राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने मुश्किल हालात से उबरते हुए मुंबई के वानखेडे मैदान में गुरुवार को हुए मैच में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) को तीन विकेट से मात दी। आरआर ने इसके साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा टूर्नामेंट में पहली जीत अपने नाम की।
हालांकि, डीसी की हार के बाद टीम के कप्तान ऋषभ पंत को सोशल मीडिया पर फैंस और अन्य लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। दरअसल, यह गुस्सा स्टीव स्मिथ को बाहर बिठाने से जुड़ा हुआ था। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर कुछ लोग तो इतना बुरी तरह भड़क गए थे कि वे बोलने लगे, “डीसी हार ही डिजर्व करती है।” @livincool_ नाम के हैंडल से कहा गया था- आज आप हारने के लायक थे। आपने स्टीव स्मिथ को बिठाया, पर टॉम कर्रन सरीखे ‘फ्रॉड’ खिलाड़ी को मौका दिया।
@Baap_koMtSikha ने कहा, “मुझे लगता है कि कर्रन के मुकाबले स्मिथ बेहतर विकल्प हैं। वह विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं और उनके पास कप्तानी का भी अनुभव है।” @1121Ankit का कहना था कि डीसी आप हार ही डिजर्व करते हैं! आपने स्मिथ बेंच पर क्यों थे?
@rajanarun0171 नाम के यूजर ने तो पंत की कप्तानी पर ही सवालिया निशान लगा दिए। उन्होंने लिखा- कप्तानी में सूझ-बूझ की कमी? मारकस स्टॉइनिस मिडिल ओवर्स में क्यों? अतिआत्मविश्वासी और विपक्षी टीम को कम समझने वाले पंत टीम में स्मिथ नहीं थे। एनरिक नॉर्ट्ज भी नहीं थे। डीसी आखिरकार कर क्या रही थी? क्या आप लोग वाकई में जीतने के लिए खेल रहे थे?
@dreampo56897505 ने भी पूछा- डीसी वालों से गुजारिश है कि आप लोगों ने विश्व के इतने बड़े खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को बाहर क्यों बैठाए हैं? दिल्ली का मिडिल ऑर्डर बहुत कमजोर है। मेरी दरख्वास्त है कि स्मिथ को खिलाना बहुत जरूरी है।
‘और बेहतर कर सकते थे गेंदबाजी’: पंत ने हार के बाद कहा कि उनके गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत की थी, पर वे अंत में बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे। पंत ने कहा कि उनके गेंदबाजों को ओस के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘‘ओस काफी अधिक थी। मुझे लगता है कि हमने 15 से 20 रन कम बनाए। लेकिन इस मैच के कुछ सकारात्मक पक्ष रहे, गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत की। उम्मीद करते हैं कि भविष्य में हम जीत दर्ज करने में सफल रहेंगे। मुझे लगता है कि दूसरी पारी में पहली पारी की तुलना में अधिक ओस थी जिसके कारण हमें कुछ अलग करना पड़ा क्योंकि धीमी गेंद रुककर नहीं आ रही थी।’’
जयदेव उनादकट (15 रन पर तीन विकेट) और मुस्ताफिजुर रहमान (29 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने कप्तान ऋषभ पंत (51) के अर्धशतक के बावजूद दिल्ली की टीम आठ विकेट पर 147 रन ही बना सकी। रॉयल्स की सटीक गेंदबाजी का अंदाजा इस बात से लग सकता है कि दिल्ली की पारी में एक भी छक्का नहीं लगा।