भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने अपने एक ट्वीट में सनसनीखेज दावा किया है। उन्होंने बुधवार (26 अगस्त, 2020) को ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) ताहिर हुसैन की पत्नी को टिकट देगी। ताहिर हुसैन उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में दंगा मामले में जेल में बंद है। ट्वीट में कहा गया, ‘आतंकी ताहिर हुसैन की बीवी को टिकट देगी AAP, जेल में ताहिर हुसैन को मिलेगी VVIP सुविधाएं। देशद्रोह का केस चलाने की अनुमति नहीं देगी केजरीवाल सरकार। अंकित शर्मा के हत्यारें के परिवार से मिला अमानतुल्ला खान।’
भाजपा नेता ने ट्वीट के साथ एक खबर का लिंक भी शेयर किया है। खबर के मुताबिक दिल्ली की तिहाड़ और मंडोली जेल में ताहिर हुसैन को वीवीआईपी सुविधाएं देने की तैयारी चल रही है। इसमें कथित तौर पर बताया गया कि दंगे और अंकित शर्मा की हत्या के दौरान ताहिर हुसैन लगातार अमानतुल्ला खान और संजय सिंह के संपर्क में था।
कपिल मिश्रा द्वारा शेयर की गई खबर के अनुसार, ‘सीएम केजरीवाल ताहिर की चुप्पी खरीदना चाहते हैं। इसके लिए उनके खास दूत अमानतुल्ला खान, ताहिर हुसैन के परिवार से भी मिले। इसमें ताहिर की चुप्पी के बदले उसकी पत्नी को पार्टी टिकट देने का संदेश भिजवाया गया है। ये भी कहा गया कि केजरीवाल ताहिर पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की अनुमति नहीं देंगे। इसके अलावा तिहाड़ और मंडोली जेली में ताहिर और वीवीआईपी सुविधाएं देने की तैयारी की जा रही है।’ साफ कर दें कि जनसत्ता ऑनलाइन कपिल मिश्रा द्वारा शेयर की गई खबर की पुष्टि नहीं करता है।
https://twitter.com/KapilMishra_IND/status/1298469828789846016
कपिल मिश्रा के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कमलेश किशोर सिंह @DRKAMALKISHOR12 लिखते हैं, ‘इतना खुलेआम आतंकियों के पक्ष में तो इस्लामिक देश पाकिस्तान के नेता भी नहीं करते। ना अदालत की परवाह है, ना सरकार की, ना ही संविधान की।’ पूजा सिन्हा @PoojaSi56124428 लिखती हैं, ‘मुसलमान तो शुरू से ही हिंदुओं के खिलाफ हैं। मुसलमान इस देश में दीमक की तरह हैं।’ एक यूजर @Shubham83332272 लिखते हैं, ‘इसी का नाम धर्मनिरपेक्षता है।’
इसी तरह रवि गौतम @RaviGau99740162 रोजगार का मुद्दा उठाते हुए कहते हैं, ‘करोड़ो युवा बेरोजगार घूम रहे हैं, किसी चैनल पर कोई बहस नहीं, कोई सवाल नहीं।’ कुलदीप @Kldpja लिखते हैं, ‘यही तो परेशानी है। केंद्र सरकार किसी नियम के तहत इनको सजा जरूर दे, कोई विशेष व्यवस्था नहीं मिलनी चाहिए ताहिर हुसैन को। बाकी जनता केजरीवाल को सही समय पर सबक सिखाने को तैयार है।’