राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर चर्चा करते समय आज लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के बयान पर जमकर बवाल हुआ। राहुल गांधी के भाषण के बीच में पीएम नरेंद्र मोदी बीच में दो बार खड़े हुए। गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उनके भाषण पर विभिन्न बिंदुओं पर आपत्ति जताई। पीएम नरेंद्र मोदी ने जहां राहुल गांधी द्वारा दिए गए भाषण में हिंदुत्व पर दिए गए बयान पर आपत्ति जताई तो वही राजनाथ सिंह ने अग्निवीर पर उनके बयान पर विरोध दर्ज कराया। राहुल गांधी के भाषण के बीच में गृह मंत्री अमित शाह ने कई बार विभिन्न विषयों पर आपत्ति जताई।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 2 जुलाई 2024 LIVE: यहां पढ़े आज की सभी बड़ी खबरें
इससे पहले राज्यसभा में बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा चुनाव के दौरान पिछले 10 साल के शासन को ‘महज ट्रेलर’ और ‘पिक्चर अभी बाकी है’ बताने वाले बयान के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा। उनके तीसरे कार्यकाल में पेपर लीक, जम्मू एवं कश्मीर में आतंकी हमले, ट्रेन दुर्घटना, हवाई अड्डों की छत के कुछ हिस्सों के ढहने और पुल गिरने की विभिन्न घटनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इनसे अंदाजा लग गया है कि उनकी आगे की ‘पिक्चर’ कैसी होने वाली है। देश-दुनिया की बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
IMD Weather Today LIVE: यहां जानें कैसे रहेगा आज का मौसम
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) 1 जुलाई 2024 LIVE: कांग्रेस आज सदन में फिरसे NEET पेपर लीक मामले पर चर्चा की मांग कर सकती है।
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं, वो 24 घंटे हिंसा, नफरत, असत्य…. आप हिंदू हो ही नहीं (बीजेपी सदस्यों की तरफ इशारा करते हुए)… हिंदू धर्म में साफ कहा गया है कि सत्य से पीछे नहीं हटना चाहिए..
राहुल गांधी के बयान के विरोध में बीजेपी के सदस्यों ने हंगामा करना शुरू कर दिया… इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी खड़े होकर कहते है- पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर विषय है।
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा- इंडिया के विचार, संविधान और संविधान पर हमले का विरोध करने वाले लोगों पर एक व्यवस्थित और व्यापक हमला किया गया है। हममें से कई लोगों पर व्यक्तिगत हमले किए गए। कुछ नेता अभी भी जेल में हैं। जिसने भी सत्ता और धन के concentration, गरीबों, दलितों और अल्पसंख्यकों पर आक्रमण के विचार का विरोध किया, उसे कुचल दिया गया…भारत सरकार के आदेश पर, भारत के प्रधानमंत्री के आदेश पर मुझ पर हमला किया गया…इसका सबसे सुखद हिस्सा ईडी द्वारा 55 घंटे की पूछताछ थी…
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: राहुल गांधी ने आज लोकसभा में जय संविधान के भाषण के साथ अपनी बात की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि हमने देश के संविधान की रक्षा की। हमें शिवजी से ना डरने की शिक्षा मिलती है।
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: नए आपराधिक कानूनों पर बोलते हुए, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “इन नए कानूनों के लिए, विपक्ष के कुछ मित्र मीडिया के सामने अलग-अलग बातें कह रहे हैं… मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि लोकसभा में 9.29 घंटे की चर्चा हुई और 34 सदस्यों ने उसमें भाग लिया। राज्यसभा में, 6 घंटे से अधिक चर्चा हुई। 40 सदस्यों ने चर्चा में भाग लिया। यह भी झूठा कहा जा रहा है कि सदस्यों को बाहर भेजे जाने (निलंबित किए जाने) के बाद विधेयक लाया गया। विधेयक पहले से ही व्यापार सलाहकार समिति के समक्ष सूचीबद्ध था। मेरा दृढ़ विश्वास है कि विपक्ष पहले से ही सदन का बहिष्कार कर रहा था, शायद वे (चर्चा में) भाग नहीं लेना चाहते थे…”
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: गृह मंत्री अमित शाह ने नए आपराधिक कानूनों पर क्या कहा?
