भारतीय रेलवे की ओर से 14 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। ये ट्रेंने लंबी दूरी के लिए (2 जनवरी) के 02.00 बजे से सोमवार (3 जनवरी) के 02.00 बजे के बीच चलने वाली थीं। Indian Railway IRCTC इन ट्रनों के कैंसिल होने के कारण को बताते हुए कहा कि एक महत्वपूर्ण कार्य को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इन तारीखों के बीच मध्‍य रेलवे डायवर्जन के लिए मौजूदा धीमी लाइनों के साथ नई बिछाई गई धीमी लाइन को काटने और जोड़ने के लिए कलवा और दिवा के बीच अप और डाउन स्लो लाइनों पर एक विशेष इंफ्रास्ट्रक्चर ब्लॉक संचालित करेगा।

2 जनवरी को रद्द होने वाली ट्रेन

  • ट्रेन संख्‍या 11007/11008 मुंबई-पुणे-मुंबई डेक्कन एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्‍या 12071/12072 मुंबई-जालना-मुंबई जनशताब्दी एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 12109/12110 मुंबई-मनमाड-मुंबई पंचवटी एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्‍या 11401 मुंबई-आदिलाबाद नंदीग्राम एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्‍या 12123/12124 मुंबई-पुणे-मुंबई डेक्कन क्वीन
  • ट्रेन संख्‍या 12111 मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 12139 मुंबई-नागपुर सेवाग्राम एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 11139 मुंबई-गडग एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्‍या 17612 मुंबई-नांदेड़ राज्यरानी एक्सप्रेस

3 जनवरी को कैंसिल होने वाली ट्रेन

  • ट्रेन संख्‍या 11402 आदिलाबाद-मुंबई नंदीग्राम एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्‍या 11140 गडग-मुंबई एक्सप्रेस

यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: अगर आज ही किया यह काम तो इन कर्मचारियों की सैलरी में हो जाएगा इजाफा, जानें- कैसे?

एक्सप्रेस ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन
एक जनवरी को ट्रेन संख्‍या 17317 हुबली-दादर एक्सप्रेस को पुणे में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है और ट्रेन संख्‍या 11030 कोल्‍हापुर मुंबई कोयना एक्‍सप्रेस वे को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।

इन एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत
आज दो बजे के बाद 17318 दादर-हुबली एक्सप्रेस पुणे से चलेगी जो मुंबई जाने के लिए कई रूटों से होकर गुजरेगी। इसी क्रम में ट्रेन संख्‍या 11029 मुंबई-कोल्हापुर कोयना एक्सप्रेस भी पुणे से चलाई जाएगी। ये ट्रेनें भारतीय रेलवे द्वारा ब्लॉक रविवार (02 जनवरी) के 02.00 बजे से सोमवार (03 जनवरी) के 02.00 बजे तक अप और डाउन स्लो लाइनों पर संचालित किया जाएगा।