हिंदी न्यूज़ लाइव, Hindi News, Latest Hindi News Today, Read Hindi News, Breaking News Headlines in Hindi: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) से लाखों लोगों के नाम गायब होने को भाजपा तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की संकीर्ण और विभाजनकारी नीतियों का परिणाम बताते हुए आज कहा कि इस अनर्थकारी घटना से देश के लिए ऐसा उन्माद उभरेगा, जिससे निपटना बहुत मुश्किल होगा। मायावती ने एक बयान में कहा कि भाजपा शासित असम में बरसों से रहने के बावजूद लाखों लोगों की नागरिकता सिर्फ इसलिये छीन ली गई, क्योंकि वे अपनी नागरिकता के सम्बन्ध में कोई ठोस सबूत नहीं दे पाए। अगर वे प्रमाण नहीं दे सके तो इसका यह मतलब नहीं है कि उन लोगों से उनकी नागरिकता ही छीन ली जाये और उन्हें देश से बाहर निकालने का जुल्म ढाया जाए।

एनआरसी विवाद पर राज्य सभा में आज जमकर हंगामा हुआ है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सदन में बोलने के लिए जैसे ही खड़े हुए कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसपर सभापति वेंकैया नायडू बार-बार सासंदों से अपनी सीट पर बैठने के लिए कहा लेकिन विपक्ष शांत नहीं हुआ। दरअसल अमित शाह ने संसद में कहा कि राजीव गांधी ने खुद असम समझौते पर 1995 में हस्ताक्षर किए, जो एनआरसी के अलावा कुछ नहीं था। उन्होंने कहा,  ‘उनमें (राजीव गांधी) साहस नहीं था कि इसे लागू किया जा सके। इसे हमने कर दिखाया।’ भाजपा अध्यक्ष के इसी बयान के बाद संसद में हंगामा शुरू होगया। वहीं कांग्रेस सासंदों के विरोध के बाद दस मिनट के लिए सदन को स्थगित कर दिया गया है।

पश्चिमी अफगानिस्तान में काबुल जा रही एक बस सड़क किनारे लगे बम विस्फोट की चपेट में आ गई। घटना में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और करीब 40 लोग घायल हो गए। पीड़ितों में अधिकांश महिला और बच्चे हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। फराह के प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता मुहिबुल्लाह मुहिब ने बताया, ‘‘तालिबान ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए यह बम रखा था लेकिन दुर्भाग्यवश इसका निशाना एक यात्री बस बन गई।’’ तत्काल इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि हमला तालिबान ने किया है। हालांकि, अफगानिस्तान का सबसे बड़ा आतंकवादी संगठन प्रांत में काफी सक्रिय है।

 

Live Blog

20:36 (IST)31 Jul 2018
राफेल डील: कांग्रेस ने "सबूत" देकर सरकारी दावे को बताया झूठ, फ‍िर लगाया 1.30 लाख करोड़ घोटाले का आरोप

राफेल लड़ाकू विमान के सौदे को कांग्रेस पीएम मोदी का बोफोर्स कह चुकी है। कांग्रेस ने पीएम मोदी पर एक बार फिर से हमला बोला है। कांग्रेस ने दो ट्वीट करके उन पर झूठ बोलने और देश को गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है। इस बारे में कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @INCIndia से ट्वीट किया गया है। अपने ट्वीट में कांग्रेस ने भाजपा पर 1,30,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है। यहां पढ़ें पूरी खबर।

18:36 (IST)31 Jul 2018
कार के साथ 'अश्लील' हरकत पर हो जाती है जेल, जानें इन नियमों के बारे में

ड्राइविंग करते वक्त यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरुरी है। दुनिया के अलग-अलग देशों में ड्राइविंग को लेकर कई विचित्र नियम-कानून ऐसे हैं जिन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। इन देशों में ड्राइविंग के वक्त अगर आपने इन खास नियमों की अनदेखी की तो आपको भारी हर्जाना चुकाना पड़ सकता है। आज हम आपको दुनिया के कुछ देशों के अजीबो गरीब ट्रैफिक रुल्स के बारे में बतलाते हैं।- पढ़ें पूरी खबर

18:25 (IST)31 Jul 2018
लहंगा पर साक्षी धोनी को लोगों ने क‍िया ट्रोल, म‍िला करारा जवाब

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। साक्षी मैच के दौरान अक्सर जीवा के साथ स्टेडियम में धोनी को चीयर करती नजर आती हैं। साक्षी ने अपने दोस्त की संगीत सेरेमनी के दौरान की अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। इस तस्वीर के शेयर होते ही लोगो ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर...

