देश की राजधानी दिल्ली में 4 मई को शराब की दुकानें खुलते ही भयानक नजारा सामने आया। दुकान खुलने से पहले ही  शराब की दुकानों के बाहर लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। सुबह 10 बजे दुकान खुलनी थी, पर मदिरा के दीवाने सात बजे से ही कतार में खड़े हो गए। न मास्क लगाने का ध्यान रहा और न ही शारीरिक दूरी का ख्याल।  शराब के दीवानों की इन हरकतों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाने लगीं। लोग अपने-अपने हिसाब से इन्हें कोसने लगे, पर दुकानों के बाहर भीड़ वैसी ही बनी रही।

पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने दिल्लीवासियों की इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए ट्वीट किया- आज दिल्ली के लिए जान से ज़्यादा जाम ज़रूरी हो गया है!! शर्मनाक नज़ारे! उनके इस ट्वीट पर भी लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ आयीं। @MishraAnuragji ने लिखा- दुःखद तस्वीर! भारत की पहली समस्या मूर्ख ही हैं, ग़रीबी पर तो दोबारा रिसर्च करना होगा। @altaf4u89 ने पूछा- शराब की दुकानों के सामने बिना डिस्टेंसिंग 2 किमी लंबी लाइनें। इसे कौनसी जमात कहेंगे।

@imhimanshu7749 ने राय दी- यदि 121 करोड़ जनसंख्या वाले हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था मदिरा पर निर्भर है तो यह दयनीय और निंदनीय है। राज्यों के राजस्व में शराब बिक्री का क्या रोल है, इसका अंदाज पंजाब के सीएम के बयान से लगाया जा सकता है। सीएम अमरिंदर सिंह ने एक चैनल से इंटरव्यू में कहा था- हमारा पैसा आता ही कहाँ से है- एक जीसटी से और दूसरा एक्साइज़ ड्यूटी से और एक्साइज़ में शराब को छोड़ कर है ही क्या? थोड़ा सा पेट्रोल-डीजल, बस।


बता दें गृह मंत्रालय ने सोमवार से लॉकडाउन की अवधि दो और सप्ताह के लिए बढ़ा दी थी और ग्रीन तथा ओरेंज जोन में शराब और तंबाकू की दुकानें खोलने की अनुमति दी थी।

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को खुली शराब की दुकानों में से कई को भीड़ के अनियंत्रित होने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम का पालन न करने की वजह से बंद करना पड़ा। कई जगह भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्के बल का इस्तेमाल भी करना पड़ा।

कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?