Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज कांग्रेस ने अपने 7 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। इसमें 5 बिहार और 2 प्रत्याशी पंजाब की लोकसभा सीटों के हैं। बिहार में कांग्रेस इंडिया महागठबंधन का हिस्सा है। वहीं पंजाब में पार्टी अकेले चुनाव लड़ने वाली है।
बिहार की सीटों पर कांग्रेस द्वारा घोषित उम्मीदवारों की बात करें तो पश्चिमी चंपारण से मदन मोहन तिवारी, मुजफ्फरपुर से अजय निषाद, महाराजगंज से आकाश प्रसाद सिंह, समस्तीपुर से सन्नी हजारी, सासाराम से मनोज कुमार को प्रत्याशी घोषित किया है।
इसके अलावा पंजाब के प्रत्याशियों की बात करें तो यहां की फरीदकोट सीट से कांग्रेस ने फरीदकोट से अमरजीत कौर सहोके को टिकट दिया है। वहीं पार्टी होशियारपुर सीट से यामिनी गोमर पर विश्वास जताया है।
दो दिन पहले भी पार्टी ने घोषित किए थे उम्मीदवार
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर रही है। इससे पहले शनिवार को ओडिशा की दो लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। पार्टी ने क्योंझर लोकसभा सीट पर मोहन हेम्ब्रम की जगह बिनोद बिहारी नायक को उम्मीदवार बनाया था।
बता दें कि इससे पहले पार्टी ने बिहार की तीन सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए थे। भागलपुर से अजीत शर्मा कटिहार से तारिक अनवर, किशनगंज से मोहम्मद जावेद और भागलपुर सीट से अजीत शर्मा से प्रत्याशी बनाया है।
गौरतलब है कि अजय निषाद बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में 2014 और 2019 में मुजफ्फरपुर से लोकसभा का चुनाव जीता था लेकिन उन्हें इस बार टिकट नहीं दिया था। ऐसे में अजय निषाद बागी हो गए थे और हाल ही में उन्होंने कांग्रेस जॉइन की थी।