17:40 (IST)31 Jul 2018
मोदी राज में भारत की ओर झुका अमेरिका, दिया नाटो देशों के बराबर का दर्जा

अमेरिका ने फैसला किया है कि भारत को उच्च तकनीकी वाले उत्पादों की बिक्री पर निर्यात के नियमों में ढील दी जाए। भारत ने मंगलवार (31 जुलाई) को अमेरिका के इस फैसले का स्वागत किया है। भारत ने कहा है कि इससे दोनों देशों के बीच रक्षा और कई अन्य क्षेत्रों में आपसी सहयोग को बढ़ावा मिलेगा। यहां पढ़ें पूरी खबर।

17:40 (IST)31 Jul 2018
मोदी राज में भारत की ओर झुका अमेरिका, दिया नाटो देशों के बराबर का दर्जा

अमेरिका ने फैसला किया है कि भारत को उच्च तकनीकी वाले उत्पादों की बिक्री पर निर्यात के नियमों में ढील दी जाए। भारत ने मंगलवार (31 जुलाई) को अमेरिका के इस फैसले का स्वागत किया है। भारत ने कहा है कि इससे दोनों देशों के बीच रक्षा और कई अन्य क्षेत्रों में आपसी सहयोग को बढ़ावा मिलेगा। यहां पढ़ें पूरी खबर।

17:34 (IST)31 Jul 2018
हाथ में सीवी लेकर चौराहे पर खड़ा रहा शख्स, जानिए फिर क्या हुआ

सिलिकॉन वैली में नौकरी की तलाश करने के लिए एक युवक ने अजीबोगरीब तरीका अपनाया। यह युवक अपना रिज्यूम लेकर एक ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ा हो गया और आने - जाने वाले लोगों से नौकरी देने की गुहार लगाने लगा। दिलचस्प बात यह है कि इस युवक के पास अब नौकरी के लिए ऑफरों की भरमार है। - पढ़ें पूरी खबर

17:19 (IST)31 Jul 2018
इंग्लैंड में बल्लेबाजी के मामले में भुवनेश्वर कुमार और अमित मिश्रा से भी पीछे हैं विराट कोहली, ये आकड़ें हैं सबूत

इंग्लैंड के 1000वें टेस्ट में भारतीय टीम की नजरें जीत के साथ सीरीज आगाज करने की होगी। भारतीय खिलाड़ियों के लिए इंग्लैंड के घर में उन्हीं को हराना कतई आसान नहीं होगा। टीम के कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड इंग्लैंड में कुछ खास नहीं रहा है। साल 2014 का इंग्लैंड दौरा विराट कोहली के लिए निराशाजनक रहा था। यहां पढ़ें पूरी खबर...

17:12 (IST)31 Jul 2018
NRC डिबेट: मुस्लिम नेता ने एंकर से कहा- अमीश भाई...कहें तो आपको 5 किलो रसगुल्ला रोज भेज देंगे, थोड़ी मिठास रहेगी

असम के एनआरसी ड्राफ्ट पर टीवी स्टूडियो में भी लगातार चर्चा हो रही है। न्यूज 18 के एक शो में एंकर अमीश देवगन और AIUDF नेता बदरुद्दीन अजमल के बीच जोरदार बहस हुई। बहस के दौरान एंकर ने असम के सांसद बदरुद्दीन अजमल से पूछा कि वे एनआरसी ड्राफ्ट का विरोध क्यों कर रहे हैं। इसके जवाब में अजमल ने कहा कि मीडिया में दिखाया जा रहा है कि असम में करोड़ों बांग्लादेशी मुसलमान आकर भर गये हैं ये गलत है। बदरुद्दीन अजमल ने डिबेट में कहा, "मैंने खुद पार्लियामेंट में कहा कि हमारे माथे से इस दाग को धोइए... पढ़ें पूरी खबर 

