पिछले 2 दशक से भी अधिक समय से कुछ मौकों को छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के रिश्ते काफी मजबूत रहे हैं। एनडीटीवी के पत्रकार रवीश कुमार को दिए एक इंटरव्यू में एक बार लालू प्रसाद ने कहा था कि सोनिया गांधी महान महिला हैं। वो मुझे समय देने से इनकार नहीं कर सकतीं।

साल 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में राजद और जदयू ने मिलकर चुनाव लड़ा था। इस चुनाव के गठबंधन को लेकर चल रहे सवालों में रवीश कुमार ने लालू प्रसाद से कहा कि क्या आपसे सोनिया गांधी ने कहा कि अब जो राहुल गांधी कहेंगे वहीं होगा? जवाब देते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि नहीं सोनिया गांधी ने ऐसा नहीं कहा उनसे मेरी भेंट ही नहीं हुई। रवीश कुमार ने सवाल किया कि आपकी सोनिया गांधी से भेंट ही नहीं है? लालू प्रसाद ने कहा कि सोनिया गांधी महान महिला है।

ये सब गलत बात है कि उन्होंने लालू प्रसाद को टाइम नहीं दिया। हम जब टाइम लेना चाहेंगे तो सोनिया जी हमें दो मिनट में टाइम दे देगी। कौन नहीं देगा हमको टाइम? कौन नहीं जानता है हमें? कौन कांग्रेसी लोग हमको रोक देगा? उन्होंने कहा कि ये समय की मांग है कि बिहार के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को रोका जाए।

गौरतलब है कि साल 2004 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और राजद ने मिलकर चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में यूपीए को शानदार सफलता मिली थी। हालांकि 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और राजद का गठबंधन टूट गया था। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में राजद और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा।

बताते चलें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को हाल ही में रांची की एक अदालत ने चारा घोटाले के मामले में जमानत दे दी। लालू प्रसाद सवा तीन साल बाद जेल से रिहा हुए हैं। हालांकि अभी वो दिल्ली में ही स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने राजद के विधायकों के साथ बैठक की थी।