Phase 4 Polling, Lok Sabha Election 2024: सोमवार को लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए। टर्न आउट एप पर रात 10:30 बजे दिए गए आंकड़ों के अनुसार, चौथे चरण में कुल 64.20% मतदान हुआ। चौथे चरण में सबसे ज्यादा मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ। पश्चिम बंगाल में 76.75 परसेंट लोगों ने वोट डाले। इसके बाद मध्य प्रदेश में 70.29% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बात अगर अन्य राज्यों की करें तो आंध्र प्रदेश में 68.32%, बिहार में 57.06%, जम्मू कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट पर 37.93%, झारखंड में 64.59%, मध्य प्रदेश में 70.80%, महाराष्ट्र में 58.01%, उड़ीसा में 65.03%, तेलंगाना में 62.37% और यूपी में 58.05% वोट डाले गए।

Live Updates
17:50 (IST) 13 May 2024
Lok Sabha Elections LIVE: बिहार में शाम 5:00 बजे तक 54.14% वोटिंग

टर्न आउट अप के अनुसार बिहार के बेगूसराय में शाम 5:00 बजे तक 54.08% दरभंगा में 54.8% मुंगेर में 51.44% समस्तीपुर में 56.36% और उजियारपुर में 54.93% वोट डाले जा चुके हैं

17:42 (IST) 13 May 2024
Lok Sabha Elections LIVE: यूपी में पांच बजे तक 56.35% वोटिंग

टर्न आउट एप के अनुसार, यूपी में शाम पांच बजे तक 56.35% वोटिंग हो चुकी है। यूपी के अकबरपुर में 55.22% वोटिंग हुई है।

16:21 (IST) 13 May 2024
Lok Sabha Elections LIVE: बिहार में तीन बजे तक 45.23 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत बिहार में लोकसभा की पांच सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच दोपहर तीन बजे तक 45.23 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राज्य की दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर लोकसभा सीट पर मतदान जारी है। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराह्न तीन बजे तक दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर संसदीय क्षेत्र में क्रमशः 47.61, 46.00, 47.24, 42.57 और 43.55 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

16:19 (IST) 13 May 2024
Lok Sabha Elections LIVE: उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीट के लिए तीन बजे तक 48.41 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 13 सीट के लिए दोपहर तीन बजे तक 48.41 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग के अनुसार, दोपहर तीन बजे तक अकबरपुर में 46.36 प्रतिशत, बहराईच में 49.10 प्रतिशत, धौरहरा में 54.05 प्रतिशत, इटावा में 46.19 प्रतिशत, फर्रुखाबाद में 49.17 प्रतिशत, हरदोई में 47.99 प्रतिशत, कन्‍नौज में 51.73 प्रतिशत, कानपुर में 41.44 प्रतिशत, खीरी में 53.87 प्रतिशत, मिश्रिख में 47.01 प्रतिशत, शाहजहांपुर में 44.21 प्रतिशत, सीतापुर में 52.87 प्रतिशत और उन्‍नाव में 46.56 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले हैं।

16:14 (IST) 13 May 2024
Lok Sabha Elections LIVE: जानिए एमपी की किस सीट पर कितना हुआ मतदान?

 मध्य प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर सोमवार को तीन बजे तक औसतन 59.63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राज्य में आम चुनाव के चौथे और आखिरी चरण का मतदान चल रहा है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जिन आठ लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें से देवास में 63.08 प्रतिशत, धार में 60.18 प्रतिशत, इंदौर में 48.04 प्रतिशत, खंडवा में 59.87 प्रतिशत, खरगोन में 63.84 प्रतिशत, मंदसौर में 61.58 प्रतिशत, रतलाम में 62.78 प्रतिशत और उज्जैन में 60.83 प्रतिशत मतदान हुआ।

16:02 (IST) 13 May 2024
Lok Sabha Elections LIVE: इंदौर में सुबह जल्दी वोट डालने वाले 3,000 लोगों ने उठाया मुफ्त पोहा-जलेबी का लुत्फ

