दिल्ली में पानी के संकट को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी अनशन पर बैठी हैं, वह ‘पानी सत्याग्रह’ कर रही हैं। आतिशी के अनशन का तीसरा दिन है। AAP ने जल संकट का पूरा ठीकरा हरियाणा सरकार पर फोड़ दिया है। इसी बीच AAP का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली के उपराज्यपाल से मिलने पहुंचा है। वहीं देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन और विपक्ष के हमलों का सामना कर रही केंद्र सरकार ने NEET-UG में कथित अनियमितताओं और UGC-NET परीक्षा रद्द करने के विवाद के बीच शनिवार को एक बड़ा एक्शन लिया। सरकार ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के चीफ को उनके पद से हटा दिया।
हिंदी न्यूज़ 24 जून LIVE: यहां पढ़िए आज के ताजा खबर, हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार
NTA के पुराने महानिदेशक (DG) सुबोध कुमार को पद से हटा दिया गया है और उनकी जगह अब रिटायर्ड IAS प्रदीप सिंह खरोला NTA के नए महानिदेशक होंगे। वहीं राहुल गांधी ने शनिवार रात एक्स पर लिखा, ‘अब NEET PG भी स्थगित! यह नरेंद्र मोदी के राज में बर्बाद हो चुकी शिक्षा व्यवस्था का एक और दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण है। भाजपा राज में छात्र अपना करियर बनाने के लिए ‘पढ़ाई’ नहीं, अपना भविष्य बचाने के लिए सरकार से ‘लड़ाई’ लड़ने को मजबूर है। अब यह स्पष्ट है – हर बार चुप-चाप तमाशा देखने वाले मोदी पेपर लीक रैकेट और शिक्षा माफिया के आगे पूरी तरह से बेबस हैं। नरेंद्र मोदी की अक्षम सरकार स्टूडेंट्स के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा है – हमें देश के भविष्य को उससे बचाना ही होगा।’
IMD Weather Forecast Today LIVE: यहां जानें कैसे रहेगा आज का मौसम
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: AAP प्रतिनिधिमंडल आज एलजी से करेगा मुलाकात
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: सूत्रों के मुताबिक, CBI ने NEET प्रवेश परीक्षा में कथित पेपर लीक मामले में FIR दर्ज की।
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: NEET-PG परीक्षा रद्द होने पर समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा, “भाजपा के शासन में NEET के अलावा जो भी परीक्षाएं हुई हैं, लगभग सभी परीक्षाओं के पेपरलीक हुए हैं। जांच में बहुत देर हो गई, पहले ही जांच करके दंड दिया जाना चाहिए था।”
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: AAP नेता संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज और दिलीप पांडे सहित AAP नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में जल संकट के संबंध में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचा।
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश में बाढ़ प्रबंधन की समग्र तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “अखंड भारत के स्वप्नदृष्टा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का आज बलिदान दिवस है…आजादी के बाद संविधान के लागू होने के बाद तत्कालीन कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार ने संविधान में धारा 370 जोड़कर राष्ट्रीय अखंडता को गंभीर चोट पहुंचाने का प्रयास किया था…तत्कालीन सरकार की इन्हीं मंशाओं को ध्यान में रखते हुए उद्योग एवं आपूर्ति मंत्री के रूप में देश की सेवा कर रहे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना पद त्याग दिया और देश की प्रतिष्ठा और अखंड़ता के लिए कश्मीर से धारा 370 को हटाने के लिए उन्होंने एक व्यापक आंदोलन शुरू किया था…भारतीय जनसंघ के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कश्मीर सत्याग्रह के लिए उन्होंने जो अभियान शुरू किया, इसके लिए उन्हें अपने प्राणों को त्यागना पड़ा। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कश्मीर में धारा 370 को समाप्त करके साकार हो रहा है…”
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: दिल्ली जल मंत्री आतिशी ने कहा, “मैं इस अनशन पर इसीलिए बैठी हूं क्योंकि दिल्ली में पानी का बहुत संकट है…दिल्ली में अपना पानी नहीं है। दिल्ली का सारा पानी पड़ोसी राज्यों से आता है। दिल्ली में कुल पानी 1005 MGD है, जिसमें से 613 MGD(मिलियन गैलन प्रति दिन) हरियाणा से आता है लेकिन पिछले 3 हफ्ते से हरियाणा ने अपना पानी कम कर दिया है। वो दिल्ली को पानी नहीं दे रहे हैं…हरियाणा सरकार कहती है कि हमारे पास पानी नहीं है लेकिन कल कुछ लोग हथिनी कुंड बैराज गए और दिखाया कि हथिनी कुंड बैराज में पानी है लेकिन जिस गेट से दिल्ली के लिए पानी छोड़ा जाता है वो बंद कर दिया गया है और वहां से पानी नहीं छोड़ा जा रहा है…”
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: शिक्षा मंत्रालय ने NEET (UG) परीक्षा 2024 में कथित अनियमितताओं का मामला व्यापक जांच के लिए सीबीआई को सौंपा है।
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: राष्ट्रीय राजधानी में जल संकट के बीच गीता कॉलोनी इलाके में टैंकरों के जरिए लोगों को पानी की आपूर्ति की जा रही है।
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मैं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चरणों में प्रणाम करता हूं। प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर आज से एक अद्भूत अभियान प्रारंभ हो रहा है। भाजपा के कार्यकर्ता और जनता भी इस अभियान से जुड़ रही है-एक पेड़ मां के नाम…यह धरती आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रहे और इसीलिए पर्यावरण बचाने में सबसे महत्वपूर्ण काम वृक्षारोपण है…पर्यावरण बचाने के लिए आज यह अभियान हमने शुरू किया है…”
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का बलिदान दिवस हम सबको स्मरण रहना चाहिए …आजादी के बाद संविधान लागू होते ही तत्कालीन सरकार ने धारा 370 लागू किया था और श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इसका विरोध किया था…उन्होंने इसको लेकर आंदोलन का नेतृत्व किया था…पूरा देश उनके बलिदान को हमेशा याद करेगा…”
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE:पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच लोग पानी संकट का सामना कर रहे हैं। दिल्ली में 28 लाख से ज्यादा लोग गर्मी में पानी से वंचित हैं। इसको लेकर दिल्ली सरकार, एलजी और केंद्र के बीच समस्या का समाधान नहीं निकलने के बाद जल मंत्री आतिशी तीन दिनों से पानी सत्याग्रह पर हैं। अब ये बातें सामने आई है कि पानी संकट का समाधान निकालने के लिए आम आदमी पार्टी के नेता रविवार को एलजी विनय सक्सेना से मुलाकात करेंगे।