आजादी के 77 साल बाद आपराधिक न्याय प्रणाली अब पूरी तरह स्वदेशी है- अमित शाह
तीनों आपराधिक न्याय कानूनों के कार्यान्वयन से सबसे आधुनिक आपराधिक न्याय प्रणाली स्थापित होगी- अमित शाह
सजा की जगह न्याय होगा, देरी की जगह त्वरित सुनवाई और न्याय होगा- अमित शाह
पहले केवल पुलिस के अधिकार सुरक्षित थे, अब पीड़ितों और शिकायतकर्ताओं के अधिकार सुरक्षित होंगे- अमित शाह
नई आपराधिक न्याय प्रणाली के बारे में 22.5 लाख से अधिक पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए 12,000 से अधिक ‘मास्टर’ प्रशिक्षक तैनात किए गए- अमित शाह
मैं राजनीतिक दलों से अपील करता हूं कि वे राजनीतिक सीमाओं से ऊपर उठकर आपराधिक न्याय कानूनों का समर्थन करें- अमित शाह
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: अमित शाह ने कहा कि BNS के तहत दर्ज पहला मामला ग्वालियर में दर्ज हुआ है। ये बाइक चोरी है। दिल्ली में दर्ज स्ट्रीट वेंडर के खिलाफ मामला पुलिस ने खारिज कर दिया है।
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भ्रांति फैलाई जा रही है कि नए कानूनों में 15 दिन की लिमिट को बढ़ाया गया है, ये गलत है।
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दोनों सदनों में चर्चा के बाद कानून बनाए गए। चार साल तक इन कानूनों पर विचार हुआ। नए कानूनों से जांच तेजी से होगी। ये भारत की संसद द्वारा बनाए गए कानून।
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: नए आपराधिक कानूनों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- एक नए दृष्टिकोण के साथ, ये तीन कानून आधी रात से लागू हो गए हैं। अब भारतीय दंड संहिता (IPC) की जगह भारतीय न्याय संहिता (BNS) होगी। दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) होगी। भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) होगा…
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: नए आपराधिक कानूनों पर मीडिया से बातचीत में अमित शाह ने कहा – सबसे पहले मैं देश के लोगों को बधाई देना चाहता हूं कि आज़ादी के करीब 77 साल बाद हमारी क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम पूरी तरह से स्वदेशी हो रही है। यह भारतीय मूल्यों पर काम करेगी। 75 साल बाद इन कानूनों पर विचार किया गया और आज से जब ये कानून लागू हो रहे हैं, तो औपनिवेशिक कानूनों को खत्म कर दिया गया है और भारतीय संसद में बने कानूनों को व्यवहार में लाया जा रहा है। अब दंड की जगह न्याय होगा। देरी की जगह त्वरित सुनवाई होगी और त्वरित न्याय होगा। पहले सिर्फ़ पुलिस के अधिकार सुरक्षित थे, लेकिन अब पीड़ितों और शिकायतकर्ताओं के अधिकार भी सुरक्षित होंगे।
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: गृह मंत्री अमित शाह नए आपराधिक कानूनों पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि नए कानूनों में झूठा वादा, पहचान छिपाने पर भी ध्यान रखा गया है।
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: गृह मंत्री अमित शाह नए आपराधिक कानूनों पर मीडिया से बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नए कानून नए भारत का नजरिया हैं। अब कानूनों में भारतीय आत्मा हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पिछले दस सालों में गरीब आदमी सरकार की सोच से बाहर है। गांव देहात के लोग महंगाई की वजह से परेशान हैं। सरकार अपनी कमियां छिपाती है।
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: राज्यसभा में बोलते हुए कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- अग्निवीर जैसी अनियोजित और तुगलकी योजना लाकर युवाओं का मनोबल तोड़ दिया गया है…मैं मांग करता हूं कि अग्निवीर योजना को खत्म किया जाना चाहिए।
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मणिपुर पर हमारी बात आप सुनते नहीं, RSS वाले पहली बार सच बोल रहे हैं, उनकी बात तो सुन लीजिए।
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- राष्ट्रपति संसद का सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं, हम राष्ट्रपति का सम्मान करते हैं। इस साल राष्ट्रपति का पहला अभिभाषण जनवरी में और दूसरा जून में था। पहला अभिभाषण चुनावों के लिए था और दूसरा उसकी नकल था। उनके अभिभाषण में दलितों, अल्पसंख्यक वर्गों और पिछड़े वर्गों के लिए कुछ भी नहीं था। राष्ट्रपति के अभिभाषण में न तो कोई विजन था और न ही कोई दिशा। पिछली बार की तरह, यह सिर्फ सरकार की सराहना के शब्दों से भरा था।
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में बोलते हुए सरकार को कई मसलों पर घेरा। उन्होंने कहा कि दलितों पर लगातार अत्याचार हो रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि फौज को फौज रहने दीजिए, राजनीति करने के लिए बहुत से विषय हैं इस देश में…