इंदौर लोकसभा क्षेत्र में सोमवार को सुबह जल्दी जागकर मतदान करने वाले करीब 3,000 लोगों को एक मशहूर चाट-चौपाटी में पोहा-जलेबी का मुफ्त नाश्ता परोसा गया। इस चाट-चौपाटी के दुकानदारों ने मतदान को बढ़ावा देने के लिए यह “लजीज” पहल की। 

15:59 (IST) 13 May 2024
Lok Sabha Elections LIVE: झारखंड में 56.42% वोटिंग

झारखंड में तीन बजे तक 56.42% वोट डाले गए हैं। इसके अलावा एमपी में 59.63%, महाराष्ट्र में 42.35%, उड़ीसा में 52.91%, तेलंगाना में 52.34%, यूपी में 48.4 1% और पश्चिम बंगाल में 66.05% लोग वोट डाल चुके हैं।

15:57 (IST) 13 May 2024
Lok Sabha Elections LIVE: श्रीनगर में सिर्फ 29.93% लोगों ने डाला वोट

चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आंध्र प्रदेश में 55.49%, बिहार में 45.23% और जम्मू -कश्मीर के श्रीनगर में सबसे कम 29.93% वोटिंग हुई है।

15:53 (IST) 13 May 2024
Lok Sabha Elections LIVE: तीन बजे तक 52.60% वोटिंग

चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दोपहर 3:00 बजे तक 52.60% वोटिंग हो चुकी है

15:33 (IST) 13 May 2024
Lok Sabha Elections LIVE: इस बार जीते मोदी तो भविष्य में नहीं होगा चुनाव- खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी के लिए फिर से सत्ता में आना असंभव है। उन्होंने कहा कि अगर इस बार प्रधानमंत्री मोदी की जीत हुई तो भविष्य में कोई चुनाव नहीं होगा। खड़गे इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि आपने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कराया, आप अडाणी और अंबानी को गिरफ्तार क्यों नहीं करवा रहे।

15:28 (IST) 13 May 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने डाला वोट

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी ने आज तेलंगाना के खम्मम में अपना वोट डाला।

15:16 (IST) 13 May 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: अखिलेश यादव ने लोगों से वोट डालने की अपील की

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: समाजवादी पार्टी के प्रमुख और कन्नौज लोकसभा सीट से उम्मीदवार अखिलेश यादव ने कहा कि लोगों को बड़ी संख्या में मतदान करना चाहिए और देश को बेईमान लोगों से बचाना चाहिए।

15:15 (IST) 13 May 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी उम्मीदवारी पर क्या कहा

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: टीएमसी सांसद और आसनसोल से पार्टी के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मेरे पास 3 घर हैं, पटना, मुंबई और आसनसोल। लोगों ने देखा है कि मैं हमेशा हर स्थिति में यहां रहा हूं और यही कारण है कि मैं यहां आराम से बैठा हूं। यहां लोग मुझसे प्यार करते हैं।

15:09 (IST) 13 May 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: देश विकसित भारत बनने की ओर आगे बढ़ रहा- भूपेंद्र चौधरी

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी आज शाम को वाराणसी में रोड शो करेंगे और कल अपना नामांकन दाखिल करेंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले दस में बहुत सारे विकास कार्य हुए हैं।देश ‘विकसित भारत’ बनने की ओर आगे बढ़ रहा है।

15:05 (IST) 13 May 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: दिलीप घोष की गाड़ी पर पथराव

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार दिलीप घोष की गाड़ी पर टीएमसी समर्थकों ने कथित तौर पर पथराव किया।

15:04 (IST) 13 May 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: 90 फीसदी बूथों पर गड़बड़ी हुई- माधवी लता

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने कहा कि 90 फीसदी बूथों पर गड़बड़ी हुई है। पुलिस महिला कांस्टेबलों को मतदाता पहचान पत्र के साथ चेहरे की जांच करने का निर्देश नहीं देना चाहती है। जब मैंने पुलिस अधिकारी से पूछा, तो उन्होंने कहा कि उनकी जिम्मेदारी नहीं हैं।

