UP Lok Sabha Chunav/Election Result 2024: लोकसभा चुनाव परिणाम में समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा दल बनकर उभरी है। समाजवादी पार्टी को यूपी में 37 सीटें मिली हैं जबकि बीजेपी को महज 33 सीटों से संतोष करना पड़ा है। इन दो दलों के अलावा कांग्रेस पार्टी को छह, रालोद को दो, अपना दल एस और आजाद समाज पार्टी को एक-एक सीट नसीब हुई है।

UP Lok Sabha Election Results Seat Wise: Check Constituency Wise Here

यूपी ने बीजेपी को किया पूर्ण बहुमत से दूर

उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बड़ा नुकसान हुआ है। पिछले दो लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी को बंपर सीटें मिली थीं। इस बार यूपी में बीजेपी के कई केंद्रीय मंत्री चुनाव हार गए, इनमें अमेठी से स्मृति ईरानी और खीरी से अजय मिश्रा टेनी शामिल हैं।

Lok Sabha Election Results 2024: Check Seat Wise Here

यूपी में मिली सफलता पर क्या बोले अखिलेश यादव?

उत्तर प्रदेश में सपा को मिली सफलता के बाद अखिलेश यादव ने X पर पोस्ट कर कहा, “उत्तर प्रदेश के प्रिय समझदार मतदाताओ। प्रदेश में ‘इंडिया’ गठबंधन की जन-प्रिय जीत उस दलित-बहुजन भरोसे की भी जीत है जिसने अपने पिछड़े, अल्पसंख्यक, आदिवासी, आधी आबादी और अगड़ों में पिछड़े सभी उपेक्षित, शोषित, उत्पीड़ित समाज के साथ मिलकर उस संविधान को बचाने के लिए कंधे-से-कंधा मिलाकर संघर्ष किया है जो समता-समानता, सम्मान-स्वाभिमान, गरिमामय जीवन व आरक्षण का अधिकार देता है।” 

Live Updates

UP Lok Sabha Chunav/Election Result 2024: उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बड़ा नुकसान हुआ है। जानिए लोकसभा चुनाव परिणाम Highlights

14:23 (IST) 3 Jun 2024
UP Lok Sabha Chunav Election Result LIVE: बीजेपी अध्यक्ष नड्डे के घर से निकले अमित शाह

Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव परिणाम से एक दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है।

14:07 (IST) 3 Jun 2024
UP Lok Sabha Chunav Election Result LIVE: एग्जिट पोल्स पर क्या बोलीं सोनिया गांधी?

Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव परिणाम से एक दिन पहले सोनिया गांधी ने कहा कि हमें इंतजार करना होगा। थोड़ा इंतजार करिए। हमें उम्मीद है कि रिजल्ट पूरी तरह उलट होंगे। एग्जिट पोल्स जो दिखा रहे हैं, वो गलत होगा। नंबर हमारे पक्ष में होंगे।

14:03 (IST) 3 Jun 2024
UP Lok Sabha Chunav Election Result LIVE: ये हैं उत्तर प्रदेश की प्रमुख सीटें

Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव परिणाम के दौरान राज्य की जिन सीटों पर लोगों की सबसे ज्यादा नजर रहेगी, उनमें पीएम नरेंद्र मोदी की वाराणसी, राहुल गांधी की रायबरेली, स्मृति ईरानी की अमेठी, अखिलेश यादव की कन्नौज, यूपी के सीएम का गृह जिला गोरखपुर, डिंपल यादव की मैनपुरी, राजनाथ सिंह की लोकसभा सीट लखनऊ, नई दिल्ली से सटी नोएडा, आजमगढ़, सुलतनापुर, प्रयागराज, कानपुर, मथुरा और मेरठ लोकसभा सीटें शामिल हैं।

13:56 (IST) 3 Jun 2024
UP Lok Sabha Chunav Election Result LIVE: यूपी में एनडीए जीत सकती है 70 सीटें- इंडिया टीवी सीएनएक्स

Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: India TV-CNX एग्जिट पोल के अनुसार, यूपी में बीजेपी 62-68 लोकसभा सीटें जीत सकती है। उसके सहयोगी दल रालोद और अपना दल दोनों अपनी-अपनी दोनों सीटें जीत सकते हैं। बात बीजेपी के विरोधी खेमे की करें तो इस पोल के अनुसार, सपा के खाते में दस से सोलह सीटें आ सकती हैं जबकि कांग्रेस पार्टी एक से तीन सीटें जीत सकती है। इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में यूपी में बसपा का खाता खुलना मुश्किल है।

13:51 (IST) 3 Jun 2024
UP Lok Sabha Chunav Election Result LIVE: पहले होगी पोस्ट बैलेट की गिनती

Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: लोकसभा चुनावों की मतगणना से एक दिन पहले CEC राजीव कुमार ने कहा कि पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी। आधे घंटे के बाद ईवीएम से काउंटिंग शुरू होगी। इसके बारे में कोई डाउट नहीं है।

13:48 (IST) 3 Jun 2024
UP Lok Sabha Chunav Election Result LIVE: एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल 65 बार सही- प्रदीप कुमार

Axis My India EXIT Poll के एमडी प्रदीप कुमार ने कहा कि हम पिछले दस साल एग्जिट पोल कर रहे हैं। हमने यह काम दो लोकसभा चुनाव सहित 69 चुनावों में किया है। 65 बार हमारे अनुमान सही साबित हुए हैं। जहां तक बात क्रेडिबिलिटी की है, जो लोग सवाल उठा रहे हैं, उन्हें हमारे ट्रैक रिकॉर्ड को देखना चाहिए। उन्हें संतुष्टि होगी।

13:43 (IST) 3 Jun 2024
UP Lok Sabha Chunav Election Result LIVE: एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत पर क्या बोले अखिलेश?

Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: अखिलेश यादव ने कहा कि एग्जिट पोल कहता है कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा सीट बीजेपी जीत रही है। मैंने एक आंतरिक सर्वेक्षण करवाया है जिसमें भी हमारे लिए अच्छे आंकड़े दिख रहे हैं।

13:41 (IST) 3 Jun 2024
UP Lok Sabha Chunav Election Result LIVE: अखिलेश बोले- विपक्ष को डराना चाहती है बीजेपी

Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी विपक्ष को डराना चाहती है। उनकी शुरुआत से ही यही रणनीति रही है। वे ऐसा करते रहे हैं, लेकिन इस बार लोग तैयार हैं।

13:40 (IST) 3 Jun 2024
UP Lok Sabha Chunav Election Result LIVE: बीजेपी के लिए बूथ मैनेजमेंट का काम करती हैं कई एजेंसियां- अखिलेश

Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: अखिलेश यादव ने एग्जिट पोल्स पर सवाल उठाते हुए कहा कि एग्जिट पोल करने वाली कई एजेंसियां वही हैं जो बीजेपीी के लिए बूथ प्रबंधन का काम करती थीं। उन्होंने कहा, “चुनाव खत्म हो चुके हैं। एग्जिट पोल कई चीजें दिखा रहे हैं। बीजेपी कई चीजों के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने शांति और भाईचारे को बिगाड़ा। उन्होंने आरक्षण खत्म करने की साजिश रची। उन्होंने महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ाए। उन्होंने महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ावा दिया। गरीब और गरीब हो गए।”

13:37 (IST) 3 Jun 2024
UP Lok Sabha Chunav Election Result LIVE: अखिलेश का दावा- इंडिया गठबंधन जीतेगा

Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE:  अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि इंडिया गठबंधन की जीत होगी। उन्होंने कहा, “हम और आप (मीडिया) लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए लोगों के बीच थे। हम सभी ने देखा है कि उनकी रैलियों में लोग नहीं थे, उनके टेंट खाली थे…उनके पक्ष में कुछ भी नहीं था।”

13:35 (IST) 3 Jun 2024
UP Lok Sabha Chunav Election Result LIVE: अखिलेश ने एग्जिट पोल्स पर उठाए सवाल

Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने एग्जिट पोल की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एग्जिट पोल करने वाली एजेंसियां सिर्फ बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रही हैं।

UP Lok Sabha Chunav Election Result 2024 : लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर अनुमान लगाने वाले ज्यादातर एग्जिट पोल्स में उत्तर प्रदेश में गलत साबित हुए। यूपी में बीजेपी को बड़ा नुकसान हुआ।