वित्त मंत्री अरुण जेटली की ओर से दायर मानहानि केस में गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कोर्ट में पेशी हुई। अदालत ने 20 हजार रुपए के मुचलके पर उन्हें जमानत दे दी। मामले की अगली सुनवाई 19 मई तय की गई है। अगली सुनवाई के दौरान केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ आरोप तय करने को लेकर बहस होगी।
गुरुवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में अरविंद केजरीवाल पूरे दल-बल के साथ पहुंचे। दूसरी ओर बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता भी पहुंचे। पेशी के दौरान दोनों तरफ से एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। केजरीवाल की पेशी को ध्यान में रखते हुए कोर्ट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इसके बाद दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुईं। हालांकि, हिंसा की नौबत आने से पहले ही सुरक्षाबलों ने स्थिति को संभाल लिया।
Delhi court grants bail to CM Arvind Kejriwal and 5 other AAP leaders, they have to furnish bond of 20,000 & same amount of surety.
— ANI (@ANI_news) April 7, 2016
Protests by pro-Kejriwal&pro-Jaitley grps outside Patiala House court as hearing of criminal defamation case begins pic.twitter.com/684c87gNic
— ANI (@ANI_news) April 7, 2016
क्या है मामला: आप नेताओं ने कहा था कि जेटली जब डीडीसीए के प्रेसिडेंट थे तब उन्होंने 24 करोड़ की लागत वाला स्टेडियम 114 करोड़ रुपए में बनवाया, लेकिन 90 करोड़ रुपए कहां खर्च कर दिए? आप नेताओं ने जेटली को मोदी सरकार का सबसे करप्ट मंत्री बताया था। इन्हीं आरोपों के बाद अरुण जेटली ने केजरीवाल और अन्य पांच आप नेताओं के खिलाफ मानहानि का मुकदमा ठोक दिया था। पटियाला हाउस कोर्ट में क्रिमिनल और दिल्ली हाईकोर्ट में सिविल केस दायर किया है।केजरीवाल के अलावा संजय सिंह, कुमार विश्वास, दीपक वाजपेयी, राघव चड्डा और आशुतोष के खिलाफ पाटियाला हाउस कोर्ट में क्रिमिनल केस चल रहा है। जेटली ने कहा था कि आप के नेताओं के गलत बयान की वजह से उनकी इमेज को नुकसान हुआ है।