अमेरिका में कोरोना वायरस के एक दिन में ही करीब 10,000 मामले सामने आए हैं जबकि 150 अमेरिकियों ने इस संक्रमण से अपनी जान गंवा दी है। वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 12 अप्रैल यानी ईस्टर तक देश की अर्थव्यवस्था के पटरी पर आने की उम्मीद जताई है। लाखों अमेरिकियों के लॉकडाउन होने, नेशनल गार्ड और सैन्य बलों की कई राज्यों में तैनाती के बावजूद न्यूयॉर्क में ही कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई और मंगलवार को कम से कम 5,000 नए मामले सामने आए। न्यूयॉर्क में अभी तक कोविड-19 के 25,000 से अधिक मामले सामने आए हैं और 210 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोविड-19 के मामलों की जानकारी देने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के अनुसार, अकेले मंगलवार को देशभर में संक्रमण के करीब 10,000 नए मामले सामने आए जिससे कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या करीब 54,000 पहुंच गई जबकि एक ही दिन में 150 लोगों की मौत से मृतकों की कुल संख्या करीब 700 पर हो गई। न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी के अलावा कैलिफोर्निया, मिशिगन, इलिनोइस और फ्लोरिडा भी कोरोना वायरस के केंद्र बन चुके हैं। हालांकि इस बीमारी की चपेट में सबसे पहले आए वांिशगटन राज्य में कोई नया मामला या मौत की खबर नहीं आई है।
पीएम मोदी के संबोधन से जुड़ी लाइव अपडेट
पीएम मोदी का संबोधन-
Coronavirus in India Latest LIVE Updates
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान किया और उन्होंने लोगों से घरों से ना निकलने की अपील की। उन्होंने कहा कि 21 दिन नहीं संभले तो 21 साल पीछे चले जाएंगे। उन्होंने कहा कि चीजों की सप्लाई के लिए सभी इंतेजाम किए गए हैं। केंद्र सरकार और राज्य सरकार और राज्य सरकार और सिविल सोसाइएटी के लोग गरीबों की मदद के लिए साथ आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जीवन बचाने के लिए जो जरूरी है वो करना ही पड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारत में कोरोनोवायरस से लड़ने के लिए स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 15,000 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की। उन्होंने कहा 'आज केंद्र ने परीक्षण सुविधाओं, व्यक्तिगत सुरक्षा, अलगाव बेड, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर और प्रशिक्षण चिकित्सा और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए 15,000 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है। स्वास्थ्य देखभाल हर राज्य सरकार की एकमात्र प्राथमिकता होनी चाहिए।पीएम मोदी के ऐलान के बाद गृह मंत्रालय ने गाइडलाइन्स जारी की है।
कोरोना वायरस महामारी से दुनियाभर की विमानन कंपनियों की यात्रियों से होने वाली आय में 2020 में 252 अरब डॉलर का नुकसान होने का अनुमान है। विमानन कंपनियों की अंतरराष्ट्रीय संस्था आईएटीए के निदेशक ने मंगलवार को यह बात कही। इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिशन (आईएटीए) के निदेशक एलेक्जेंडर डी जुनियाक ने कहा, ‘‘ कोरोना वायरस महामारी के व्यापक प्रसार को देखते हुए पांच मार्च को हमारा आकलन था कि इससे विमानन कंपनियों को 113 अरब डॉलर की आय का नुकसान होगा। लेकिन यह अनुमान मौजूदा गंभीर स्थिति पर आधारित नहीं था।’’ उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि ‘यदि यही स्थिति तीन महीने तक बनी रहती है तो हम वैश्विक मांग में 38 प्रतिशत की कमी देखेंगे और इससे एयरलाइन कंपनियों की यात्रियों से होने वाली आय में 252 अरब डॉलर का नुकसान होगा। सालाना आधार पर यह 44 प्रतिशत कम है।’ आईएटीए दुनियाभर की 290 एयरलाइन कंपनियों का प्रतिनिधित्व करती है। यह कंपनियां वैश्विक हवाई यातायात का 82 प्रतिशत संभालती हैं।
