कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 की ज्यादातर धाराएं हटाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों (जम्मू-कश्मीर व लद्दाख) में बांटने विभाजित करने वाले नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले की कड़ी निंदा की है। मंगलवार (छह अगस्त, 2019) को उन्होंने कहा है कि कार्यपालिका की शक्तियों का गलत इस्तेमाल करने का देश की राष्ट्रीय सुरक्षा पर ‘‘गंभीर असर’’ पड़ेगा।
राहुल ने ट्वीट किया, “जम्मू-कश्मीर को एकतरफा ढंग से विभाजित करके, निर्वाचित प्रतिनिधियों को कैद करके और संविधान का उल्लंघन करके राष्ट्रीय एकीकरण आगे नहीं बढ़ने वाला है। यह देश भूखंड से नहीं, बल्कि उसकी जनता से बनता है।’’ उनके मुताबिक, “कार्यपालिका की शक्तियों का दुरुपयोग का हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा।”
अधीर रंजन चौधरी से नाराज हुई सोनियाः इसी बीच, सूत्रों के हवाले से कहा गया कि यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी मंगलवार को सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के एक बयान पर खफा हो गईं। कहा जा रहा है कि उनकी इस नाराजगी का अंदाजा चौधरी को भी लग गया है। दरअसल, संसद के निचले सदन में अनुच्छेद 370 पर चर्चा के दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) से जोड़ा था। कहा था कि यूएन कश्मीर की निगरानी कर रहा है, फिर यह कैसे आंतरिक मसला है?
सोनिया इसी बयान पर उनसे नाराज हुई हैं। हालांकि, चौधरी के बाद सदन में पार्टी नेता मनीष तिवारी ने अपनी बात रखी, जिस पर सोनिया ने उनके भाषण की तारीफ की। बता दें कि मोदी सरकार ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 की अधिकतर धाराओं को हटाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों को विभाजित करने से जुड़े संकल्प और बिल लोकसभा में चर्चा और पारित करने के लिए पेश किया।
इससे पहले, संसद के उच्च सदन यानी कि राज्यसभा ने सोमवार को अनुच्छेद 370 की अधिकतर धाराओं को खत्म कर जम्मू कश्मीर और लद्दाख को दो केंद्र शासित क्षेत्र बनाने संबंधी सरकार के दो संकल्पों एवं विधेयक को मंजूरी दे दी थी। (पीटीआई-भाषा इनपुट्स के साथ)