हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश और बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। हिमाचल में बादल फटने की तीन घटनाएं सामने आई हैं। यहां अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 30 से अधिक लोग लापता हैं। वहीं देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोग उमस भरी गर्मी से काफी परेशान थे और अब बारिश ने सभी को राहत दे दी है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। बुधवार रात के हो रही बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिली है। मौसम विभाग के कहना है कि अगले 2 दिन ऐसा ही मौसम बना रहेगा। आईएमडी ने गुरुवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का दौर अभी भी जारी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश हो सकती है। उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

Live Updates
16:34 (IST) 31 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 31 जुलाई LIVE: केंद्र सरकार ने केरल में बारिश और भूस्खलन की चेतावनी जारी की; एनडीआरएफ की 9 टीमें भेजीं: अमित शाह

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 31 जुलाई LIVE: केंद्र सरकार ने 23 जुलाई को केरल सरकार को बारिश और संभावित भूस्खलन की पूर्व चेतावनी जारी की। गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा को बताया कि उसी दिन एनडीआरएफ की नौ टीमें भेजी गईं।

16:02 (IST) 31 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 31 जुलाई LIVE: पुणे में होगी बारिश

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 31 जुलाई LIVE: राज्य में जुलाई महीने में औसत से 138 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। मौसम विभाग के केएस होसालिकर ने जानकारी दी है कि अगले 4 से 5 दिनों तक पूरे राज्य में भारी बारिश होगी।

15:29 (IST) 31 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 31 जुलाई LIVE: यूपी में बारिश के आसार

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 31 जुलाई LIVE: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। आज बुधवार से 3 अगस्त तक पूर्वी और पश्चिमी यूपी के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के आसार जताए गए हैं।

13:33 (IST) 31 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 31 जुलाई LIVE: आईएमडी ने केरल के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 31 जुलाई LIVE: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है। पथनमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर और पलक्कड़ के लिए ‘पीला’ अलर्ट। तिरुवनंतपुरम और कोल्लम में बारिश की कोई चेतावनी नहीं।

12:30 (IST) 31 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 31 जुलाई LIVE: पिछले साल के मुकाबले इस महीने 82 प्रतिशत कम बारिश

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 31 जुलाई LIVE: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 1 से 30 जुलाई के बीच 203 मिमी बारिश दर्ज की गई है। पिछले साल जुलाई के पूरे महीने के दौरान 384 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. जुलाई 2023 में हुई बारिश सामान्य बारिश से 83 प्रतिशत अधिक थी। बता दें कि दिल्ली को पिछले साल जुलाई में भारी बारिश से बाढ़ जैसी सबसे खराब स्थिति से जूझना पड़ा था।

09:57 (IST) 31 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 31 जुलाई LIVE: उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 31 जुलाई LIVE: मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में उत्तराखंड में कई जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। IMD ने टिहरी, पौड़ी, देहरादून, चंपावत,नैनीताल,हरिद्वार, उधम सिंह नगर में आज रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं भारी बारिश की वजह से आज भी देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और टिहरी स्कूल बंद रहेंगे। आपदा कंट्रोल विभाग ने लोगों को पहाड़ों पर यात्रा करने से बचने को कहा है और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकलने से भी मना किया है।

09:56 (IST) 31 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 31 जुलाई LIVE: 2 अगस्त तक यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 31 जुलाई LIVE: मॉनसून एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में बारिश के रूप में अपना प्यार लुटा रहा है। IMD ने पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती समेत 23 जिलों में माध्यम से भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं चार अगस्त तक उत्तर प्रदेश के गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाके में झमाझम बारिश की संभावना जताई है।

08:43 (IST) 31 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 31 जुलाई LIVE: इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने केरल, कर्नाटक के तटीय और आंतरिक इलाकों, तमिलनाडु, पुडुचेरी के लिए अगले दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावाएक अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक पूर्वी मध्य प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश समेत गुजरात, विदर्भ, कोंकण-गोवा और छत्तीसगढ़ में पूरे हफ्ते भारी बारिश होने की संभावना है।

08:41 (IST) 31 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 31 जुलाई LIVE: इन राज्यों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक आज पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, विदर्भ, मराठवाड़ा और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिमी राजस्थान, आंध्र प्रदेश, में हल्की बारिश हो सकती है।

08:21 (IST) 31 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 31 जुलाई LIVE: दिल्ली-एनसीआर में आज हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश की संभावना है। IMD ने बुधवार और बृहस्पतिवार को दिल्ली में अच्छी बारिश का पूर्वानुमान जताया। अगले दो दिन और बारिश वाले बादल छाए रहने की संभावना है। गर्जन वाले बादल बनने और हल्की से मध्यम स्तर की बरसात होने के आसार हैं।