कोरोना वायरस महामारी से दुनियाभर की विमानन कंपनियों की यात्रियों से होने वाली आय में 2020 में 252 अरब डॉलर का नुकसान होने का अनुमान है। विमानन कंपनियों की अंतरराष्ट्रीय संस्था आईएटीए के निदेशक ने मंगलवार को यह बात कही। इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिशन (आईएटीए) के निदेशक एलेक्जेंडर डी जुनियाक ने कहा, ‘‘ कोरोना वायरस महामारी के व्यापक प्रसार को देखते हुए पांच मार्च को हमारा आकलन था कि इससे विमानन कंपनियों को 113 अरब डॉलर की आय का नुकसान होगा। लेकिन यह अनुमान मौजूदा गंभीर स्थिति पर आधारित नहीं था।’’ उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि ‘यदि यही स्थिति तीन महीने तक बनी रहती है तो हम वैश्विक मांग में 38 प्रतिशत की कमी देखेंगे और इससे एयरलाइन कंपनियों की यात्रियों से होने वाली आय में 252 अरब डॉलर का नुकसान होगा। सालाना आधार पर यह 44 प्रतिशत कम है।’ आईएटीए दुनियाभर की 290 एयरलाइन कंपनियों का प्रतिनिधित्व करती है। यह कंपनियां वैश्विक हवाई यातायात का 82 प्रतिशत संभालती हैं।
राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के अद्यतन और 2021 के जनगणना के पहले चरण का कार्य तय समय-सारिणी पर नहीं शुरू होगा क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए 21 दिन की बंद की घोषणा की है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पहले यह दोनों कार्य एक अप्रैल से 30 सितंबर के बीच में होने थे। गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए एनपीआर और जनगणना का कार्य अगले आदेश तक के लिए रोक दिया गया है।
चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने खुलासा किया है कि वुहान में कुछ अस्पतालों ने कोरोना वायरस के संक्रमण के शुरूआती स्तर पर स्थानीय लोगों के बीच दहशत फैलने से रोकने के लिए डॉक्टरों को मास्क पहनने से रोका था। मध्य चीन के हुबेई प्रांत में स्टेटिस्टिक्स ब्यूरो के उप निदेशक येकिंग पिछले लगातार 60 दिन से वुहान की कहानियां दर्ज कर रहे हैं। वुहान कोरोना वायरस के संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित था और 23 जनवरी से शहर बंद था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उरसुला वोन डेर लेयेन से कोरोना वायरस के प्रकोप से बने वैश्विक हालात पर चर्चा की। प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार लेयेन के साथ फोन पर हुई बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 के कारण यूरोपीय संघ में जिन लोगों की जान गयी, उनके प्रति संवेदना प्रकट की। बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने इस महामारी से लड़ने के लिए सभी देशों के बीच समन्वय और सहयोग की जरूरत पर जोर दिया। मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को और फैलने से रोकने के लिए भारत द्वारा उठाये जा रहे कदमों की भी बात की। लेयेन ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जल्द कदम उठाने से भारत में बीमारी को तेजी से फैलने से रोकने में मदद मिलेगी।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारत में कोरोनोवायरस से लड़ने के लिए स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 15,000 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की। उन्होंने कहा 'आज केंद्र ने परीक्षण सुविधाओं, व्यक्तिगत सुरक्षा, अलगाव बेड, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर और प्रशिक्षण चिकित्सा और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए 15,000 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है। स्वास्थ्य देखभाल हर राज्य सरकार की एकमात्र प्राथमिकता होनी चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से बनी स्थितियों के बीच केंद्र और देशभर की राज्य सरकारें तेजी से काम कर रही हैं। रोजमर्रा की ज़िंदगी में लोगों को असुविधा न हो, इसके लिए निरंतर कोशिश कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि राज्य सरकार सिर्फ स्वास्थ्य सुविधाओं