INDIA Alliance Meeting Mumbai: मुंबई में इंडिया गठबंधन बैठक के दूसरे दिन विपक्षी दलों के नेताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने अपने भाषण के दौरान जहां पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा तो वहीं पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ की। इस दौरान लालू यादव अपने भाषण के दौरान कुछ मौकों पर भावुक भी दिखे।

लालू प्रसाद यादव ने अपने भाषण में अपनी बेटी का जिक्र किया। लालू ने कहा, ‘मुझे मेरी बेटी ने एक नया जीवन दिया है। उसने मुझे अपनी किडनी दान में दी है। मेरे शरीर के कितने ऑपरेशन हुए हैं, यह मैं ही जानता हूं। इसके बाद भी मैं आप लोगों के सामने खड़ा हूं। मेरी जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है, लेकिन इन सबके बावजूद मैं मोदी सरकार की तानाशाही के आगे झुकने वाला नहीं हूं।’

बता दें, दिसंबर, 2022 में लालू यादव की किडनी को ट्रांसप्लांट किया गया था। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को अपनी किडनी दान करने के बाद उनकी बेटी रोहिणी आचार्या ने अपनी और पिता के स्वास्थ्य की जानकारी समर्थकों से साझा की थी। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद रोहिणी आचार्या ने बताया था कि मैं अब अच्छा महसूस कर रही हूं और पापा (लालू यादव) भी ठीक हैं।

उस वक्त रोहिणी आचार्या ने ट्विटर पर लिखा था, ‘मैं अभी अच्छा महसूस कर रही हूं। पापा भी ठीक हैं। आप सबकी दुआओं के लिए शब्द नहीं है। आप सबकी प्रार्थना काम आई है। दिल की गहराइयों में आप सबके प्रति ढेर सारा प्यार और सम्मान है। आप सबकी दुआओं ने बहुत ताकत दी है। मेरे पास आप सबको धन्यवाद कहने के लिए शब्द नहीं है।’

इसके अलावा रोहिणी आचार्या ने एक अन्य ट्वीट कर प्यार और दुआ के लिए समर्थकों को धन्यवाद दिया था। उन्होंने लिखा, ‘मेरे और पापा के लिए इतनी प्रार्थना और दुआ करने के लिए आप सबको दिल से धन्यवाद कहना चाहती हूं।’

किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद लालू यादव ने भी अपने समर्थकों और प्रसंशकों के लिए 11 सेकेंड का वीडियो जारी किया था। ऑपरेशन के बाद पहली बार लालू यादव ने वीडियो जारी कर कहा था, ‘आप सब लोगों ने दुआ की, अच्छा फील कर रहे हैं हम।’ ऑपरेशन सफल होने के बाद लालू यादव का यह पहला वीडियो था। जिसमें वो बोलते हुए नजर आ रहे थे।