वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल होने के एक दिन बाद ही गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। मुलाकात पर अमित शाह ने कहा कि “मैं निश्चिंत हूं कि पार्टी में उनके शामिल होने से मध्य प्रदेश के लोगों की सेवा करने के बीजेपी के संकल्प को और मजबूती मिलेगी।” इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी उनके आवास पर मुलाकात की। दोनों नेताओं की मुलाकात पर ट्विटर यूजरों ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं। एक सोशल मीडिया यूजर्स @SudhanshuINA ने लिखा, “गिरने की भी हद होती है।”

एक यूजर @kavishgajdhar ने लिखा, “बाबू जी धीरे चलना, बड़े धोखे हैं इस राह में।” इसी तरह एक अन्य यूजर @ashish_rajiv ने लिखा, “बस सोनिया गांधी और बीजेपी में आ जाए तो राष्ट्र को अम्मा मिल जाए।” एक यूजर @PareshBafna14 ने शोले फिल्म के जय और वीरू के स्टाइल में अमित शाह और ज्योतिरादित्य सिंधिया को मोटरसाइकिल पर चलते हुए दिखाकर लिखा, “ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे।”

एक दूसरे यूजर @_Sinner_Man_ ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुलाकात की फोटो लगाकर राजनाथ को यह दिखाते हुए लिखा कि “बच्चे हमारे साथ रहेगा तो टैंक में घूमेगा, फाइटर जेट उड़ाएगा।” एक यूजर @DoctorrSays ने लिखा,”धन पर भरोसा फिर बहाल हुआ।” एक यूजर @TinkuSh05150411 ने सोनिया गांधी से राहुल गांधी को बात करते हुए तस्वीर लगाकर लिखा कि राहुल गांधी पूछ रहे हैं कि “मां मैं बीजेपी जोइन कर लूं।” खालिद हुसैन चहलका नाम के एक एक यूजर @khalidchahalka ने लिखा,”गद्दारी खून में है,किसी को कोई अचंभित नही होना चाहिए। रानी लक्ष्मीबाई से लेकर आज तक का इतिहास गवाह है।”

शाइक सलमान @Shaik44707956 नाम के एक यूजर ने बीजेपी में जाने और बड़े नेताओं से मिलने पर तंज कसा और लिखा, “क्योंकि राज्यसभा में जाना है तो लीडर्स से मिलना पड़ेगा ना कार्यकर्ता से कुछ नहीं होगा अब।” एक यूजर Lalala@sabisaby1 ने लिखा, “पैसा और पॉवर कुछ भी करा सकता है। यह उसका सबूत है।”