लोकसभा स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला और विपक्ष की तरफ से के.सुरेश ने नामांकन भर दिया है। यह पहली बार है जब स्पीकर पद के लिए चुनाव होने जा रहा है। स्पीकर पद पर सहमति बनाने के लिए बीजेपी ने कांग्रेस से संपर्क साधा था, लेकिन उनकी तरफ से डिप्टी स्पीकर पद की डिमांड की वजह से बात नहीं बन पाई।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: यहां पढ़े आज के मुख्य समाचार
अन्य बड़ी खबरें: दिल्ली में पानी की किल्लत जारी, आतिशी का अनशन खत्म- दिल्ली में पानी की किल्लत अभी भी जारी है। मंगलवार को राजधानी के कई इलाकों से पानी के लिए लंबी कतारें देखी गईं। इससे पहले हरियाणा सरकार से पानी छोड़े जाने के लिए अनशन कर रहीं दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। आप नेता संजय सिंह ने बताया कि आतिशी की तबीयत खराब होने के बाद उनका अनशन खत्म करवा दिया गया है। अब वो संसद में अपनी आवाज उठाएंगे।
IMD Weather Forecast Today 26 जून LIVE: यहां जानें कैसे रहेगा आज का मौसम
इमरजेंसी के 49 साल- देश में आपातकाल के 49 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर आज बीजेपी और सहयोगी पार्टियों की तरफ से कांग्रेस पर प्रहार किया जा सकता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने आपातकाल लागू कर बुनियादी स्वतंत्रताओं को नष्ट किया और भारत के संविधान को कुचला, उन्हें संविधान के प्रति प्रेम जाहिर करने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस मानसिकता के कारण देश में आपातकाल लगाया गया था, वह आज भी उस पार्टी में जीवित है जिसने इसे लागू किया था।
IMD Weather Forecast Today: यहां जानें कैसे रहेगा मौसम
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: बंगाल की खाड़ी से पैदा होने वाली नमी के कारण पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। अधिकारियों ने बताया कि संभावित बारिश के कारण दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में भूस्खलन और तीस्ता, जलढाका, संकोश और तोरसा जैसी नदियों के जलस्तर में वृद्धि की चेतावनी जारी की गई है।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: श्रीनगर के मलारट्टा इलाके में कई घरों में आग लग गई। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर तीस्ता जल बंटवारे और बांग्लादेश के साथ फरक्का संधि वार्ता से पश्चिम बंगाल सरकार को बाहर रखने पर ‘कड़ी आपत्ति’ जताई।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: कोलकाता में एक ऊंची इमारत में स्थित अपने अपार्टमेंट से कथित रूप से बिल्ली के बच्चे को फेंक कर उसे जान से मारने के मामले में स्थानीय पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है ।कोलकाता के टांगरा पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत में भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 341, 429 एवं पशु क्रूरता निवारण (पीसीए) अधिनियम 1960 की धारा 11(1) के तहत आरोप लगाए गए हैं।
पशुओं के अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था पीपल फोर एथिकल ट्रीटमेंट आफ एनीमल्स (पेटा) के बयान के अनुसार आरोपी की पत्नी फबीहा हाशमी ने यह शिकायत दर्ज करवायी । सूत्रों के अनुसार, घरेलू झगड़े के दौरान गुस्से में आकर आरोपी ने बिल्ली के बच्चे को 13वीं मंजिल पर स्थति अपार्टमेंट की खिड़की से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई। हालांकि आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच जारी रहेगी।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को राज्यसभा में लीडर ऑफ द हाउस नियुक्त किया गया है।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: सीबीआई की एक टीम पांच मई को हुई राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए सोमवार को गुजरात के पंचमहल जिले में स्थित गोधरा शहर पहुंची। गोधरा पुलिस ने 27 उम्मीदवारों से 10-10 लाख रुपये लेकर नीट-यूजी उत्तीर्ण कराने में उनकी मदद करने की कथित कोशिश के लिए आठ मई को आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया था।
