लाला अमरनाथ ने सबसे पहले मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में टेस्ट मैच की एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए थे।
लाला अमरनाथ ने यह उपलब्धि जुलाई 1946 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी में हासिल की थी।
लाला अमरनाथ ने उस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 3 विकेट लिए थे। भारत बनाम इंग्लैंड वह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।
उसी टेस्ट मैच में भारत की ओर से वीन मांकड़ ने भी पहली पारी में 5 विकेट लेने की उपलब्धि अपने नाम की थी।
वीनू मांकड़ और लाला अमरनाथ के कारण इंग्लैंड की पहली 294 रन पर ऑलआउट हुई थी। भारत ने पहली पारी में 170 रन बनाए थे।
सुरेंद्र नाथ ने जुलाई 1959 में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में टेस्ट मैच की पहली पारी में 115 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में टेस्ट मैच की एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे भारतीय दिलीप दोशी थे।
दिलीप दोशी ने यह उपलब्धि जून 1982 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी में हासिल की थी।
वह टेस्ट ड्रॉ रहा था। पांचवे दिन का खेल नहीं हो पाया था। चौथे दिन का खेल खत्म होने के समय भारत का स्कोर 379/8 था।