दिल्ली में मिली अप्रत्याशित जीत के बाद बीजेपी के सामने एक नया टास्क आ चुका है। उसे अपना मुख्यमंत्री चुनना है, उम्मीदवार कई हैं, दिग्गज रेस में खड़े हैं, ऐसे में किसके नाम पर महुर लगेगी, जनता को इसका इंतजार है। विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद से ही बीजेपी में नए सीएम को लेकर बैठकों का दौर लगातार चल रहा है। रेस में महिला मुख्यमत्री होने की बात भी चल रही है, ब्राह्मण कार्ड भी खेला जा सकता है और पंजाबियों को साधने की तैयारी भी दिख सकती है। लेकिन इन तमाम अटकलों के बीच माना जा रहा है कि 16 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा।
दूसरी ओर, दिल्ली में हार के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी के सभी विधायक दिल्ली पहुंचे हैं, यहां केजरीवाल ने उनसे बातचीत की है। दिल्ली में कपूरथला हाउस में केजरीवाल की पंजाब के विधायकों के साथ बैठक हुई। बैठक में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें और मजबूत होकर अगला इलेक्शन लड़ना है। केजरीवाल ने विधायकों को एकजुट रहकर 2027 के पंजाब विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए काम करने को कहा। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हम पंजाब को मॉडल स्टेट बनाएंगे।
Delhi CM Name: दिल्ली की राजनीति से जुड़े अपडेट्स के लिए बने रहिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ
मुख्यमंत्री बनने के लिए महिला विधायकों के नाम पर मुहर लगाए जाने की चर्चाओं के बीच कई नाम सामने आ रहे हैं। इनमें प्रवेश वर्मा, विधायक विजेंद्र गुप्ता और मोहन सिंह बिष्ट का नाम शामिल हैं। बीजेपी नेताओं के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से लौटने के बाद होगा।
बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ‘राहुल गांधी को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। मुझे उम्मीद थी कि दिल्ली चुनाव में कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढ़ेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। राहुल गांधी के सलाहकार गलत विचारधारा पर चलते हैं।’
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा है कि कुछ लोग पंजाब को अपना निजी ATM मानने लगे हैं। पंजाब के लोगों और विधायकों में काफी गुस्सा है। अरविंद केजरीवाल ने विभव कुमार को भगवंत मान के मुख्य सलाहकार के तौर पर नियुक्त करवा दिया है। क्या पंजाब से लूटा पैसा अब दिल्ली आ रहा है? अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लिए किया क्या है?
पंजाब के विधायकों और मंत्रियों की अरविंद केजरीवाल से मुलाकात पर आम आदमी पार्टी के सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा, “सब कुछ ठीक है। हमने पहले भी अपने विधायकों और मंत्रियों के साथ बैठकें की थीं। हर पार्टी अपने नेताओं को बुलाती है और ऐसी बैठकें करती है। मैं आपको लिखित में दे सकता हूं कि जिस दिन कांग्रेस यह स्पष्ट कर देगी कि प्रताप सिंह बाजवा सीएम उम्मीदवार नहीं होंगे, उसी दिन वह अपने भाई की तरह बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं।”
पंजाब के विधायकों और मंत्रियों की अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, ‘दिल्ली की हार अरविंद केजरीवाल के लिए बहुत बड़ा झटका है। पंजाब की हालत भी ठीक नहीं है, किसानों और गरीबों को कोई राहत नहीं है। दिल्ली चुनाव को देखते हुए अरविंद केजरीवाल को लगता है कि कुछ गड़बड़ी हो सकती है और इसीलिए उन्होंने बैठक बुलाई होगी। पंजाब जल्द ही उनके हाथ से निकल जाएगा।’
उद्धव गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि जिस तरह से हार हुई, वह उनके लिए भी हैरान करने वाला है। तीन चुनाव जीतने के बाद जब हार का सामना करना पड़ता है, तो हलचल मचती है, अफ़वाहें फैलती हैं, कयास लगाए जाते हैं
पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान ने पंजाब के विधायकों और मंत्रियों की अरविंद केजरीवाल से मुलाकात पर कहा, “पंजाब को सुशासन में, विकास में नेशनल लेवल का मॉडल बनाया जाएगा, उसके लिए आज चर्चा हुई
सीएम भगवंत मान ने मीटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी धर्म देकर राजनीति नहीं करती है, वो काम वाली राजनीति करती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पंजाब के मॉडल को पूरे देश में लोकप्रिय बनाएंगे।
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल द्वारा बुलाई गई बड़ी बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में सीएम भगवंत मान भी शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि पंजाब की रणनीति पर मंथन किया गया है।
दिल्ली चुनाव के नतीजों का विश्लेषण सामने आया है। CSDS लोकनीति का सर्वे बता रहा है कि इस बार हर वर्ग में बीजेपी की सेंधमारी हुई है, उसका वोट शेयर बढ़ा है। अगर उस सर्वे के बारे में और पढ़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक कर पूरी खबर पढ़ें
चुनावी नतीजों पर सबसे बड़ा सर्वे
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली पहुंच चुके हैं, बताया जा रहा है कि थोड़ी देर में उनकी मुलाकात आप संयोजक अरविंद केजरीवाल से होने वाली है।
पंजाब से आम आदमी पार्टी के सभी विधायक दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं, मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उनके साथ हैं। बताया जा रहा है कि राजधानी में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक होने वाली है।