17:07 (IST)31 Jul 2018
कर्नाटकः शौचालयों से भी मालामाल हो रहे नेता, हर महीने हर शौचालय से वसूल रहे तीन-तीन लाख

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में छोटे-छोटे नेता टॉयलेट के माध्यम से लाखों रूपये की कमाई कर रहे हैं। सार्वजनिक शौचालय स्थानीय नेताओं द्वारा संरक्षित होते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

16:51 (IST)31 Jul 2018
चर्च में प्रेयर पर एक्ट्रेस हुमा कुरैशी को कर रहे ट्रोल

अभिनेत्री हुमा कुरैशी सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं। दरअसल हुमा कुरैशी ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर डाली है। इस तस्वीर में हुमा चर्च के अंदर प्रार्थना करती हुई नजर आ रही हैं। यह तस्वीर शेयर करते हुए हुमा ने अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया और लिखा कि वो भगवान की बेटी हैं और उनका आशीर्वाद सदा उनपर बना रहे। -  पढ़ें पूरी खबर

16:22 (IST)31 Jul 2018
India vs England: पाकिस्‍तान के दिग्‍गज क्रिकेटर बोले- भारतीय बल्‍लेबाजों और इंग्‍लैंड के बॉलर्स के बीच असली मुकाबला

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटरों में शुमार मुश्ताक मोहम्मद का मानना है कि भारत इंग्लैंड के बीच होने वाली आगामी सीरीज में इंग्लैंड का पलड़ा थोड़ा भारी रहेगा। मुश्ताक मोहम्मद ने कहा कि जब भारतीय टीम एक माह पहले इंग्लैंड आयी थी, तो मुझे लगा था कि दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज बराबरी की होगी। हालांकि इंग्लैंड द्वारा वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद मुझे लगता है कि इंग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज के दौरान थोड़े फायदे में रहेगी।.....यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

16:12 (IST)31 Jul 2018
नौकरशाहों का अजब खेल, जिंदा इंसान को कागजों पर बता दिया मृत, बुजुर्ग जिंदा होने का सबूत देने के लिए लगा रहे चक्‍कर

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में नौकरशाहों का एक अजीबो-गरीब कारनामा देखने को मिला है। नौकरशाहों ने एक जिंदा इंसान को कागजों में मृत घोषित कर दिया। अब वे बुर्जुग अपने जिंदा होने का सबूत देने के लिए एक जगह से दूसरे जगह चक्कर लगा रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

16:08 (IST)31 Jul 2018
उत्‍तराखंड में लव जिहाद! गुस्‍साई भीड़ ने युवक को पीटा, जूतों की माला पहनाई और कर दिया पुलिस के हवाले

देहरादून से 108 किमी दूर घनसाली कस्बे में लव जिहाद के आरोप लगाकर अन्य समुदाय के युवक की जमकर धुनाई की गई। गुस्साई भीड़ ने युवक के गले में जूतों की माला डालकर उसे पूरे बाजार में घुमाया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। युवक एक नाबालिग लड़की के साथ होटल के कमरे में था। बाद में तनाव को देखते हुए टिहरी के एसएसपी ने फोर्स के साथ फ्लैग मार्च भी निकाला। यहां पढ़ें पूरी खबर। 

16:04 (IST)31 Jul 2018
पुलिस अफसर जिसकी 'डार्लिंग' ने 100 से ज्यादा डकैतों को उतार दिया मौत के घाट

इस बहादुर पुलिस वाले की 'डार्लिंग' ने अब तक कितने डाकुओं को मौत की नींद सुलाया है उसकी सही-सही गिनती कर पाना भी मुमकिन नहीं है। यह सच है कि चंबल की पहाड़ियां कभी दुर्दांत डाकुओं का सबसे महफूज ठिकाना हुआ करती थी। दुर्गम रास्ते और चारों तरफ से पहाड़ों से घिरे होने की वजह से बड़े-बड़े सूरमा भी उन डाकुओं से पंगा लेने में और यहां जाने तक में कतराते थे। - पढ़ें पूरी खबर

16:03 (IST)31 Jul 2018
भारतीय टीम के लिए क्यों खास है हार्दिक पंड्या और आर अश्विन की जोड़ी? सुनील गावस्कर ने खोला राज

भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार से शुरू होने जा रहे टेस्ट सीरीज को लेकर खिलाड़ियों के साथ-साथ फैन्स भी बेहद उत्साहित हैं। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी कप्तानी में इंग्लैंड के सरजमीं पर टेस्ट सीरीज का खिताब अपने नाम करना चाहेंगे। दक्षिण अफ्रीका दौरै पर भारतीय टीम को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था, भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड में वो गलती नहीं दोहराना चाहेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर...