पर ध्यान दें। पीएम मोदी ने कहा कि ये वक्त कदम-कदम संयम बरतने का है। ये धैर्य और अनुशासन का वक्त है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को एक बार फिर रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज रात 12 बजे से पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन लागू रहेगा। पीएम मोदी ने कहा कि देश आज एक महत्वपूर्ण निर्णय करने जा रहा है। आज रात 12 बजे से पूरे देश में, ध्यान से सुनिये, पूरे देश में आज रात 12 बजे से संपूर्ण देश लॉकडाउन होने जा रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के मुताबिक IOC के अध्यक्ष और जापान के पीएम ने एथलीटों के स्वास्थ्य और ओलंपिक खेलों में शामिल सभी लोगों के बचाव के लिए टोक्यो में XXXII ओलंपियाड खेलों को 2020 के बाद, 2021 की गर्मियों तक रिशेड्यूल करने का निष्कर्ष निकाला है।
पूरे विश्व की बात करें तो दुनिया भर में कोरोना के कुल 395,502 मामले अबतक सामने आएं हैं। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के चलते 17,233 लोग मारे जा चुके हैं जबिक कोरोना संक्रमण से रिकवर होने वालों की संख्या 103,732 है।
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 900 के पार चली गई। वहीं रेलवे ने 31 मार्च तक मुसाफिर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में बंद (लॉकडाउन) लागू करने में नागरिक प्रशासन की मदद के लिए फौज को तैनात किया गया है।पंजाब प्रांत में मंगलवार को कोरोना वायरस से पहली मौत हुई। इसके बाद मुल्क में इस संक्रमण की वजह से जान गंवाने वालों की तादाद बढ़कर सात हो गई।‘डॉन’ अखबार ने प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग के अफसर कासिर आसिफ के हवाले से खबर दी है कि मृतक की उम्र 57 साल थी जिसका लाहौर के मायो अस्पताल में इलाज चल रहा था। आसिफ ने बताया कि पंजाब में संक्रमण के 16 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। इसके बाद पूरे सूबे में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 265 हो गई है।मंगलवार तक दर्ज किए गए कुल 903 मामलों में, सबसे खराब स्थिति सिंध प्रांत की है, जहां 394 मामले सामने आए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने मंगलवार को कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की और सहयोग को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दोहरायी । प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, मोदी ने आज अफगानिस्तान के राष्ट्रपति के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने एक दूसरे को नवरोज की बधाई दी और कहा कि यह त्योहार दोनों देशों के बीच साझा विरासत और सांस्कृतिक संबंधों का प्रतीक है।बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने विशेष रूप से कोविड-19 महामारी को लेकर क्षेत्र में उत्पन्न हुए हालातों पर चर्चा की और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को फिर से दोहराया।सोमवार को कोविड-19 आपात कोष में योगदान देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी को धन्यवाद दिया था ।
ईरान कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है। इस मुल्क में कोरोना के चलते अबतक 1,934 लोगों को मौत हो गई है। मंगलवार को कोरोना वायरस से मौत के 122 मामले सामने आए थे।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मंगलवार को ऐलान किया कि मंगलवार शाम पांच बजे से 31 मार्च तक पूरे राज्य में लॉकडाउन लागू रहेगा। इस दौरान सिर्फ स्वास्थ्य सेवाएं, जरूरत के सामान की दुकानें ही खुलेंगी।
चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 78 नये मामले सामने आए हैं जिनमें से 74 मामले ऐसे हैं जो विदेशों से संक्रमण लेकर आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि कोविड-19 से सात और लोगों की मौत की बाद मृतकों की संख्या 3,277 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने मंगलवार को बताया कि चीनी मुख्यभूमि पर सोमवार तक कुल 81,171 लोग संक्रमित थे। इनमें बीमारी से मरने वाले 3,277 लोग, अभी भी इलाज करा रहे 4,735 मरीज और सेहत में सुधार होने के बाद अस्पताल से जाने दिए गए 73,159 मरीज शामिल हैं। आयोग ने बताया कि सोमवार को चीन मुख्यभूमि पर कोविड-19 के 78 नये मामले सामने आए जिनमें से 74 विदेशों से संक्रमण लेकर आए लोग हैं। ऐसे मामलों की संख्या अब 427 हो गई है।
नोबेल पुरस्कार से सम्मानित और फिनलैंड के पूर्व राष्ट्रपति मारत्ती अहतिसारी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। उनके कार्यालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 82 वर्षीय अहतिसारी को इंडोनेशिया, कोसोवो और नामीबिया सहित दुनिया भर में कई संघर्षों के समाधान के समधान की खातिर हुए शांति समझौतों में मध्यस्थता के लिए 2008 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। फिनलैंड के राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा कि संयुक्त राष्ट्र के पूर्व राजनयिक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सोमवार को पुष्टि हुई। वह 1994 से 2000 के बीच फिनलैंड के राष्ट्रपति थे।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस से पैदा हुई चुनौती से निपटने के लिए सभी राज्य सरकारों को कहा है कि वे अतिरिक्त चिकित्सा सुविधाओं जैसे अस्पतालों,क्लिनिकल लैब,आइसोलेशन वार्ड को तैयार करने और मौजूदा सुविधाओं का विस्तार करने और बेहतर बनाने के लिए राजकोषीय संसाधनों का इस्तेमाल करें।
कोरोना संकट के बीच मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाएं बाधित नहीं होंगी। सरकारी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारियों की ही ड्यूटी लगेगी। किसी की सैलरी नहीं काटी जाएगी। भरण-पोषण भत्ते का इंतजाम भी किया जाएगा। 35 लाख श्रमिकों को 1000 रुपए का भत्ता दिया जाएगा। सीएम ने आगे यह भी कहा कि हर किसी को मास्क लगाना जरूरी नहीं है। इससे दहशत फैलती है।
कोविड-19 को लेकर आज रात आठ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे। यह पीएम का कोरोना को लेकर दूसरा संबोधन होगा। वह इस इस दौरान देश से इस मुद्दे पर अहम बातें साझा कर सकते हैं।
पीएम मोदी ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा। आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा।
Election Commission of India (ECI) ने हाल ही में होने वाले राज्यसभा चुनाव कोरोना वायरस के मद्देनजर स्थगित कर दिए गए हैं। इससे पहले, दिल्ली में मंगलवार सुबह शाहीन बाग प्रदर्शनस्थल खाली तो हो गया, पर कुछ ही देर बाद आसपास के इलाके में स्थानीय फिर से एकजुट हो गए। ऐसा तब हुआ, जब पुलिस ने सुबह CAA विरोधी प्रदर्शन स्थल खाली कराने के दौरान कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया था।
इसी बीच, कोरोना को लेकर दिल्ली से अच्छी खबर है। सोमवार को राजधानी में कोरोना का कोई भी पॉजिटिव केस नहीं सामने आया। यह बात साझा करते हुए सीएम अरविंद पिछले ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, "24 घंटों में दिल्ली में कोई नया केस नहीं आया। 5 लोग इलाज करवाकर जा चुके हैं। अभी खुश नहीं होना। अभी सबसे बड़ी चुनौती है किसी भी अवस्था में स्थिति को बेक़ाबू नहीं होने देना। इसमें आप सबका सहयोग चाहिए।"
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि कोरोना वायरस के चलते देश में हुए लॉकडाउन को लेकर मदद के लिए हम आर्थिक पैकेज तैयार कर रहे हैं। मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोपहर दो बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को संबोधित करूंगी।
ऐक्टर रजनीकांत ने Film Employees Federation of South India Union के उन कर्मचारियों को 50 लाख रुपए दान करने का ऐलान किया है, जो कोरोना वायरस की मार के चलते बंदी का सामना कर रहे हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया है कि समूचे भारत में एक लाख 87 हजार से अधिक लोगों पर पैनी नजर रखी गई है।
महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 101 हो गई है, जिनमें तीन मामले पुणे और एक सतारा का है। यह जानकारी मंगलवार को वहां के स्वास्थ्य विभाग ने दी। सूबे में मंगलवार को एक 65 वर्षीय कोरोना मरीज की मौत हो गई। वह संयुक्त अरब अमीरात से लौटे थे और कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती थे।
पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के बीच मंगलवार को पुलिस को इसका उल्लंघन करने वालों पर कड़ा ऐक्शन लेना पड़ा।
कोरोना संकट के बीच बीजेपी सांसद रवि किशन ने मंगलवार को समाचार चैनल एबीपी न्यूज से कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए पूरे देश में कर्फ्यू लगाने की जरूरत है। जरूरत पड़े तो सेना की मदद ले ली जाए।
गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या अब बढ़कर 33 हो गई है। यह जानकारी सुबह सूबे की प्रिंसिपल सेक्रेट्री (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने दी।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर माइकल जे.रेयान ने कहा है कि भारत भी चीन की ही तरह घनी आबादी वाला देश है। बड़े स्तर पर कोविड-19 का भविष्य ऐसे ही देशों में दिखने वाले परिणाम के आधार पर पता लगेगा। ऐसे में जरूरी है कि भारत जन स्वास्थ्य स्तर पर तेजी से अग्रसर होकर काम करे।
बकौल WHO कार्यकारी निदेशक, "भारत ने स्मॉल पॉक्स और पोलियो जैसे दो साइलेंट किलर्स (बीमारियां) के मामले में दुनिया का नेतृत्व किया है। भारत और सभी देशों के पास कमाल की क्षमता है, जब ढेर सारे नागरिक समाज एक साथ आ जाते हैं।
इसी बीच, उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ऐलान कर दिया है कि वह कोरोना के मद्देनजर सूबे में लोगों को एक माह का वेतन मुहैया कराएंगे, जबकि उन्होंने विधायक निधि से भी एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। बता दें कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी राज्यों ने अपनी सीमाएं सील कर दी हैं। दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, पुडुचेरी और महाराष्ट्र सरकार ने अपने-अपने राज्यों में कर्फ़्यू की घोषणा कर दी है।
बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सभी घरेलू उड़ानें रद्द कर दी हैं। केन्द्रीय नागर विमानन मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि 25 मार्च से देश में किसी भी घरेलू यात्री विमान को परिचालन की अनुमति नहीं होगी। तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित करने के लिहाज से यह कदम उठाया गया है।
कोच्चि एयरपोर्ट पर ऐहतियाती निर्देशों का कथित तौर पर पालन न करने को लेकर एक घरेलू विमान यात्री को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी समाचार एजेंसी PTI के हवाले से पुलिस ने दी।
कोरोना वायरस के केस बढ़कर 492 हो गए हैं, जिनमें से 446 केस सक्रिय हैं। यह जानकारी मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में दी गई है।
कोरोना वायरस को पूरे देश में तेजी से फ़ेल रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए सभी राज्यों ने अपनी-अपनी सीमाएं सील कर दी हैं। देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 467 पहुंच गई है। वहीं इस खतरनाक वायरस से अबतक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में मंगलवार से ढील के साथ कर्फ्यू लागू करने की घोषणा हो गई है।
उल्लंघन करने वालों पर राजधानी में धारा 144 के तहत कार्रवाई होगी। जरूरी कामों के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से कर्फ्यू पास जारी किया जाएगा। ऐसे में जरूरी काम से जुड़े लोगों को कर्फ्यू पास बनवाना होगा। नोएडा के लिए कर्फ्यू पास पूर्वी दिल्ली से लिया जा सकेगा। वहीं, गाजियाबाद के लिए कर्फ्यू पास शाहदरा से जारी होगा।