15:00 (IST) 13 May 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: लोग बढ़चढ़कर मतदान कर रहे हैं- युसुफ पठान

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: बहरामपुर लोकसभा क्षेत्र से टीएमसी उम्मीदवार यूसुफ पठान ने कहा कि मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि युवा और महिलाएं बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं। सकारात्मक माहौल है। मुझे पूरा विश्वास है कि मैं भारी अंतर से जीतूंगा। अगर मुझे लोगों के लिए बलिदान देना होगा तो मैं तैयार हूं। मैं यहां लोगों के लिए काम करने आया हूं। लोगों ने मेरा बहुत समर्थन किया है, वे यहां बदलाव चाहते हैं।

14:51 (IST) 13 May 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने दो तरह के जवान बनाए हैं। एक गरीब, दलित, अल्पसंख्यकों का बेटा है और दूसरा अमीर का बेटा है। परिवार उन्होंने गरीब के बेटे को नया नाम दिया है, अग्निवीर, जिसे पेंशन, कैंटीन जैसी कोई सुविधा नहीं मिलेगी।

14:49 (IST) 13 May 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: टीडीपी विधायक और फिल्म स्टार बालकृष्ण ने डाला वोट

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: हिंदूपुर टीडीपी विधायक उम्मीदवार और फिल्म स्टार बालकृष्ण ने अपनी पत्नी वसुंधरा के साथ हिंदूपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

14:41 (IST) 13 May 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: शाह का उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी पर निशाना

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: महाराष्ट्र के धुले में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं उद्धव ठाकरे से पूछना चाहता हूं कि अगर उनमें थोड़ी भी नैतिकता बची है, तो बाहर आएं और महाराष्ट्र के लोगों को बताएं कि क्या अनुच्छेद 370 हटाया जाना चाहिए या नहीं। क्या राहुल बाबा देश की रक्षा कर सकते हैं? क्या वे देश को समृद्ध बना सकते हैं?

14:40 (IST) 13 May 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: पीएम मोदी ने मुझे और मेरी मां को भावुक कर दिया- चिराग पासवान

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: पीएम मोदी की रैली पर एलजेपी (रामविलास) प्रमुख और हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार चिराग पासवान ने कहा कि पीएम के शब्दों ने मुझे और मेरी मां को भावुक कर दिया है। उन्होंने मंच से जो बातें कही हैं, वही बातें मेरे पिता भी कहा करते थे। ये सब बातें मेरे बारे में हैं और ये मेरे लिए मायने रखती हैं। पीएम ने बिहार के युवाओं पर जो भरोसा दिखाया है, वो इस चुनाव में उनकी सबसे बड़ी ताकत होंगे।

14:38 (IST) 13 May 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: मतदान शांति से हो रहा है- अल्ताफ बुखारी

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने कहा कि भगवान की कृपा से मतदान बिना किसी दबाव के हो रहा है। मुझे लगता है कि यह लोकतंत्र की पहली जीत है। हम भी वोट देने के लिए निकले हैं, कोई दबाव नहीं है। कोई भी हो, मैं सभी से वोट डालने की अपील करता हूं। वह यह भी कहते हैं कि क्या आपने 1987 जैसा कोई माहौल देखा? उन लोगों को पकड़ें जिन्होंने एफआईआर दर्ज कराई थी। एनसी-पीडीपी ने झूठी एफआईआर दर्ज कीं। उन्होंने कहा कि एफआईआर वापस ले ली जाएगी लेकिन ऐसा कभी नहीं किया गया।

14:27 (IST) 13 May 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: दलितों और पिछड़ो का आरक्षण लूटने नहीं देंगे- पीएम मोदी

