Jul 21, 2025

नेल आर्ट में आ रहा है ये नया ट्रेंड, क्या आपने ट्राय किया?

Archana Keshri

नेल आर्ट अब सिर्फ फैशन का हिस्सा नहीं बल्कि पर्सनैलिटी एक्सप्रेशन का जरिया बन गया है। हर साल इसकी दुनिया में कुछ नया देखने को मिलता है, और 2025 भी इससे अछूता नहीं है।

इस साल के नेल आर्ट ट्रेंड्स में ग्लैमर, इनोवेशन और मिनिमलिज्म का खूबसूरत मेल देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं कौन से नेल आर्ट ट्रेंड्स 2025 में छाए हुए हैं और आपने इनमें से कौन-सा ट्राय किया है?

क्रोम नेल्स – हाई-शाइन ग्लैमर

क्रोम नेल्स इस साल भी टॉप पर हैं। इनकी मिरर जैसी चमक किसी भी पार्टी या फंक्शन में आपको सबका फेवरेट बना सकती है।

सिल्वर, गोल्ड और रोज गोल्ड जैसे मेटालिक शेड्स में ये बेहद क्लासी लगते हैं। क्रोम फिनिश से नेल्स को मिलती है एक प्रीमियम और स्टाइलिश लुक।

ग्लेजी डोनट नेल्स – मिनिमल लेकिन एलिगेंट

'ग्लेजी डोनट' लुक, जो पहले स्किनकेयर में ट्रेंड में था, अब नेल्स पर भी नजर आ रहा है।

न्यूड बेस पर ग्लॉसी टच के साथ ये नेल्स बहुत ही सॉफ्ट और नेचुरल लुक देते हैं। ये ट्रेंड खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो सिंपल लुक में भी स्टाइल ढूंढते हैं।

मेटालिक फिनिश – बोल्ड एंड ब्राइट

अगर आपको बोल्ड और शाइनी लुक पसंद है तो मेटालिक नेल्स आपके लिए परफेक्ट हैं।

2025 में ब्लू, पर्पल, ग्रीन और ब्रॉन्ज जैसे मेटालिक शेड्स का काफी क्रेज है। ये ना सिर्फ आपकी नेल्स को हाईलाइट करते हैं, बल्कि पूरे लुक में एक एक्स्ट्रा चार्म जोड़ते हैं।

मैट टेक्सचर – सटल और क्लासी

मैट फिनिश नेल्स पिछले कुछ सालों से फैशन में बने हुए हैं और 2025 में भी ये ट्रेंड बरकरार है।

यह टेक्सचर उन लोगों के लिए है जो शाइन से दूर रहकर भी स्टाइलिश दिखना चाहते हैं। डीप रेड, ब्लैक, नेवी ब्लू और ग्रे जैसे शेड्स में मैट नेल्स बहुत ही रॉयल लगते हैं।

कलर-ब्लॉक और एब्सट्रैक्ट आर्ट

कलर-ब्लॉकिंग और एब्सट्रैक्ट डिजाइन इस साल के सबसे क्रिएटिव ट्रेंड्स में से एक हैं।

अनइवन शेप्स, ब्राइट कलर कॉम्बिनेशन और फ्रीहैंड आर्ट आपके नेल्स को एक आर्टिस्टिक टच देते हैं।

थ्रीडी और टेक्सचर्ड नेल्स

थ्रीडी आर्ट या नेल ज्वेलरी, स्टोन्स और मोती जैसे टेक्सचर्ड एलिमेंट्स इस साल बड़े ट्रेंड में हैं।

वेडिंग सीजन या किसी स्पेशल ओकेजन के लिए ये ऑप्शन बहुत ही ग्लैमरस लगते हैं।

स्ट्रेस से छुटकारा दिलाते हैं ये मेडिटेशन टेक्निक, साइंस भी करता है सपोर्ट