दिल्ली के शाहीनबाग की तर्ज पर बिहार में भी कई जिलों में सीएए और एनआरसी के खिलाफ अनिश्चितकालीन प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। राजधानी पटना के सब्जीबाग और फुलवारीशरीफ में भी इस तरह के प्रदर्शन 12 जनवरी से जारी है। सब्जीबाग में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ जारी अनिश्चितकालीन प्रदर्शन में बुधवार (15 जनवरी) के अलग ही रूप देखने को मिला और हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए मकर संक्रांति के अवसर पर धरने में शामिल लोगों ने एक साथ मिलकर दही-चूड़ा का सेवन भी किया। बता दें कि दिल्ली समेत पूरे देश में CAA और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। ऐसे में इस तरह के विरोध में लोगों की भारी भीड़ भी उमड़ रही है।

भाकपा नेता कन्हैया कुमार भी हुए शामिलः प्रदर्शनकारियों का उत्साह बुधवार की रात जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और भाकपा नेता कन्हैया कुमार ने धरनास्थल पहुंचकर बढ़ाया और ‘विभाजनकारी’ कानून के खिलाफ अपने भाषण के दौरान “हम लेके रहेंगे आजादी” के नारे भी लगाए। पटना के फुलवारीशरीफ में जारी अनिश्चितकालीन प्रदर्शन में बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी भी शामिल हुए हैं।

Hindi News Live Hindi Samachar 16 January 2020: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

CAA के विरोध करने पर प्रदर्शनकारी की हुई हत्याः फुलवारीशरीफ में 21 दिसंबर को विपक्षी दलों द्वारा सीएए के खिलाफ बुलाए गए बंद में भाग लेने गए एक स्थानीय युवक का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई थी। बता दें कि बिहार के मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले में बुधवार से अनिश्चितकालीन धरने को स्थानीय सांसद मोहम्मद जावेद और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इस्लाम भी शामिल हुए।

CAA के समर्थन में गृहमंत्री करेंगे वैशाली में रैलीः बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा मुख्यालय बिहारशरीफ में काशीपुर टाकिया इमामबाड़ा के पास और समस्तीपुर, नवादा आदि जिलों में भी लोगों का सीएए और एनआरसी के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है। उल्लेखनीय है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सीएए के समर्थन में शुक्रवार (17 जनवरी) को वैशाली जिले में एक रैली को संबोधित करने वाले हैं।