वैसे तो बीजेपी के लिए कई सीएम चेहरे हैं, लेकिन ऐसी खबर है कि इस बार किसी महिला फेस को आगे किया जा सकता है। रेखा गुप्ता का नाम इस लिस्ट में सबसे आगे चल रहा है।
पंजाब के सभी 92 आम आदमी पार्टी के विधायक आज दिल्ली आ रहे हैं, उनकी मुलाकात आप संयोजक अरविंद केजरीवाल से होने वाली है। इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।
Delhi Government Formation LIVE: कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी इस बार दिल्ली में किसी पूर्वांचली चेहरे को चुन सकती हैं। पूर्वांचल से आने वाले नेताओं में लक्ष्मी नगर के विधायक अभय वर्मा भी शामिल हैं। सीएम पद को लेकर उनके नाम की भी चर्चा हो रही है।
सूत्रों की मानें तो दिल्ली में बीजेपी का जाट फेस प्रवेश वर्मा, पूर्व दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे आगे बताया जा रहा है।
Delhi Government Formation LIVE: दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने रविवार को पार्टी विधायकों के साथ मीटिंग के लिए LG से टाइम मांगा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा में सदन का नेता चुनने के लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक की तारीख अभी तय नहीं हुई है।
Delhi Government Formation LIVE: बीजेपी नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 फरवरी के आसपास विदेश यात्रा से लौटने के बाद सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू होगी।
Delhi Government Formation LIVE: उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने मीडिया से कहा, “नए मुख्यमंत्री का चयन पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों में से किया जाना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित विधायकों में कई सक्षम नेता हैं, जिनमें प्रदेश बीजेपी के दो पूर्व अध्यक्ष, पार्टी के एक राष्ट्रीय सचिव और कई पूर्व प्रदेश पदाधिकारी शामिल हैं, जिन्हें लंबा राजनीतिक अनुभव है।
Delhi Government Formation LIVE: बीजेपी नेताओं के एक वर्ग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के दावेदारों को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बीच सोमवार को कहा कि इस शीर्ष पद के लिए चयन पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों में से किया जाना चाहिए।
Delhi Government Formation LIVE: बृजभूषण शरण सिंह ने दावा किया है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार कभी भी गिर सकती है और अरविंद केजरीवाल फिर कभी चुनाव नहीं जीत पाएंगे। बृजभूषण सिंह ने कहा, ”मैं भविष्यवाणी नहीं करता, लेकिन आज मैं कह रहा हूं कि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का भविष्य संकट में है। पंजाब में आप सरकार कभी भी गिर सकती है।”
Delhi Government Formation LIVE: बीजेपी सूत्रों की मानें तो पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व इस हफ्ते जेपी नड्डा की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद दिल्ली की सीएम चुनने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए दो पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर सकता है।
सूत्रों ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि पर्यवेक्षक विधायकों से बातचीत करेंगे, फिर बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार का नाम घोषित किया जाएगा। इसमें करीब एक सप्ताह का समय लग सकता है, क्योंकि संसद का बजट सत्र 14 तारीख तक चलेगा।
Delhi Government Formation LIVE: केंद्रीय मंत्री डॉ. भागवत कराड ने कहा – दिल्ली में अरविंद केजरीवाल का राजनीतिक प्रभाव खत्म हो चुका है, उनकी पार्टी हार चुकी है और वह खुद भी हार चुके हैं, इसका मतलब है कि लोगों का उन पर से विश्वास उठ चुका है। पंजाब में भी ऐसा ही हो सकता है अगर वह वह नहीं करते जो उन्होंने कहा था।
Delhi Government Formation LIVE: बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा – दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की दुर्दशा के लिए दंडित किया है और यही हालात पंजाब में भी हैं… अरविंद केजरीवाल राज्य के मूड को भांप नहीं पाए, अगर आप काम नहीं करेंगे तो लोग आपको उखाड़ फेंकेंगे…
आप-कांग्रेस विवाद के कारण विपक्ष के वोटों में विभाजन पर उन्होंने कहा – वे सभी गलतफहमी में हैं। बीजेपी का गठबंधन लालच का गठबंधन था… अब हकीकत सामने आनी चाहिए और आरोपों और प्रत्यारोपों को किनारे कर देना चाहिए…
Delhi Government Formation LIVE: द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में एक नेता ने कहा कि एक अन्य फैक्टर जिसका ख्याल रखा जाएगा, वो क्लीन इमेज है। उन्होंने कहा कि जहां तक RSS की सिफारिश का सवाल है तो वो क्लीन इमेज वाले नेता को ही पसंद करेंगे। इसके अलावा आयु सीमा और संगठनात्मक अनुभव भी ध्यान रखा जाएगा।
Delhi Government Formation LIVE: दिल्ली में बीजेपी किसी जाट फेस पर इसलिए भी दांव लगा सकती है क्योंकि इस समय अन्य राज्यों में जहां उसकी सरकार है, वहां कोई भी अन्य जाट सीएम नहीं है। प्रवेश वर्मा जैसे चेहरे को दिल्ली का सीएम बनाकर बीजेपी हरियाणा, राजस्थान, यूपी वेस्ट के जाटों को साधने का एक प्रयास भी कर सकती है।
Delhi Next Chief Minister Name LIVE Updates: दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा, ये तो बीजेपी को तय करना है लेकिन इस दौड़ में सबसे आगे प्रवेश वर्मा का नाम बताया जा रहा है। प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मात दी है। नई दिल्ली सीट पर जीत हासिल करने के साथ ही प्रवेश वर्मा की राजनीतिक लोकप्रियता आसमान छूने लगी है।