जम्मू कश्मीर के नरगोटा में कुछ ही दिनों पहले एनकाउंटर में ढेर किये गये आतंकियों के पास से मिले सामानों से पाकिस्तानी साजिश का खुलासा हुआ है। इस खुलासे के बाद विदेश मंत्रालय ने इसपर कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए पाकिस्तान के उच्चायोग को तलब भी किया था। इधर Republic TV के एक शो में इस मुद्दे को लेकर चल रही बहस के दौरान बोले BJP के नेता गौरव भाटिया ने पाकिस्तानी पैनलिस्ट से कहा कि ‘आपके घर में कहते हैं सो जाओ, वरना इंडियन आर्मी आ जाएगी’
दरअसल गौरव भाटिया ने पाकिस्तानी पैनलिस्ट से कहा कि ’10 गीदड़ मिल जाएंगे तो भी हमारा क्या बिगाड़ पाएंगे? हमारी सेना ने जिस तरह से आतंकवादियों को ढेर किया है वो यह दिखाता है कि ये वो भारत है जैसा आपने कहा, केवल पीओके नहीं लेंगे बल्कि पाकिस्तान के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे और तिरंगा लाहौर पर भी फहरा देंगे, इस्लामाबाद पर भी फहरा देंगे…अपनी हैसियत की हिसाब से बात किया करो।’
इसपर पाकिस्तानी पैनलिस्ट ने उमर अल्ताफ ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेकर गौरव भाटिया से सवाल पूछने की कोशिश की। इस पर गौरव भाटिया ने पाकिस्तानी पैनलिस्ट को बीच में ही टोकते हुए कहा कि ‘मोदी जी तो पाकिस्तान को नेस्तानाबूत कर देंगे देख लेना..तुम्हारे इमरान खान भाग जाएंगे।
गौरव भाटिया ने अभिनंदन प्रकरण की याद दिलाते हुए पाकिस्तानी पैनलिस्ट से कहा कि ‘आप ही के मंत्री ने बताया था कि अभिनंदन के सामने आपके सेना प्रमुख बाजवा कांप रहे थे..आप भी डर रहे हैं कि कहीं अभिनंदन ना आ जाए… इनके घर में जब बच्चे नहीं सोते ना कहते हैं कि सो जाओ वरना आर्मी आ जाएगी भारत की…इतने डरपोक हैं ये…।’
इसपर बहस के दौरान पाकिस्तानी पैनलिस्ट ने कहा कि ‘जिस हिसाब से आपके फौजी मर रहे हैं तो मोदी तो आपकी फौज ही खत्म कर देंगे।’ पाकिस्तानी पैनिलस्ट ने कहा कि ‘पहले चीन से आपके फौजी को मरवाया गया अब पाकिस्तान से आपके फौजियों को मरवा रहे हैं तो मोदी तो आपकी फौज खत्म करा देंगे।’
आपको बता दें कि नरगोटा में खूंखार आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के 4 आतंकियों को सेना के बहादुर जवानों ने ढेर किया है। बताया जाता है कि यह आतंकी आत्मघाती हमले को अंजाम देने के फिराक में थे।