India Gate Name Change: एक तरफ जहां दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने मांग की है कि इंदिरा गांधी एयरपोर्ट का नाम गुरु गोविंद सिंह के नाम पर रखा जाए, तो दूसरी ओर अब इंडिया गेट का नाम बदलने की मांग भी उठ गई है। बीजेपी नेता जमाल सिद्दीकी ने मांग की है कि नई दिल्ली में बने इंडिया गेट का नाम बदला जाए और उसे भारत माता गेट रखा जाए।
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने इंडिया गेट का नाम बदलकर ‘भारत माता द्वार’ करने की मांग की है। उन्होंने अपनी इस मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिका है। उन्होंने कहा कि यह बदलाव भारत के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
‘शहीदों के लिए होगी सच्चा श्रद्धांजलि’
बीजेपी नेता जमाल सिद्दीकी ने कहा कि प्रतिष्ठित संरचना का नाम बदलकर ‘भारत माता द्वार’ रखना राष्ट्र की भावना को बेहतर ढंग से प्रतिबिंबित करेगा और देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वालों के बलिदान का सम्मान करेगा। गौरतलब है कि नई दिल्ली में कर्तव्य पथ के पास स्थित इंडिया गेट, भारतीय सेना के लगभग 75,000 सैनिकों के बलिदान का सम्मान में युद्ध स्मारक के रूप में खड़ा है।
इन सैनिकों ने प्रथम विश्व युद्ध (1914-1921) के दौरान फ्रांस, फ़्लैंडर्स, मेसोपोटामिया, फारस, पूर्वी अफ्रीका, गैलीपोली और निकट और सुदूर पूर्व के अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ तीसरे एंग्लो के दौरान अपने जीवन का बलिदान दिया। इंडिया गेट को सर एडविन लुटियंस द्वारा डिज़ाइन किया गया था।
इंडिया गेट के बारे में क्या ये बातें जानते हैं आप?
इंदिरा गांधी एयरपोर्ट का नाम बदलने की मांग
बता दें कि आज ही दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह आज गुरुद्वारे पहुंचे थे, और मत्था टेका था। उन्होंने कहा कि सिखों की मांग है कि हमारे बंदी सिंह जो 30-32 साल से जेल में हैं, उनकी रिहाई के लिए सरकार सहानुभूतिपूर्वक विचार करे और इस पर कोई राजनीति न हो।
हरमीत सिंह ने कहा कि हमने यही मांग की है कि हमने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदलकर गुरु तेग बहादुर के नाम पर रखने की भी बात कही है। मुझे लगता है कि यह उनके लिए एक छोटी सी श्रद्धांजलि होगी। दिल्ली में खोले जा रहे विश्वविद्यालयों में से एक का नाम गुरु तेग बहादुर के नाम पर रखने की भी मांग की गई है। इंडिया गेट से संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
