दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की सुबह हुई हल्की बारिश से मौसम सुहावना हो गया था और शनिवार को भी मौसम कुछ ऐसा ही रह सकता है। हालांकि, इस बारिश के बाद उमस ने लोगों को थोड़ा परेशान किया था। वहीं पूरे उत्तर भारत में भी मानसूनी बारिश का दौर जारी है। वहीं पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों के निचले इलाकों में यही बारिश बाढ़ की आपदा लेकर भी आई है। मौसम विभाग यानी IMD का अनुमान है कि अब पूरे देश में मानसून पूरी तरह एक्टिव है, जिसके चलते बारिश का दौर ऐसा ही देखने का अनुमान लगाया गया है।

बारिश को लेकर IMD का अनुमान है कि वीकेंड के दौरान वीकेंड में झमाझम बारिश हो सकती है, जिसके चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान लोगों को परेशान नहीं करेगा, लेकिन उमस भरी चिपचिपी गर्मी मुश्किलें बढ़ा सकती है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक तापमान 34-36 डिग्री तक ही रह सकता है। इसके अलावा इस दौरान उत्तर भारत और पूर्वोत्तर में भारी बारिश भी होने का अनुमान जताया गया है।

Live Updates
13:10 (IST) 5 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 5 जुलाई LIVE: दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में अगले 4-5 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम में शुक्रवार और शनिवार को अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। आईएमडी ने बिहार उप-हिमालय पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, जम्मू संभाग, पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में आज बारिश होने का अनुमान जताया है।

12:49 (IST) 5 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 5 जुलाई LIVE: अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम

अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। पूरे उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में इस दौरान गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की गई है। हिमाचल प्रदेश, हरियाणा-चंडीगढ़, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सहित कुछ क्षेत्रों में बहुत भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। अगले पांच दिनों में पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में गरज और बिजली के साथ व्यापक रूप से हल्की से मध्यम वर्षा होने की उम्मीद है।

12:06 (IST) 5 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 5 जुलाई LIVE: 13 साल का टूटा रिकॉर्ड

मौसम विभाग ने बताया कि 13 साल बाद पहली बार चार जुलाई सबसे ठंडा दर्ज किया गया। गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस कम 31.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। वहीं, न्यूनतम तापमान में सामान्य से तीन डिग्री कम 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। यह इस माह का सबसे कम अधिकतम व न्यूनतम तापमान है।

11:32 (IST) 5 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 5 जुलाई LIVE: दिल्ली में अगले 5 दिन के लिए जारी हुआ अलर्ट

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में अगले 5 दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक गुरुवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग और लोधी रोड केंद्र में 0.6-0.6 मिमी और पालम केंद्र में 2.1 मिमी बारिश दर्ज की गई। दिल्ली के कई इलाकों में बारिश के कारण जलभराव की शिकायत भी सामने आई थी।

11:02 (IST) 5 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 5 जुलाई LIVE: राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम का हाल

राजस्थान में एक बार फिर बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर जिन 18 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी हुई है, उनमें जयपुर, टोंक, सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़ और अजमेर जिले के कई स्थानों तेज बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

10:50 (IST) 5 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 5 जुलाई LIVE: हरियाणा के इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने हरियाणा के अंबाला, नूंह, भिवानी, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, फतेहाबाद और हिसार में बारिश की संभावना जताई है। राजस्थान में लगातार दो दिन से हो रही है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। अधिकतम तापमान में भी 3-4 डिग्री तक की कमी देखने को मिली है।

10:46 (IST) 5 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 5 जुलाई LIVE: यूपी के इन 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में भारी बारिश हो सकती है। 40 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बरसात होगी और वज्रपात की भी संभावना है। मौसम विभाग ने बिहार के उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पूर्व भागों में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ छिटपुट वर्षा की संभावना है। शिवहर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, सुपौल में भारी वर्षा की चेतावनी है।

10:31 (IST) 5 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 5 जुलाई LIVE: भारी बारिश के कारण नैनीताल में स्कूल बंद

उत्तराखंड के कई जिलों में लगातार भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को नैनीताल जिले के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की भविष्यवाणी की है। भारी बारिश को देखते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों समेत कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। देहरादून में भी 5 और 6 जुलाई को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

10:20 (IST) 5 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 5 जुलाई LIVE: IMD ने अगले 5 दिन के लिए जारी किया ये अलर्ट

मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश को लेकर एक बार फिर अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में 6 दिन तक यानी 10 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। यहां कभी हल्की तो कभी भारी बारिश देखने को मिलेगी। इससे पहले 28 जून को दिल्ली में भारी बारिश देखने को मिली थी। तब लुटिसंस जोन में पानी भर गया था। मौसम विभाग ने शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है।

09:49 (IST) 5 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 5 जुलाई LIVE: आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक आज जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश समेत पश्चिमी तटीय राज्य गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के एक हिस्से में बारिश हो सकती है।

09:09 (IST) 5 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 5 जुलाई LIVE: समय से पहले पहुंचा मानसून

मानसून के देश में एक्टिव होने के साथ ही पिछले हफ्ते दिल्ली समेत कई राज्यों में जमकर बरसात हुई। इस बार मानसून पूरे देश में समय से पहले पहुंचा है। सामान्यतः 8 जुलाई तक मानसून पूरे देश में पहुंचता है। इस बार दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने अपने सामान्य समय से छह दिन पहले पूरे देश को घेर लिया है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और कई अन्य राज्य भारी बारिश से प्रभावित हैं।

08:47 (IST) 5 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 5 जुलाई LIVE: दिल्ली-एनसीआर में हवा हुई साफ

गुरुवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 61 दर्ज किया गया, जोकि हवा को संतोषजनक श्रेणी में दर्शाता है। एनसीआर के शहर नोएडा में भी बारिश के बाद हवा गुरुवार को अच्छी श्रेणी में आ गई। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 48 दर्ज किया गया। ग्रेटर नोएडा का भी एक्यूआई संतोषजनक श्रेणी में दर्ज किया गया। यहां का एक्यूआई 64 रहा।

08:22 (IST) 5 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 5 जुलाई LIVE: दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

दिल्ली में आज बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान अधिकतम तापमान भी सामान्य से छह डिग्री नीचे रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार को भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मानक वेधशाला सफदरजंग में गुरुवार को अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से तीन डिग्री कम है।

08:10 (IST) 5 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 5 जुलाई LIVE: यूपी में बारिश को लेकर अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के के ज्यादातर जिलों में लिए शुक्रवार और शनिवार के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 8 जुलाई तक यहां भी खूब बारिश होगी। IMD ने ताजा रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी 8 जुलाई तक भारी बारिश बारिश के आसार बन रहे हैं।