Lok Sabha Session LIVE Updates: संसद सत्र से पहले प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के बाद कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर एक पोस्ट में क्या कहा, प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने customary शब्द आज ज़रुरत से ज़्यादा बोले। इसे कहते हैं, रस्सी जल गई, बल नहीं गया।’
देश को आशा थी कि मोदी जी महत्वपूर्ण मुद्दों पर कुछ बोलेंगे।
NEET व अन्य भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक के बारे में युवाओं के प्रति कुछ सहानुभूति दिखाएंगे, पर उन्होंने अपनी सरकार की धाँधली व भ्रष्टाचार के बारे में कोई ज़िम्मेदारी नहीं ली।
हाल ही में हुई पश्चिम बंगाल की रेल दुर्घटना के बारे में भी मोदी जी मौन साधे रहे।
मणिपुर पिछले 13 महीनों से हिंसा की चपेट में है, पर मोदी जी न वहाँ गए और ना ही उन्होंने आज के अपने भाषण में ताज़ा हिंसा के बारे में कोई चिंता व्यक्त की है।
असम व पूर्वोत्तर में बाढ़ हो, कमरतोड़ महँगाई हो, रूपया का गिरना हो, Exit Poll-Stock Market घोटाला हो;
अगली जनगणना लंबे समय से मोदी सरकार ने लंबित रखी है, जातिगत जनगणना पर भी मोदी जी बिलकुल चुप थे।
@narendramodi जी, आप विपक्ष को नसीहत दे रहे हैं। 50 साल पुरानी Emergency की याद दिला रहे हैं, पिछले 10 साल के Undeclared Emergency को भूल गए जिसका जनता ने अंत कर दिया। लोगों ने मोदी जी के ख़िलाफ़ जनमत दिया है। इसके बावजूद अगर वो प्रधानमंत्री बन गए हैं तो उन्हें काम करना चाहिए। “जनता को substance चाहिए slogan नहीं” – ये ख़ुद याद रखें। विपक्ष व INDIA जनबंधन संसद में Consensus चाहता है, हम जनता की आवाज़ सदन, सड़क और सभी के समक्ष उठाते रहेंगे।
संविधान की रक्षा हम करेंगे ! लोकतंत्र ज़िंदाबाद !
Lok Sabha Session LIVE Updates: बीजेपी की बांसुरी स्वराज ने संस्कृत तो कांग्रेस के मनीष तिवारी ने पंजाबी में शपथ ली। वहीं भाजपा के मनोज तिवारी ने जोरदार तालियों के बीच शपथ ली। तिवारी उत्तर पूर्व दिल्ली सीट से निर्वाचित हुए, जबकि स्वराज नई दिल्ली से विजयी हुईं। वहीं मनीष तिवारी चंडीगढ़ में भाजपा के संजय टंडन से 2,500 मतों के मामूली अंतर से विजयी हुए थे।
Lok Sabha Session LIVE Updates: रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के सांसद एन.के. प्रेमचंद्रन ने कहा, “सदन की यह सहमति है कि सदन के सबसे वरिष्ठ सदस्य को प्रोटेम स्पीकर के रूप में चुना जाना चाहिए या मनोनीत किया जाना चाहिए, लेकिन यह देखना दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोडिकुन्नील सुरेश के कांग्रेस से होने के कारण उन्हें प्रोटेम स्पीकर नहीं बनाया गया… निश्चित रूप से, हम अध्यक्ष पद के साथ-साथ उपाध्यक्ष पद के लिए भी चुनाव लड़ेंगे। अगर सरकार की विपक्षी दलों के साथ चर्चा में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर आम सहमति नहीं बनती है तो हम निश्चित रूप से चुनाव लड़ेंगे…”
Lok Sabha Session LIVE Updates: संसद में तब शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शपथ लेने के लिए उठे, वैसे ही विपक्ष ने संसद ने नीट-नीट, पेपर लीक की जोरदार नारेबाजी की।
Lok Sabha Session LIVE Updates: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “… पेपर लीक में जो भी दोषी होंगे और ग्रेस नंबर को लेकर छात्रों में जो भी चिताएं रही हैं उन तमाम बातों को ध्यान दिया जाएगा। सरकार गंभीरता से इस विषय पर निगरानी रख रही है। तमाम एजेंसियों को भी जिम्मेदारी दी गई है। छात्रों के हित में जल्द फैसला सही लिया जाएगा।”
Lok Sabha Session LIVE Updates: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “AAP पार्टी की नेता अपना एयर कंडीशनर वाला अनशन समाप्त करने के बहाने ढूंढ रही हैं। जहां पानी की लीकेज हो रही है वहां इनको इसे ठीक करने जाना चाहिए… पानी सही मात्रा में आ रहा है लेकिन ये पानी की चोरी नहीं रोक पा रहे हैं…”