15:57 (IST)31 Jul 2018
इमरान खान के शपथ ग्रहण में पीएम मोदी शामिल होंगे या नहीं? ये रहा जवाब

पाकिस्तान के संसदीय चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रधानमंत्री पद के लिए अपने प्रमुख इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के नेताओं को आमंत्रित करने पर विचार कर रही है। पार्टी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इमरान (65) की अगुवाई वाली पीटीआई 25 जुलाई को पाकिस्तानी संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली के लिए हुए चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है। लेकिन अपने दम पर सरकार बनाने के लिए जरूरी संख्याबल अब भी उसके पास नहीं है। पीटीआई प्रमुख ने कल कहा था कि वह 11 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। क्लिक कर पढ़े पूरी खबर

15:31 (IST)31 Jul 2018
UP: मूसलाधार बारिश के कारण भर-भराकर गिर गई तीन मंजिला इमारत, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार बारिश की वजह से अबतक दस से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। राजधानी लखनऊ के अलावा राज्य के बड़े शहर कानपुर में तेज बारिश हुई है। यहां बारिश के नुकसान की वजह से एक तीन मंजिला भर-भराकर गिर गई। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक घटना में तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। क्लिक कर पढ़े पूरी खबर

15:24 (IST)31 Jul 2018
भारत-न्‍यूजीलैंड दौरे का हुआ ऐलान, वनडे के साथ T20 भी खेलेगी दोनों टीमें, देखें पूरा शेड्यूल

भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल विराट कोहली की कप्तानी में न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। साल 2019 के जनवरी-फरवरी में भारतीय टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी जहां पर उसे 5 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके साथ ही भारतीय महिला टीम भी इस दौरे पर होगी। दौरे की शुरुआत पांच मैचों की वनडे सीरीज से की जाएगाी। यहां पढ़ें पूरी खबर...

15:08 (IST)31 Jul 2018
जज लोया मौत मामला: जज लोया मौत मामला: सुप्रीम कोर्ट अपने ही फैसले पर विचार को तैयार, फिर से हो सकती है जांच?

जस्टिस बीएच लोया की मौत की जांच के मामले में सुप्रीम कोर्ट अपने फैसले पर एक बार फिर से विचार कर सकती है। बॉम्बे वकील एसोसिएशन द्वारा याचिका दायर करने के बाद कोर्ट ने 19 अप्रैल को अपने सुनाए गए फैसले पर विचार करने पर सहमति व्यक्त की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

14:48 (IST)31 Jul 2018
15 अगस्त के भाषण के लिए PM ने मांगा आइडिया, मौजूदा कार्यकाल का आखिरी भाषण देंगे नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (31 जुलाई) को देश के लोगों से स्वतंत्रता दिवस पर उनके भाषण के लिए अपने विचार साझा करने का आग्रह किया। लोग नमो एप के जरिए अपना विचार साझा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, "मेरे 15 अगस्त के भाषण के लिए आपके विचार क्या हैं? नरेंद्र मोदी एप पर विशेष रूप से तैयार फोरम पर अपने विचार मेरे साझा करें।"  पढ़ें पूरी खबर 

14:47 (IST)31 Jul 2018
वीड‍ियो:...जब इंद‍िरा गांधी ने कहा था- शरणार्थी हम पर बोझ हैं, उन्‍हें भारत से जाना ही होगा