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: पीएम मोदी ने कहा कि मोदी दलितों और पिछड़ों का आरक्षण लूटने नहीं देंगे। राजद और कांग्रेस दोनों पार्टियां तुष्टीकरण की गुलाम हैं। कांग्रेस पार्टी कह रही है कि हम आपकी संपत्ति का एक्स-रे करेंगे। वे इसे छीन लेंगे और अपना वोट बैंक मजबूत करने के लिए इसे बांट देंगे। कांग्रेस नेता कहते हैं कि संपत्तियों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है।

https://twitter.com/ANI/status/1789941250453385584

14:21 (IST) 13 May 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: 2019 से भी बढ़िया नतीजे मिलेंगे- किरेन रिजिजू

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि अब तक हुई वोटिंग में मोदी लहर दिख रही है। एनडीए को 2019 चुनाव से भी बेहतर नतीजे मिलेंगे। पूरे देश में लहर है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बारे में उन्होंने कहा, केजरीवाल को क्लीन चिट नहीं मिली है, इसे बड़ा मुद्दा बनाने की जरूरत नहीं है। वह मीडिया में बकवास करके अपना अपराध नहीं छुपा सकते। केजरीवाल ही वो शख्स हैं जो वास्तव में तानाशाही तरीके से सरकार चला रहे हैं, दिल्ली की जनता भी उनसे तंग आ चुकी है।

14:13 (IST) 13 May 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: बीजेपी ने बंगाल को काफी हद तक बदनाम किया

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: बीजेपी नेता दिलीप घोष के बयान पर बर्धमान दुर्गापुर से टीएमसी उम्मीदवार कीर्ति आजाद ने कहा कि हमारी जीत सुनिश्चित करने के लिए महिलाएं बढ़-चढ़कर वोट कर रही हैं। बात ये है कि बीजेपी के पास कार्यकर्ता नहीं हैं और वो वोट के लिए लोगों को गुमराह करते हैं। लेकिन लोग सब समझ चुके हैं। क्या आपको अब तक कदाचार की कोई शिकायत मिली है? भाजपा ने पश्चिम बंगाल को काफी हद तक बदनाम किया है।

14:12 (IST) 13 May 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: सारण में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन के नेता सपना देख रहे हैं कि केंद्र में उनकी सरकार बनेगी। इन लोगों ने तय किया है कि 5 साल में 5 प्रधान मंत्री होंगे। अब मुझे बताएं , अगर 5 साल में 5 प्रधानमंत्री होंगे तो क्या इससे देश को फायदा होगा।

13:59 (IST) 13 May 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: माधवी लता के खिलाफ केस दर्ज

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता के खिलाफ मलकपेट पुलिस स्टेशन में आईपीसी और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

13:56 (IST) 13 May 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: राष्ट्रवाद परिवारवाद पर भारी- डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि लखीसराय में हमारा उम्मीदवार 50,000 से अधिक वोटों के अंतर से जीत रहा है। इस बार ‘राष्ट्रवाद’; ‘परिवारवाद’ पर जीत हासिल करने जा रहा है। यह चुनाव भ्रष्टाचारियों और अपराधियों को संरक्षण दे रहे लोगों को हटाने का चुनाव है।

13:46 (IST) 13 May 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: 1 बजे तक कितना हुआ मतदान

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: चौथे चरण के चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान हुआ। आंध्र प्रदेश 40.26% बिहार 34.44% जम्मू और कश्मीर 23.57% झारखंड 43.80% मध्य प्रदेश 48.52% महाराष्ट्र 30.85% ओडिशा 39.30% तेलंगाना 40.38% उत्तर प्रदेश 39.68% पश्चिम बंगाल 51.87 फीसदी मतदान हुआ है।

13:39 (IST) 13 May 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: जनता मोदी सरकार से नाराज- प्रतिभा सिंह

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि हम सभी सीटों पर सुरक्षित हैं और हम निश्चित रूप से सभी सीटें जीतेंगे। लोग अब मोदी सरकार से नाराज हैं, वे पीएम मोदी को वोट नहीं देना चाहते हैं। हम निश्चित रूप से जीतेंगे।