Kolkata Rape Case: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई तोड़फोड़ को लेकर बड़ा बयान दिया। सीएम ने इस घटना को लेकर कहा कि इसके पीछे विपक्षी दलों का हाथ हो सकता है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में छात्रों को जिम्मेदार नहीं मानती हैं। सीएम ने कहा कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि जहां तक ​​मुझे जानकारी है, मैं छात्रों को दोष नहीं दूंगी। घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, हम अभी भी कहते हैं कि उन्हें फांसी दी जानी चाहिए। हमने सभी दस्तावेज दिए हैं, जब तक हमारी पुलिस जांच कर रही थी, तब तक कुछ भी लीक नहीं हुआ। मेरी और बंगाल की जनता की संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं।

Kolkata Rape Case को ममता ने बताया ‘बहुत बड़ा अपराध’

लडी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि यह बहुत बड़ा अपराध है, और इसकी एकमात्र सजा यही है कि आरोपी को फांसी दी जाए, अगर अपराधी को फांसी दी जाती है, तो ही लोगों को इससे सबक मिलेगा लेकिन किसी निर्दोष को सजा नहीं मिलनी चाहिए।

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी मिली है कि बाहरी लोगों ने कुछ राजनीतिक पार्टी, जैसे लेफ्ट और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर ये किया है। इसमें छात्रों की कोई भूमिका ही नहीं है। मैं घटना की निंदा करती हूं, और कल फांसी की सजा की मांग को लेकर रैली भी निकालूंगी।

फिर शुरू हुई हड़ताल, जांच में जुटी पुलिस

आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले में विरोध प्रदर्शन कर रहे FORDA के सदस्यों ने फिर से हड़ताल शुरू कर दी है। बंगाल पुलिस की मोबाइल फोरेंसिक यूनिट आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में पहुंची, जहां महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार-हत्या के विरोध में डॉक्टरों और छात्रों द्वारा कर रहे थे और उस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने वहां तोड़फोड़ कर दी थी।

बताते चलें कि अस्पताल में तोड़फोड़ से जुड़े मामले में कोलकाता पुलिस ने आज अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट में हमला करने वाले संदिग्धों की तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें यह भी लिखा है कि अगर इन आरोपियों को कोई देखता है, तो उसकी जानकारी स्थानीय पुलिस स्टेशन में दी जाए।