Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज 5वें चरण के तहत देश के 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश की 49 सीटों पर वोटिंग हुई। इस दौरान जम्मू कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट पर भी वोटिंग हुई। दिलचस्प यह रहा कि बारामूला सीट पर लोंगों ने लोकतंत्र के इस त्योहार में जमकर वोटिंग की है और बारामूला के वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक 55.20 रहा लेकिन इसमें भी कुछ दिलचस्प बिंदु हैं।

बता दें कि उत्तर कश्मीर के बारामूला लोकसभा क्षेत्र में सोमवार को मतदान शुरू होने के दौरान सोइबुघ में बड़ी संख्या में वोटर्स की कतारें मतदान केंद्रों में देखने को मिली। मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए बेहतर सुरक्षा स्थिति और अलगाववादियों द्वारा प्रायोजित “डर” के कम होने पर संतोष व्यक्त किया है, जबकि पिछले तीन साल से यहां चुनावों का बहिष्कार किया जाता था।

सोइबुघ है सैय्यद सलाउद्दीन का गांव

बता दें कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के पाकिस्तान स्थित सुप्रीमो सैयद अल्लाहुद्दीन का गृह नगर सोइबुग ही है, जो कि मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में स्थित है। यह बारामूला निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है, यहां 22 प्रत्याशियों में से एक नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला भी हैं।

यहां वोट डालने के बाद स्थानीय ग्रामीण अब्दुल अहद भट ने कहा कि स्थिति में सुधार हुआ है और भय कम हुआ हैय़ यह लोकतंत्र के लिए एक अच्छा संकेत है। लोग अपने जीवन के खतरे के कारण अतीत में ज्यादातर मतदान नहीं करते थे, लेकिन इस बार किसी भी ओर से हस्तक्षेप के बिना तेजी से मतदान हो रहा है।

तीन दशक तक होती रही बहिष्कार की पहल

ग्रामीण पिछले कुछ वर्षों में आतंकवादी गतिविधियों में आई कमी और इस बार अलगाववादियों द्वारा किसी भी बहिष्कार के आह्वान का जिक्र न होने को अहम बदता रहे हैं। बहिष्कार की राजनीति घाटी में 1990 के दशक की शुरुआत में आतंकवाद के साथ शुरू हुई थी। स्थानीय ग्राणी भट्ट ने कहा है कि हम अपनी समस्याओं के समाधान के लिए वोट करने और एक ऐसे उम्मीदवार का चयन करने आए हैं जो संसद में हमारी आवाज का प्रतिनिधित्व कर सके। वहीं एक अन्य वोटर ने मोहम्मद यावर ने कहा कि बिजली के बढ़े हुए बिल के साथ-साथ बेरोजगारी सबसे बड़े मुद्दों में से एक है, जिसका लोग सामना कर रहे हैं।

किस विधानसभा में कितनी वोटिंग?

विधानसभाओं के लिहाज से बात करें तो बांदीपुरा में 56.13, बारामुला में 52.15, बीरवां 58.80, बडगांव 52 प्रतिशत वोट मिले हैं। इसके अलावा गुलमर्ग में 54.45, गुरेज में 39.77, हंदवाड़ा में 66.67, केरन में 56.65, कुपवाड़ा में 55.68, लागेट में 60.08, लोलब में 55.72, पट्टन में 60.01, रफियाबाद में 54.69, सोनवारी में 58.64, सोपोर 40.10, तेरगाम में 57.31, उरी 59.07 और वगारू-क्रीरी में 49.77 मतदान हुआ है।