कांग्रेस नेता सोनिया गांधी गुरुवार (17 मार्च) को सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने से काफी पहले लोकसभा पहुंच गईं, जहां उनके पास अपने बेंच-साथियों को दिखाने के लिए कुछ दिलचस्प था। उन्होंने अपना फोन निकाला और साथी सांसदों टी आर बालू (DMK) और फारूक अब्दुल्ला को एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर दिखाने लगीं।
DMK नेता दयानिधि मारन को भी चाहिए थी फोटो
हालांकि, इन दोनों से ज्यादा सोनिया के उत्साह पर DMK नेता दयानिधि मारन का ध्यान गया, जो उनके पीछे खड़े थे। मारन चाहते थे कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष उन्हें तस्वीर भेजें। सोनिया ने राकांपा सांसद सुप्रिया सुले को फोन दिया कि मारन को तस्वीर भेजी जाए। हालांकि, सुले ऐसा नहीं कर सकीं, सदन के अंदर खराब कनेक्टिविटी के कारण फोटो शेयर नहीं की जा सकी। जिसके बाद उन्होंने मारन का फोन लिया और सोनिया गांधी के फोन से तस्वीर के स्क्रीनशॉट लिए। सुप्रिया सुले ने अपने फोन से एक फोटो भी क्लिक की।
संसद में बोलने की अनुमति नहीं मिलने पर सदन के बाहर बोलेंगे राहुल गांधी
वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार को संसद पहुंचे और कहा कि अगर अनुमति दी गई तो वह सदन में बोलेंगे। संसद से बाहर निकलते समय राहुल ने कि अगर वे मुझे संसद में बोलने की अनुमति देते हैं तो मैं वही कहूंगा जो मुझे लगता है। राहुल गांधी ने कहा कि जब मैं संसद के अंदर बोलूंगा तो यह भाजपा को पसंद नहीं आएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें अनुमति नहीं दी गई तो वह संसद के बाहर बोलेंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, “सुबह मैं संसद गया और अध्यक्ष से बात की कि मैं बोलना चाहता हूं। सरकार के चार मंत्रियों ने मुझ पर आरोप लगाए थे इसलिए मुझे सदन में अपनी बात रखने का अधिकार है। मुझे उम्मीद है कि मुझे कल संसद में बोलने दिया जाएगा। कुछ दिन पहले मैंने मोदीजी और अडाणीजी पर सवाल उठाते हुए सदन में भाषण दिया था, वह भाषण हटा दिया गया था। भाषण में ऐसा कुछ भी नहीं था जिसे सार्वजनिक रिकॉर्ड से निकाला जाए।”
वहीं, राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस ने एक नोटिस भेजा है। यह नोटिस उन पीड़ितों के बारे में जानकारी देने के लिए जारी किया गया है जिनका जिक्र राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान किया था।