मैनेचेस्टर में टेस्ट की एक पारी में 5 या ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय; सिर्फ 4 की है लिस्ट

Jul 21, 2025, 07:08 PM
Photo Credit : ( Express Archive )

लाला अमरनाथ

लाला अमरनाथ ने सबसे पहले मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में टेस्ट मैच की एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए थे।

Photo Credit : ( Express Archive )

लाला अमरनाथ ने यह उपलब्धि जुलाई 1946 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी में हासिल की थी।

Photo Credit : ( Express Archive )

लाला अमरनाथ ने उस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 3 विकेट लिए थे। भारत बनाम इंग्लैंड वह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।

Photo Credit : ( Express Archive )

वीनू मांकड़

उसी टेस्ट मैच में भारत की ओर से वीन मांकड़ ने भी पहली पारी में 5 विकेट लेने की उपलब्धि अपने नाम की थी।

Photo Credit : ( Express Archive )

वीनू मांकड़ और लाला अमरनाथ के कारण इंग्लैंड की पहली 294 रन पर ऑलआउट हुई थी। भारत ने पहली पारी में 170 रन बनाए थे।

Photo Credit : ( Express Archive )

सुरेंद्र नाथ

सुरेंद्र नाथ ने जुलाई 1959 में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में टेस्ट मैच की पहली पारी में 115 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

Photo Credit : ( Express Archive )

दिलीप दोशी

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में टेस्ट मैच की एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे भारतीय दिलीप दोशी थे।

Photo Credit : ( Express Archive )

दिलीप दोशी ने यह उपलब्धि जून 1982 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी में हासिल की थी।

Photo Credit : ( Express Archive )

वह टेस्ट ड्रॉ रहा था। पांचवे दिन का खेल नहीं हो पाया था। चौथे दिन का खेल खत्म होने के समय भारत का स्कोर 379/8 था।

Photo Credit : ( Express Archive )