कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में गुरुवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। नेशनल हाईवे-48 पर हिरियूर के पास एक तेज रफ्तार लॉरी अचानक बेकाबू हो गई और बीच का डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क के दूसरी तरफ चली गई। इसके बाद लॉरी सामने से आ रही एक निजी स्लीपर बस से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार और भयावह थी कि बस में तुरंत आग लग गई और देखते ही देखते पूरी बस धू-धू कर जलने लगी।
बताया जा रहा है कि यह बस बेंगलुरु से शिवमोग्गा की ओर जा रही थी। हादसे के समय ज्यादातर यात्री गहरी नींद में थे, जिस वजह से उन्हें संभलने या बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि राहत और बचाव कार्य शुरू करने में भी काफी मुश्किलें आईं।
भीषण आग के कारण बस के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं मिला और करीब 10 लोगों के जिंदा जलकर मरने की आशंका जताई गई है। जो लोग किसी तरह खिड़कियां तोड़कर या कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे, वे भी बुरी तरह झुलस गए। सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि हादसा लॉरी चालक की लापरवाही की वजह से हुआ।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और हाईवे पर कई घंटों तक लंबा जाम लगा रहा। पुलिस और रेस्क्यू टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबा हटाकर सड़क को साफ कराया।
हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में एक हादसे में लोगों की जान जाने से बहुत दुख हुआ। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएं। घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हों। PMNRF से हर मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।”
उधर, तमिलनाडु में भी एक बड़े सड़क हादसे में कई लोगों की जान चली गई। कुड्डालोर जिले में त्रिची-चेन्नई हाईवे पर शाम के वक्त एक सरकारी बस का टायर अचानक फट गया। टायर फटते ही बस चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस डिवाइडर पार करते हुए सामने वाली सड़क पर चल रही दो कारों को रौंदती चली गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए।
इन कारों में सवार 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें पांच पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं। हादसे में दो बच्चों समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने इस हादसे पर दुख जताया और प्रभावित परिवारों के लिए मदद की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवारों को 3-3 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को घायलों का अच्छे से अच्छा इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।
