कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज से लद्दाख के दो दिवसीय दौरे पर हैं। गुरुवार दोपहर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष लेह पहुंचे। राहुल गांधी गुरुवार और शुक्रवार को दो दिन के लद्दाख दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, पार्टी सूत्रों ने लद्दाख दौरे पर उनके किसी कार्यक्रम का खुलासा नहीं किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोपहर में लेह पहुंचने के बाद राहुल गांधी शाम को लद्दाख प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही लद्दाख के मौजूदा हालात और प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत बनाने की दिशा में हो रहे प्रयासों पर चर्चा करेंगे। इस बैठक में कारगिल कांग्रेस के कई प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे। राहुल लेह में कांग्रेस की बैठकों को संबोधित करेंगे, जिसमें लद्दाख के लोगों के मुद्दों पर भी चर्चा होगी।
नेहरू जी की पहचान उनके कर्म- राहुल गांधी
वहीं, एयरपोर्ट पर नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय का नाम बदलकर प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय करने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि नेहरू जी की पहचान उनके कर्म हैं, उनका नाम नहीं। जिसके जवाब में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि हम किसी भी पार्टी के हों, अपने पूर्व प्रधानमंत्रियों को सम्मान दे रहे हैं। कांग्रेस पार्टी इसे अनावश्यक रूप से मुद्दा बना रही है। मुझे नहीं पता कि इसमें समस्या क्यों है।
गौरतलब है कि अगले महीने कारगिल हिल काउंसिल चुनाव होने वाला है। इस चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस और नेशनल कान्फ्रेंस ने गठजोड़ कर लिया है। ये दोनो पार्टियां मिलकर कारगिल में भाजपा को हिल काउंसिल से दूर रखने की कोशिश करेंगी।
सितंबर में यूरोप जाएंगे राहुल गांधी
इससे पहले कांग्रेस सूत्रों ने बताया था कि राहुल गांधी सितंबर में यूरोप की यात्रा पर जा सकते हैं। इस दौरान वो तीन देशों- बेल्जियम, नॉर्वे और फ्रांस का दौरा करेंगे। कांग्रेस नेता सितंबर के दूसरे हफ्ते में अपना दौरा शुरू करेंगे। जहां वो यूरोपियन यूनियन के सांसदों, भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ ही वहां यूनिवर्सिटी के छात्रों से भी मिलेंगे और उनसे संवाद करेंगे।
राहुल गांधी की यूरोप यात्रा इस साल उनका तीसरा विदेश दौरा होगा। इसके पहले वे मई में 10 दिनों के लिए अमेरिका के दौरे पर गए थे, जहां वे सैन फ्रांसिस्को, न्यूयॉर्क और वाशिंगटन डीसी गए थे।
