Phase 4 Polling, Lok Sabha Election 2024: सोमवार को लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए। टर्न आउट एप पर रात 10:30 बजे दिए गए आंकड़ों के अनुसार, चौथे चरण में कुल 64.20% मतदान हुआ। चौथे चरण में सबसे ज्यादा मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ। पश्चिम बंगाल में 76.75 परसेंट लोगों ने वोट डाले। इसके बाद मध्य प्रदेश में 70.29% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बात अगर अन्य राज्यों की करें तो आंध्र प्रदेश में 68.32%, बिहार में 57.06%, जम्मू कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट पर 37.93%, झारखंड में 64.59%, मध्य प्रदेश में 70.80%, महाराष्ट्र में 58.01%, उड़ीसा में 65.03%, तेलंगाना में 62.37% और यूपी में 58.05% वोट डाले गए।
टर्न आउट अप के अनुसार बिहार के बेगूसराय में शाम 5:00 बजे तक 54.08% दरभंगा में 54.8% मुंगेर में 51.44% समस्तीपुर में 56.36% और उजियारपुर में 54.93% वोट डाले जा चुके हैं
टर्न आउट एप के अनुसार, यूपी में शाम पांच बजे तक 56.35% वोटिंग हो चुकी है। यूपी के अकबरपुर में 55.22% वोटिंग हुई है।
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत बिहार में लोकसभा की पांच सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच दोपहर तीन बजे तक 45.23 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राज्य की दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर लोकसभा सीट पर मतदान जारी है। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराह्न तीन बजे तक दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर संसदीय क्षेत्र में क्रमशः 47.61, 46.00, 47.24, 42.57 और 43.55 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 13 सीट के लिए दोपहर तीन बजे तक 48.41 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग के अनुसार, दोपहर तीन बजे तक अकबरपुर में 46.36 प्रतिशत, बहराईच में 49.10 प्रतिशत, धौरहरा में 54.05 प्रतिशत, इटावा में 46.19 प्रतिशत, फर्रुखाबाद में 49.17 प्रतिशत, हरदोई में 47.99 प्रतिशत, कन्नौज में 51.73 प्रतिशत, कानपुर में 41.44 प्रतिशत, खीरी में 53.87 प्रतिशत, मिश्रिख में 47.01 प्रतिशत, शाहजहांपुर में 44.21 प्रतिशत, सीतापुर में 52.87 प्रतिशत और उन्नाव में 46.56 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले हैं।
मध्य प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर सोमवार को तीन बजे तक औसतन 59.63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राज्य में आम चुनाव के चौथे और आखिरी चरण का मतदान चल रहा है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जिन आठ लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें से देवास में 63.08 प्रतिशत, धार में 60.18 प्रतिशत, इंदौर में 48.04 प्रतिशत, खंडवा में 59.87 प्रतिशत, खरगोन में 63.84 प्रतिशत, मंदसौर में 61.58 प्रतिशत, रतलाम में 62.78 प्रतिशत और उज्जैन में 60.83 प्रतिशत मतदान हुआ।
इंदौर लोकसभा क्षेत्र में सोमवार को सुबह जल्दी जागकर मतदान करने वाले करीब 3,000 लोगों को एक मशहूर चाट-चौपाटी में पोहा-जलेबी का मुफ्त नाश्ता परोसा गया। इस चाट-चौपाटी के दुकानदारों ने मतदान को बढ़ावा देने के लिए यह “लजीज” पहल की।
झारखंड में तीन बजे तक 56.42% वोट डाले गए हैं। इसके अलावा एमपी में 59.63%, महाराष्ट्र में 42.35%, उड़ीसा में 52.91%, तेलंगाना में 52.34%, यूपी में 48.4 1% और पश्चिम बंगाल में 66.05% लोग वोट डाल चुके हैं।
चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आंध्र प्रदेश में 55.49%, बिहार में 45.23% और जम्मू -कश्मीर के श्रीनगर में सबसे कम 29.93% वोटिंग हुई है।
चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दोपहर 3:00 बजे तक 52.60% वोटिंग हो चुकी है
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी के लिए फिर से सत्ता में आना असंभव है। उन्होंने कहा कि अगर इस बार प्रधानमंत्री मोदी की जीत हुई तो भविष्य में कोई चुनाव नहीं होगा। खड़गे इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि आपने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कराया, आप अडाणी और अंबानी को गिरफ्तार क्यों नहीं करवा रहे।
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी ने आज तेलंगाना के खम्मम में अपना वोट डाला।
#LokSabhaElections2024 | Former Union Minister & Congress Rajya Sabha MP Renuka Chowdhury cast her vote at Khammam in Telangana today pic.twitter.com/EIeTMgVQ21
— ANI (@ANI) May 13, 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: समाजवादी पार्टी के प्रमुख और कन्नौज लोकसभा सीट से उम्मीदवार अखिलेश यादव ने कहा कि लोगों को बड़ी संख्या में मतदान करना चाहिए और देश को बेईमान लोगों से बचाना चाहिए।
#WATCH | Uttar Pradesh: Samajwadi Party chief and candidate from Kannauj Lok Sabha seat Akhilesh Yadav says, "People should vote in large numbers and save the country from dishonest people." pic.twitter.com/T8eEOnbNVr
