जम्मू-कश्मीर के जिला परिषद चुनाव (डीडीसी) में निर्दलीय उम्मीदवार तीसरी सबसे बड़ी ताकत बन कर उभरे हैं। जीतने वाले निर्दलीयों में उन नेताओं की संख्या ज्यादा है, जो चुनाव से पहले अलग-अलग दलों में सक्रिय थे। डीडीसी चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर उनलोगों ने निर्दलीय दम दिखाया। जीतने वाले ऐसे उम्मीदवारों को लेकर भाजपा, नेशनल कांग्रेस और पीडीपी तीनों ही दावे करने में जुट गए हैं।

साथ ही, खरीद-फरोख्त के प्रयास के आरोप-प्रत्यारोप भी सामने आ रहे हैं। जिला विकास परिषद के प्रथम चुनाव में फारूक अब्दुल्ला नीत सात दलों के गुपकार गठबंधन ने 20 में से छह जिलों में और भाजपा ने पांच जिलों में बहुमत हासिल कर ली है। हालांकि, गुपकार गठबंधन को भाजपा पर छह और जिलों में बढ़त हासिल है, क्योंकि वह उन जिलों में बहुमत से सिर्फ एक या दो सीटें दूर है।

श्रीनगर और पुंछ जिले में निर्दलीयों के हाथ में सत्ता की चाभी है, क्योंकि इन दोनों जिलों में उन्होंने सात-सात सीटें जीती हैं। खबर लिखे जाने तक पुंछ जिले में एक अन्य सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहा है, जहां मतगणना चल रही है।

गुपकार गठबंधन ने 110 सीटों पर जीत दर्ज कर पहले डीडीसी चुनाव में जीत का परचम लहराया है। उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा और कुपवाड़ा जिलों, जम्मू क्षेत्र के पुंछ और राजौरी जिलों की एक-एक सीटों के परिणाम आने अभी बाकी हैं।

इस केंद्र शासित प्रदेश में डीडीसी की 280 सीटों पर मतदान 28 नवंबर से शुरू होकर आठ चरणों में 19 दिसंबर को पूरा हुआ था और मतगणना मंगलवार सुबह शुरू हुई थी। अगस्त, 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त कर जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने के बाद प्रदेश में यह पहला चुनाव है। चुनाव में कुल 280 सीटें (जम्मू की 140 और कश्मीर की 140) पर मतदान हुआ। केंद्रशासित क्षेत्र के 20 जिलों में से प्रत्येक में डीडीसी की 14-14 सीटें हैं।

कश्मीर घाटी में गुपकार गठबंधन ने कुपवाड़ा में नौ, बडगाम में 10, पुलवामा में नौ, अनंतनाग तथा कुलगाम में 12-12 और गांदरबल में 11 सीटों पर जीत दर्ज पूर्ण बहुमत हासिल किया है। वहीं, बारामुला, शोपियां और बांदीपुरा जिलों में स्पष्ट बहुमत से वह केवल एक सीट दूर है। श्रीनगर जिले में गुपकर गठबंधन और अपनी पार्टी ने तीन-तीन सीट पर जीत दर्ज की है जबकि भाजपा यहां एक सीट ही अपने नाम कर पाई, बाकी सात सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।

जम्मू संभाग में भाजपा ने कठुआ तथा सांबा में 13-13, जम्मू तथा उधमपुर में 11-11 और डोडा में आठ सीटों पर जीत दर्ज कर बहुमत हासिल की है। वहीं, रियासी में वह सात सीटों पर जीत हासिल कर गुपकर गठबंधन से आगे चल रही है, जिसने यहां तीन सीटों पर जीत दर्ज की है। अपनी पार्टी ने यहां दो, कांग्रेस ने एक सीट अपने नाम की और एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई है।

जम्मू संभाग में चेनाब घाटी क्षेत्र में गुपकार गठबंधन ने रामबन और किश्तवाड़ में छह सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं, राजौरी जिले के पीर पंजाल रेंज में भी उसे छह सीटों पर जीत मिली है। गुपकार गठबंधन को कई जिलों में डीडीसी के गठन में कांग्रेस की मदद लेनी होगी। पुंछ जिले में कांग्रेस ने चार सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि नेशनल कांफ्रेंस को दो और सात अन्य सीटें निर्दलीय के खाते में गई है।