AIADMK ने कल्लाकुरिची ज़हरीली शराब त्रासदी को लेकर चेन्नई कलेक्टर कार्यालय के पास विरोध प्रदर्शन किया और राज्य सरकार की निंदा की। कल्लाकुरिची में ज़हरीली शराब त्रासदी में मरने वालों की संख्या 57 है।
Lok Sabha Session LIVE Updates: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में शामिल होने के बाद सभी सांसद नए संसद भवन से बाहर निकले। सत्र के बाद बाहर निकलने के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह, कांग्रेस सांसद केसी वेणूगोपाल और सांसद के. सुरेश एक दूसरे का अभिवादन करते हुए दिखे।
Lok Sabha Session LIVE Updates: सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने कहा, “मैंने सिक्किम की ओर से प्रधानमंत्री को बधाई दी है, प्रधानमंत्री के कारण देश काफी आगे बढ़ चुका है… 2014 के बाद सिक्किम और नॉर्थ-ईस्ट का कायापलट हुआ है। सड़क मार्ग से एक राज्य से दूसरे राज्य जाना काफी आसान हुआ है। नेशनल हाइवे बने हैं, इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर हुआ है। 16 मई 2025 को सिक्किम अपने 50 वर्ष पूरे कर रहा है और यह एक स्वर्णिम अवसर है, इसलिए मैंने प्रधानमंत्री को इसे लेकर आमंत्रित भी किया है। प्रधानमंत्री ने निमंत्रण स्वीकार किया है…”
Lok Sabha Session LIVE Updates: आज़ाद समाज पार्टी(कांशीराम) प्रमुख व सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा, “…यह आवाज़ हमेशा निष्पक्ष और कमज़ोरों के लिए रहेगी। मैं उनकी आवाज़ हूं जिन्हें इंसान नहीं जानवर मान कर सामाजिक-आर्थिक आधार पर कुचला गया है…. जब तक चंद्रशेखर आज़ाद संसद में है तब तक हर जुल्म के खिलाफ आवाज़ उठेगी और सरकारों से जवाब मांगा जाएगा…”
Lok Sabha Session LIVE Updates: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने पर उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, “…राहुल को वायनाड के लोगों से बहुत प्यार मिला और उन्होंने प्यार दिया भी। यह बहुत खुशी की बात है कि प्रियंका वहां से चुनाव लड़ेंगी और अगर वो जीतती हैं और वायनाड से सांसद बनती हैं, तो वायनाड के लिए राहुल की जो भी सोच और योजनाएं थीं, उन्हें वो पूरा करेंगी…मुझे उम्मीद है कि वायनाड के लोग प्रियंका को भारी बहुमत से जिताएंगे और फिर वो संसद में होंगी…”
Lok Sabha Session LIVE Updates: NEET UG परीक्षा में अनियमितताओं पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन(ललन) सिंह ने कहा, “साक्ष्य में पता चला है कि कौन गेस्ट हाउस बुक कराया? किसके कहने पर गेस्ट हाउस बुक हुआ। पहले उसकी सफाई दें। गेस्ट हाउस में कौन प्रश्न रटवा रहा था? इस पर सफाई दें। आर्थिक अपराध इकाई जांच कर रही है। साक्ष्य जिसके खिलाफ मिलेगा कार्रवाई करेंगे।”
इमरजेंसी से 50 साल पूरा होने पर बीजेपी 25 जून को देशभर में कार्यक्रम करेगी। इसे लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज शाम 4 बजे अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में पार्टी के सभी महासचिव मौजूद रहेंगे। इस बैठक में कल होने वाले कार्यक्रमों समेत अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
Lok Sabha Session LIVE Updates: आपातकाल पर प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने कहा, “वे सही कह रहे हैं। उन्हें याद है कि उस समय क्या हुआ था।” कांग्रेस सांसदों द्वारा संसद में संविधान की प्रतियां ले जाने पर उन्होंने कहा, “ये सब सिर्फ नौटंकी है…”
Lok Sabha Session LIVE Updates: मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा, “मेरे लिए सब कुछ नया है…संविधान का हमेशा से आदर हुआ है और भाजपा ने हमेशा से संविधान का आदर किया है। आपातकाल तो कांग्रेस ने लगाया था।”