— ANI (@ANI) May 13, 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: टीएमसी सांसद और आसनसोल से पार्टी के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मेरे पास 3 घर हैं, पटना, मुंबई और आसनसोल। लोगों ने देखा है कि मैं हमेशा हर स्थिति में यहां रहा हूं और यही कारण है कि मैं यहां आराम से बैठा हूं। यहां लोग मुझसे प्यार करते हैं।
#WATCH | West Bengal: TMC MP and party's candidate from Asansol, Shatrughan Sinha says, "I have 3 homes, Patna, Mumbai and Asansol. People have seen that I have always been here in every situation and that's the reason I am sitting here in my comfort. People love me here…" pic.twitter.com/7RVSsGnXre
— ANI (@ANI) May 13, 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी आज शाम को वाराणसी में रोड शो करेंगे और कल अपना नामांकन दाखिल करेंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले दस में बहुत सारे विकास कार्य हुए हैं।देश ‘विकसित भारत’ बनने की ओर आगे बढ़ रहा है।
#WATCH | Varanasi: Uttar Pradesh BJP president Bhupendra Singh Chaudhary says, "PM Modi will be conducting a roadshow today in the evening in Varanasi and will file his nomination tomorrow. Under the leadership of PM Modi, a lot of development work has happened in the last ten… pic.twitter.com/pvuEMzIHAc
— ANI (@ANI) May 13, 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार दिलीप घोष की गाड़ी पर टीएमसी समर्थकों ने कथित तौर पर पथराव किया।
#WATCH | Paschim Bardhaman, West Bengal: TMC supporters allegedly pelted stones on the vehicle of BJP candidate from Bardhaman-Durgapur Lok Sabha seat, Dilip Ghosh. pic.twitter.com/tYfZ3j2QoF
— ANI (@ANI) May 13, 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने कहा कि 90 फीसदी बूथों पर गड़बड़ी हुई है। पुलिस महिला कांस्टेबलों को मतदाता पहचान पत्र के साथ चेहरे की जांच करने का निर्देश नहीं देना चाहती है। जब मैंने पुलिस अधिकारी से पूछा, तो उन्होंने कहा कि उनकी जिम्मेदारी नहीं हैं।
#WATCH | Telangana: BJP candidate from Hyderabad Lok Sabha constituency, Madhavi Latha says, "90% of booths are compromised. Police do not want to instruct female constables to check the face with the voter ID. When I asked the police officer, he said it's not his… pic.twitter.com/zHaKmccCol
— ANI (@ANI) May 13, 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: बहरामपुर लोकसभा क्षेत्र से टीएमसी उम्मीदवार यूसुफ पठान ने कहा कि मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि युवा और महिलाएं बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं। सकारात्मक माहौल है। मुझे पूरा विश्वास है कि मैं भारी अंतर से जीतूंगा। अगर मुझे लोगों के लिए बलिदान देना होगा तो मैं तैयार हूं। मैं यहां लोगों के लिए काम करने आया हूं। लोगों ने मेरा बहुत समर्थन किया है, वे यहां बदलाव चाहते हैं।
#WATCH | Murshidabad: TMC candidate from Baharampur Lok Sabha constituency, Yusuf Pathan says, "I am happy to see that youth & women are voting in large numbers. There is a positive environment. I have full faith that I will win with a huge margin. If I have to sacrifice for the… pic.twitter.com/E29t88PPcS
— ANI (@ANI) May 13, 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने दो तरह के जवान बनाए हैं। एक गरीब, दलित, अल्पसंख्यकों का बेटा है और दूसरा अमीर का बेटा है। परिवार उन्होंने गरीब के बेटे को नया नाम दिया है, अग्निवीर, जिसे पेंशन, कैंटीन जैसी कोई सुविधा नहीं मिलेगी।
#WATCH | Addressing a public meeting in Uttar Pradesh's Raebareli, Congress leader and party's candidate from the constituency Rahul Gandhi says, "PM Narendra Modi has made two types of Jawans. One is the son of a poor, Dalit, minorities and the other is from a rich family. He… pic.twitter.com/S9nFQYXvLr
— ANI (@ANI) May 13, 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: हिंदूपुर टीडीपी विधायक उम्मीदवार और फिल्म स्टार बालकृष्ण ने अपनी पत्नी वसुंधरा के साथ हिंदूपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
#WATCH | Andhra Pradesh: Hindupur TDP MLA candidate and film star Balakrishna, along with his wife Vasundhara cast their votes at a polling station in Hindupur.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/yQmeVlXvVB
— ANI (@ANI) May 13, 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: महाराष्ट्र के धुले में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं उद्धव ठाकरे से पूछना चाहता हूं कि अगर उनमें थोड़ी भी नैतिकता बची है, तो बाहर आएं और महाराष्ट्र के लोगों को बताएं कि क्या अनुच्छेद 370 हटाया जाना चाहिए या नहीं। क्या राहुल बाबा देश की रक्षा कर सकते हैं? क्या वे देश को समृद्ध बना सकते हैं?
