वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार रेलवे की परीक्षाओं की तारीख का एलान कर नौजवानों में फूट डालना चाहती है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने देशभर में छात्रों के आंदोलन को देखते हुए आखिरकार ट्विटर अकाउंट पर रेलवे की लंबित परीक्षा दिसंबर में कराने का एलान किया है। छात्रों ने शिक्षक दिवस (5 सितंबर) पर शाम पांच बजे ताली, थाली बजाकर सरकार को इस मामले पर जगाने की कोशिश की थी।
वैसे छात्र पिछले रविवार से ही ट्विटर पर अपने आंदोलन को हैशटैग चलाकर ट्रेंड करा रहे थे। वीश कुमार ने अपने लेख में आरोप लगाया कि युवा रेलवे भर्तियों की मांग के लेकर ट्विटर पर आंदोलन चला रहे थे लेकिन लाखों ट्वीट होने के बाद भी केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस मुद्दे पर चुप्पी साधे रखी। लेकिन जब 5 सितंबर की शाम में थाली बजाने का आंदोलन शुरु हुआ तो इसके बाद पीयूष गोयल ने एक लाख से ज्यादा वैकेंसी दिसंबर में स्टार्ट करने की बात कही।
रवीश कुमार के अनुसार, सरकार ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते कहा था कि इस साल रेलवे में नई भर्तियां नहीं होंगी, लेकिन छात्रों के आंदोलन के चलते सरकार को ऐलान के लिए मजबूर होना पड़ा। सरकार ने दिसंबर 2020 की तारीख दी है और संभव है कि यह 2021 तक खिंच जाए। इसके बाद भी ज्वाइनिंग कब होगी, कहा नहीं जा सकता!
रवीश कुमार ने लिखा कि यह मूल रूप से छात्रों का आंदोलन था मगर विपक्ष ने भी इसे अपना समर्थन दिया। हालांकि छात्रों ने जहां सरकार का विरोध किया, वहीं विपक्षी से भी दूरी बनाए रखी।
रवीश कुमार के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने युवाओं के रोजगार के मुद्दे को उठाने के लिए रवीश कुमार की तारीफ की। एक यूजर ने लिखा कि ‘ये थाली जो आज बेरोजगार युवाओं ने बजायी है, वह बड़े परिवर्तन की तरफ संकेत है। यूजर ने लिखा कि सरकार को युवाओं के रोजगार पर ध्यान देना पड़ेगा, युवाओं में नाराजगी बढ़ती जा रही है।’
एक यूजर ने नाराजगी जताते हुए लिखा कि ‘बेरोजगारी से युवा परेशान हैं और उन्होंने थाली बजाकर सरकार को चेताया है लेकिन दुखद है कि एक भी मीडिया ने इसको कवर नहीं किया है। गोदी मीडिया रिया में व्यस्त है, उसके लिए मुद्दा सिर्फ और सिर्फ रिया है।’
बता दें कि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जो ट्वीट कर जानकारी दी है, उसके मुताबिक भारतीय रेलवे 15 दिसंबर से कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट कराएगा। जिससे रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) 1.40 लाख भर्तियां एनटीपीसी कैटेगरी (नॉन टेक्निकल पॉप्यूलर कैटेगरी जैसे गार्ड, ऑफिस क्लर्क, कमर्शियल क्लर्क आदि), लेवल-1 पोस्ट (ट्रैक मेंटिनेंस और पॉइंट्समैन) और अन्य कैटेगरी (जैसे स्टेनो) में करेगा।
गौरतलब है कि आरआरबी को इन भर्तियों के लिए 2.40 करोड़ से ज्यादा एप्लीकेशनंस मिल चुकी हैं। जल्द ही कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के शेड्यूल का ऐलान कर दिया जाएगा।