Lok Sabha Session LIVE Updates: शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद के बाहर के पहले संबोधन में उन्होंने अपने 4 मंत्रियों को साथ में रखा लेकिन NDA के किसी सदस्य को नहीं रखा। पीएम ने आपातकाल का दौर तो याद दिलाया लेकिन देश में जो शिक्षा को लेकर आपातकाल लगा है, पेपर लीक हो रहे हैं, परीक्षाएं रद्द हो रही है ये कहां तक सही है। प्रधानमंत्री को आज के मुद्दों पर बात करनी चाहिए जो देश के सबसे ज्वलंत मुद्दे हैं। NDA 1 की शुरूआत गलत तरीके से हुई है जहां कोई भी गठबंधन का नेता उनके साथ नहीं था।”
Lok Sabha Session LIVE Updates: नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारुख़ अब्दुल्ला ने कहा, “… मैं सभी जीते हुए सांसदों को मुबारकबाद देता हूं और उम्मीद करता हूं कि यह संसद लोकतंत्र को जिंदा रखेगी… जो नफरतें इस चुनाव में पैदा की गई हैं उसे खत्म किया जाएगा… इस बार एक मज़बूत विपक्ष आया है। आज हुकूमत बैसाखी पर है। लोगों के मुद्दों को उन्हें(सत्तापक्ष) देखना पड़ेगा। स्पीकर को भी विपक्ष पर ध्यान देना होगा और उनकी बाते सुननी होगी…”
Lok Sabha Session LIVE Updates: NSUI कार्यकर्ताओं ने नीट परीक्षा मुद्दे पर संसद भवन घेराव मार्च निकाला।
Lok Sabha Session LIVE Updates: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, “विपक्ष के पास और कोई विषय नहीं है…मुझे लगता है कि विपक्ष बार-बार संविधान का विषय निकालकर ब्लैकमेल करने का काम कर रहा है…प्रधानमंत्री मोदी संविधान बदलने वाले नहीं है…विपक्ष को बार-बार संविधान का विषय नहीं उठाना चाहिए…”
Lok Sabha Session LIVE Updates: कांग्रेस नेता शशि थरूर के उत्तर प्रदेश संबंधी ट्वीट पर SBSP प्रमुख और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओ.पी. राजभर ने कहा, “विपक्ष का काम है विरोध करना, वे अपना काम करें और हमें अपना काम करें… जनता के लिए योगी जी काम किया इसलिए वे फिर से आए हैं, वही कांग्रेस और सपा की सरकर थी तब दंगे होते थे। उनकी सरकार में गोदाम में अनाज सड़ते थे। आज वह अनाज ज़रूरतमंद लोगों के पास पहुंच रहा है। 80 करोड़ लोगों तक अनाज पहुंच रहा है… उनका लक्ष्य विरोध करना है।”
Lok Sabha Session LIVE Updates: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह जो आक्रमण संविधान पर कर रहे हैं, वो हमारे लिए स्वीकार्य नहीं है और वो हम नहीं होने देंगे इसलिए हमने शपथ लेते समय संविधान पकड़ा था…हिंदुस्तान के संविधान को कोई शक्ति नहीं छू सकती…”
Lok Sabha Session LIVE Updates: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “संविधान को बचाने के लिए हमने जो कोशिश की थी उसमें जनता हमारे साथ है लेकिन मोदी जी ने संविधान को तोड़ने की कोशिश की। इसलिए आज हम यहां एकत्रित होकर विरोध कर रहे हैं। यहां पर गांधी जी की प्रतिमा थी और हम यहीं पर विरोध कर रहे हैं… हर लोकतांत्रिक नियमों को तोड़ा जा रहा है इसलिए हम बता रहे हैं कि मोदी जी आज संविधान के तहत चलिए…”
Lok Sabha Session LIVE Updates: भाजपा नेता राधा मोहन सिंह, फग्गनसिंह कुलस्ते, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह, भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली।
Lok Sabha Session LIVE Updates: संसद के पहले सत्र का आगाज हो चुका है। पीएम मोदी ने सबसे पहले सांसद के तौर पर शपथ ली। वहीं राहुल गांधी का वायनाड से इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) Live: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज राष्ट्रपति भवन में महताब को लोकसभा के अस्थाई अध्यक्ष के रूप में शपथ दिलाएंगी। इसके बाद महताब संसद भवन पहुंचेंगे और सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू करेंगे। कार्यवाही की शुरुआत में, कुछ क्षणों के लिए मौन रखा जाएगा। इसके बाद लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह निचले सदन के लिए निर्वाचित सदस्यों की सूची सदन के पटल पर रखेंगे। इसके बाद, महताब के अनुरोध पर लोकसभा के नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सदन की सदस्यता की शपथ लेंगे।
