीतीश कुमार की ही कोशिश थी कि कांग्रेस पार्टी के साथ मंच पर टीएमसी, आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी भी आई, जो पहले तीसरे फ्रंट की वकालत करने में लगी हुई थीं।
केसी त्यागी ने कहा कि पटना की बैठक बहुत सफल रही है, अब 31 अगस्त और 1 सिंतबर को मुंबई जो बैठक होगी उसमें संगठनात्मक ढांचे पर, कार्यक्रमों पर स्टैंडिंग कमेटी, सीट शेयरिंग को लेकर बात होगी। साथ ही एक ऐसा झंडा बनाया जाए कि सारे लोग उसी अंतर्गत चुनाव लड़ें।
त्यागी ने इस दौरान बीजेपी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता राहुल गांधी और नीतीश कुमार को लेकर भ्रामक प्रचार करते हैं। जेडीयू नेता ने कहा कि राहुल गांधी, नीतीश कुमार, ममता बनर्जी और शरद पवार सभी प्रधानमंत्री बनने की योग्यता रखते हैं।
पीएम बनने की नीतीश कुमार में सारी योग्यताएं: केसी त्यागी
नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री या संयोजक बनने के सवाल पर केसी त्यागी ने कहा कि वो इंडिया गठबंधन के संस्थापक हैं यह हमारे लिए बड़ी बात है। 2024 में हमारा गठबंधन जीते यह हमारे लिए अहम बात होगी। पद या प्रधानमंत्री पगद हमारे लिए महत्वपूर्ण नहीं है, लेकिन उसके बावजूद नीतीश कुमार संयोजन बनने और प्रधानमंत्री बनने के लिए वो सारी योग्यताएं रखते हैं, जो होनी चाहिए। 15-16 उन्होंने मुख्यमंत्री पर गुजारा है।
इस दौरान केसी त्यागी ने आपातकाल का भी जिक्र किया। त्यागी ने कहा कि आपातकाल के दौरान नीतीश कुमार 19 महीने जेल में बंद रहे हैं। अटल बिहारी वाजपेई के कार्यकाल में छह प्रमुख मंत्रिमंडल पद उन्होंने संभाले हैं, लेकिन इन सब पद और प्रतिष्ठा से ऊपर हमारे लिए विपक्ष की एकता है और 2024 का चुनाव है। हम न प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं और न ही संयोजक पद के लिए।
राहुल गांधी हमारे पीएम पद के उम्मीदवार: अशोक गहलोत
26 अगस्त को विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पर अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी हमारे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं और हम आने वाले चुनाव में कामयाब होंगे। अशोक गहलोत से पूछा गया कि गठबंधन तो हो गया है लेकिन कई पार्टियों में आपस में मतभेद हैं और अलग-अलग राज्यों में इसे देखा भी जा सकता है। इस पर अशोक गहलोत ने कहा कि आज जो देश में हालात हैं, ऐसे में जनता का इतना हम पर दबाव है कि हमें साथ आना पड़ा। उन्होंने कहा कि जो गठबंधन बना है उसमें सभी पार्टियों ने विचार विमर्श किया और उसके बाद ही इसे बनाने का फैसला लिया गया है। हम एनडीए का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।
TMC नेता शत्रुघ्न सिन्हा चाहते ममता बनें पीएम पद की उम्मीदवार
शत्रुघ्न सिन्हा ने चाहते हैं कि 2024 के लोकसभा चुनाव विपक्ष की तरफ से ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जाए। इसको लेकर वो ममता बनर्जी का नाम भी पेश कर चुके हैं। मुंबई में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक से पहले टीएमसी सांसद का ऐसा कहना बहुत बड़ा सियासी संकेत दे रहा है।
लालू दे चुके राहुल को दूल्हा बनने का संकेत
वहीं पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक हुई थी। मीटिंग के बाद जब सभी दलों के शीर्ष नेता साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, उसी दौरान माहौल को हल्का-फुल्का करने के लिए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू यादव ने कांग्रेस नेता और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को शादी करने की सलाह दे दी। लालू यादव ने इस दौरान कहा था, ‘राहुल जी आप शादी कर लीजिए, हम लोग बारात जाना चाहते हैं, आपकी मम्मी भी यही चाहती है।’ लालू यादव की इस बात पर राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं की हंसी छूट गई।
कांग्रेस पार्टी के महासचिव तारिक अनवर ने लालू यादव के बयान का राजनीतिक संदेश बताते हुए कहा था कि लालू का कहना था कि आप दूल्हा बनिए और हम बाराती बनें यानी उनको दूल्हा (पीएम उम्मीदवार) मानने के लिए तैयार हैं। बाराती बनने के लिए भी तैयार हैं।