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: राजस्थान सरकार में मंत्री जोगाराम पटेल ने नए आपराधिक कानूनों पर कहा कि दो सदी पहले अंग्रेजों द्वारा अंग्रेजी मानसिकता द्वारा बनाए गए कानून आज तक चल रहे थे। आज से तीन नए कानून लागू हुए हैं। ये हमारे द्वारा ूबनाए गए हैं। आज एक नए युग की शुरुआत है… संसद द्वारा पारित तीन आपराधिक कानून भारतीय कानून के अनुसार बनाए गए हैं… तीनों आपराधिक कानूनों का उद्देश्य न्याय प्रदान करना है।
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: गृह मंत्री अमित शाह दोपहर एक बजे संसद की लाइब्रेरी में मीडिया से बातचीत करेंगे।
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: 3 नए आपराधिक कानूनों पर पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने कहा- इन कानूनों को लेकर काफी भ्रम है। सीएम ममता बनर्जी ने हमसे इन कानूनों को जल्दबाजी में लागू नहीं करने को कहा है।
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: नए आपराधिक कानूनों पर वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा ने कहा- अगर हम नए कानूनों को देखें तो उनमें से 80% ऐसे हैं जो पुराने कानूनों से ही बनाए गए हैं…इसलिए, मुझे लगता है कि बहुत ज़्यादा बदलाव नहीं हुए हैं। लेकिन कुछ बदलाव ज़रूर हुए हैं – जैसे तकनीक का इस्तेमाल जिसे बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसके अलावा, संगठित अपराध, आतंकवाद, मॉब लिंचिंग और चेन स्नैचिंग जैसे कुछ नए अपराध बताए गए हैं। कुछ चीज़ों को खत्म किया गया है, जैसे धारा 370 को खत्म किया गया है और देशद्रोह का कानून लाया गया है। इसलिए, यह तो समय ही बताएगा कि ये बदलाव कितने सफल होते हैं…जांच एजेंसियों की शक्तियां बढ़ाई गई हैं, रिमांड अवधि बढ़ाई गई है…
#watch | On a viral video showing a West Bengal man assaulting two people – including a woman, BJP MP & actor Kangana Ranaut says, "There is anger in the country over this. A woman was accused of adultery and Sharia Law was implemented there. I would like to ask partners of the… pic.twitter.com/MdPxKpQgQ3
— ANI (@ANI) July 1, 2024
#watch | Amid Opposition protest in Lok Sabha, Speaker Om Birla says, "Outside the House, some MPs level allegations that the Speaker switches off the mic. The control of the mic is not in the hands of the one who sits on the Chair." pic.twitter.com/hAjCZsNxJg
— ANI (@ANI) July 1, 2024
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कि संसद से देश को एक संदेश दिया जाता है। हम छात्रों को यह संदेश देना चाहते हैं कि NEET का मुद्दा संसद के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए, यह संदेश देने के लिए हम चाहते हैं कि संसद इस पर चर्चा करे।
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) 1 जुलाई 2024 LIVE: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सहित विपक्षी सांसदों ने केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।
#watch | Delhi: Opposition MPs, including Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi, protest at the Parliament complex alleging the misuse of central agencies. pic.twitter.com/MlW1jZ2zSX
— ANI (@ANI) July 1, 2024
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) 1 जुलाई 2024 LIVE: कांग्रेस सांसद केएल शर्मा ने कहा कि हम आज भी नीट मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे हैं.। अगर उन्होंने सदन को विश्वास में लेकर ये नए आपराधिक कानून लाए होते तो किसी तरह की दिक्कत नहीं आती।
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) 1 जुलाई 2024 LIVE: कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने आज लोकसभा में NEET-UG और UGC NET सहित परीक्षाओं के संचालन में पेपर लीक के मामलों और NTA की विफलता पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश किया है।
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) 1 जुलाई 2024 LIVE: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट (NEET UG) 2024 रीटेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है।
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) 1 जुलाई 2024 LIVE: कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने आज, 1 जुलाई 2024 से लागू हुए तीन नए आपराधिक कानूनों पर चर्चा के उद्देश्य से लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया।