#WATCH | Addressing a public rally in Maharashtra's Dhule, Union Home Minister Amit Shah says, "…I want to ask Uddhav Thackeray, if he has a bit of morality left in him, to come out and tell the people of Maharashtra whether Article 370 should have been removed or not… Can… pic.twitter.com/6l27pkWCN7
— ANI (@ANI) May 13, 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: पीएम मोदी की रैली पर एलजेपी (रामविलास) प्रमुख और हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार चिराग पासवान ने कहा कि पीएम के शब्दों ने मुझे और मेरी मां को भावुक कर दिया है। उन्होंने मंच से जो बातें कही हैं, वही बातें मेरे पिता भी कहा करते थे। ये सब बातें मेरे बारे में हैं और ये मेरे लिए मायने रखती हैं। पीएम ने बिहार के युवाओं पर जो भरोसा दिखाया है, वो इस चुनाव में उनकी सबसे बड़ी ताकत होंगे।
#WATCH | On PM Modi's rally, LJP (Ram Vilas) chief and party candidate from Hajipur Lok Sabha constituency Chirag Paswan says, "The PM words have made me and my mother emotional. The things that he has said from the stage, my father used to say all these things about me, and it… pic.twitter.com/wcz7HcLScw
— ANI (@ANI) May 13, 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने कहा कि भगवान की कृपा से मतदान बिना किसी दबाव के हो रहा है। मुझे लगता है कि यह लोकतंत्र की पहली जीत है। हम भी वोट देने के लिए निकले हैं, कोई दबाव नहीं है। कोई भी हो, मैं सभी से वोट डालने की अपील करता हूं। वह यह भी कहते हैं कि क्या आपने 1987 जैसा कोई माहौल देखा? उन लोगों को पकड़ें जिन्होंने एफआईआर दर्ज कराई थी। एनसी-पीडीपी ने झूठी एफआईआर दर्ज कीं। उन्होंने कहा कि एफआईआर वापस ले ली जाएगी लेकिन ऐसा कभी नहीं किया गया।
#WATCH | Srinagar, J&K: Apni Party president, Altaf Bukhari says, "By the grace of God, voting is happening without any coercion. I think this is the first victory of democracy…We too stepped out to vote, there is no pressure on anyone. I appeal to everyone to cast the vote."… pic.twitter.com/ygH9Mab06N
— ANI (@ANI) May 13, 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: पीएम मोदी ने कहा कि मोदी दलितों और पिछड़ों का आरक्षण लूटने नहीं देंगे। राजद और कांग्रेस दोनों पार्टियां तुष्टीकरण की गुलाम हैं। कांग्रेस पार्टी कह रही है कि हम आपकी संपत्ति का एक्स-रे करेंगे। वे इसे छीन लेंगे और अपना वोट बैंक मजबूत करने के लिए इसे बांट देंगे। कांग्रेस नेता कहते हैं कि संपत्तियों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है।
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि अब तक हुई वोटिंग में मोदी लहर दिख रही है। एनडीए को 2019 चुनाव से भी बेहतर नतीजे मिलेंगे। पूरे देश में लहर है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बारे में उन्होंने कहा, केजरीवाल को क्लीन चिट नहीं मिली है, इसे बड़ा मुद्दा बनाने की जरूरत नहीं है। वह मीडिया में बकवास करके अपना अपराध नहीं छुपा सकते। केजरीवाल ही वो शख्स हैं जो वास्तव में तानाशाही तरीके से सरकार चला रहे हैं, दिल्ली की जनता भी उनसे तंग आ चुकी है।
#WATCH | Leh, Ladakh: Union Minister Kiren Rijiju said, "Modi wave is being seen in the voting that has taken place till now. NDA will get better results than the 2019 elections. There is a wave across the country…"
— ANI (@ANI) May 13, 2024
On the statement of Delhi CM Arvind Kejriwal, he said,… pic.twitter.com/WOMbtl6KqS
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: बीजेपी नेता दिलीप घोष के बयान पर बर्धमान दुर्गापुर से टीएमसी उम्मीदवार कीर्ति आजाद ने कहा कि हमारी जीत सुनिश्चित करने के लिए महिलाएं बढ़-चढ़कर वोट कर रही हैं। बात ये है कि बीजेपी के पास कार्यकर्ता नहीं हैं और वो वोट के लिए लोगों को गुमराह करते हैं। लेकिन लोग सब समझ चुके हैं। क्या आपको अब तक कदाचार की कोई शिकायत मिली है? भाजपा ने पश्चिम बंगाल को काफी हद तक बदनाम किया है।
#WATCH | On BJP leader Dilip Ghosh's statement, TMC Candidate Bardhaman Durgapur, Kirti Azad says, "Women are actively voting to ensure our victory… The thing is, BJP does not have workers and they mislead people for votes. But people have understood everything in these 10… pic.twitter.com/JwZvl8OwzJ
— ANI (@ANI) May 13, 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: सारण में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन के नेता सपना देख रहे हैं कि केंद्र में उनकी सरकार बनेगी। इन लोगों ने तय किया है कि 5 साल में 5 प्रधान मंत्री होंगे। अब मुझे बताएं , अगर 5 साल में 5 प्रधानमंत्री होंगे तो क्या इससे देश को फायदा होगा।
#WATCH | Bihar: Addressing a public rally in Saran, PM Narendra Modi says, "The leaders of INDI alliance are dreaming that their government will be formed at the Centre. These people have decided that there will be 5 Prime Ministers in 5 years. Now tell me, if there are 5 Prime… pic.twitter.com/HauHjCqNt2
— ANI (@ANI) May 13, 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता के खिलाफ मलकपेट पुलिस स्टेशन में आईपीसी और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Telangana: Case registered in Malakpet Police Station against BJP candidate from Hyderabad Lok Sabha constituency, Madhavi Latha u/s of the IPC and the Representation of the People Act.#LokSabhaElections2024 https://t.co/5mxmhiBWL7 pic.twitter.com/y9jjHwvmoY
— ANI (@ANI) May 13, 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि लखीसराय में हमारा उम्मीदवार 50,000 से अधिक वोटों के अंतर से जीत रहा है। इस बार ‘राष्ट्रवाद’; ‘परिवारवाद’ पर जीत हासिल करने जा रहा है। यह चुनाव भ्रष्टाचारियों और अपराधियों को संरक्षण दे रहे लोगों को हटाने का चुनाव है।
#WATCH | Bihar Deputy CM Vijay Kumar Sinha says "I want to say that in Lakhisarai, our candidate wins with a margin of over 50,000 votes. This time 'Rashtravaad'; is going to win over 'Pariwarvaad'. This election is the election to remove the people giving protection to corrupts… pic.twitter.com/yjA8M9aXIA
— ANI (@ANI) May 13, 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: चौथे चरण के चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान हुआ। आंध्र प्रदेश 40.26% बिहार 34.44% जम्मू और कश्मीर 23.57% झारखंड 43.80% मध्य प्रदेश 48.52% महाराष्ट्र 30.85% ओडिशा 39.30% तेलंगाना 40.38% उत्तर प्रदेश 39.68% पश्चिम बंगाल 51.87 फीसदी मतदान हुआ है।
#LokSabhaElections2024 | 40.32% voter turnout recorded till 1 pm, in the fourth phase of elections.
— ANI (@ANI) May 13, 2024
Andhra Pradesh 40.26%
Bihar 34.44%
Jammu And Kashmir 23.57%
Jharkhand 43.80%
Madhya Pradesh 48.52%
Maharashtra 30.85%
Odisha 39.30%
Telangana 40.38%
Uttar Pradesh 39.68%… pic.twitter.com/fwXSH2iHzT
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि हम सभी सीटों पर सुरक्षित हैं और हम निश्चित रूप से सभी सीटें जीतेंगे। लोग अब मोदी सरकार से नाराज हैं, वे पीएम मोदी को वोट नहीं देना चाहते हैं। हम निश्चित रूप से जीतेंगे।
#WATCH | Shimla: Himachal Pradesh Congress president Pratibha Singh says, "We are safe on all seats and we will surely win all seats… People are now angry with the Modi government, they don't want to vote for PM Modi. We will surely succeed in our mission…" pic.twitter.com/HthCCuhBf3
— ANI (@ANI) May 13, 2024