भारत से अवैध प्रवासियों ने वापस भेजने का मामला सालों से विवाद का विषय रहा है। 1971 में बांग्लादेश के जन्म के साथ ही ये समस्या और भी विकराल हो गई। बांग्लादेश में पाकिस्तानी फौजों के अत्याचार से त्रस्त लाखों लोग भारत आ गये थे। भारत पर अचानक जनसंख्या का बोझ बढ़ गया था। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उस वक्त बड़े ही स्पष्ट रुप से कहा था कि अवैध प्रवासी चाहे किसी भी धर्म के हों उन्हें वापस जाना पड़ेगा। देखें वीडियो

14:36 (IST)31 Jul 2018
...जब राज्‍यसभा में बोले वेंकैया नायडू- लोकतंत्र का भगवान ही माल‍िक है

मंगलवार को एनआरसी के मुद्दे पर राज्य सभा में जमकर हंगामा हुआ। उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू के आसन के पास वैल में जाकर विपक्षी सांसदों ने खूब नारेबाजी की। सभापति वैंकेया नायडू ने कई बार सांसदों से अपनी सीटों पर जाकर बैठने और देश के हित में सा​र्थक बहस करने की अपील की। लेकिन नायडू की बातों को विपक्ष ने अनसुना कर दिया। उन्हें बुझे मन से ये कहना पड़ा कि 'अब लोकतंत्र को भगवान ही बचा सकता है।' इसके बाद सदन की कार्यवाही को 10 मिनट के लिए रोक दिया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर। 

14:25 (IST)31 Jul 2018
VIDEO- NRC के मुद्दे पर भिड़े केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद, जमकर हुई बहस

आजकल देश में असम के NRC का मुद्दा छाया हुआ है। विपक्षी पार्टियों जहां इस मुद्दे पर केन्द्र सरकार की आलोचना कर रही हैं, वहीं केन्द्र सरकार भी अपने स्तर पर आरोपों का जवाब दे रही है। केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और कांग्रेस सांसद प्रदीप भट्टाचार्य के बीच तो संसद भवन परिसर में एनआरसी मुद्दे पर जमकर बहस हो गई।.....यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

13:43 (IST)31 Jul 2018
NRC ड्राफ्टः अमित शाह का बयान राजीव गांधी में एनआरसी जारी करने की हिम्मत नहीं थी, हम में है

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज राज्यसभा में एनआरसी के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि 'राजीव गांधी ने साल 1985 में असम समझौता किया था, जो कि NRC जैसा ही था। लेकिन उनकी सरकार में इसे लागू करने की हिम्मत नहीं थी, हम में ऐसा करने की हिम्मत है।' अमित शाह के इस बयान पर कांग्रेस सांसदों ने हंगामा करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया। कई सांसद विरोध के दौरान वेल में आ गए।....यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

13:32 (IST)31 Jul 2018
मुजफ्फरपुर कांड: अखबार की 300 प्रति छापता है मुख्‍य आरोपी, सर्कुलेशन 60,000, लाखों का मिलता है विज्ञापन

बिहार के मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में नाबालिग बच्चियों के साथ कथित यौन उत्पीड़न का मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर दैनिक हिंदी अखबार का मालिक भी था। उसके अखबार का नाम प्रात: कमल था, जिसकी रोज सिर्फ 300 कॉपियां ही छपा करती थीं। लेकिन उसने अपने अखबार की प्रसार संख्या 60,862 कॉपियां दिखा रखी थीं। सूत्रों के मुताबिक, दैनिक, प्रात: कमल को बिहार सरकार से सालाना 30 लाख रुपये का विज्ञापन मिला करता था। पुलिस ने बताया कि ठाकुर के पास न तो पर्याप्त स्टाफ था और न ही अच्छी प्रिटिंग मशीन थी, जिससे वह इतनी बड़ी संख्या में अखबार छाप सकता था। यहां पढ़ें पूरी खबर।

13:29 (IST)31 Jul 2018
हार्दिक पंड्या ने शेयर की अपने 'पहले प्यार' की तस्वीर, हो रही वायरल

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या अपने मस्तमौला अंदाज के लिए जाने जाते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 1 अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में टीम में पंड्या की भूमिका बेहद अहम होगी। भारतीय टीम के पास आर अश्विन, रविंद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या के रूप में अभी तीन ऑलराउंडर्स मौजूद हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर..

13:25 (IST)31 Jul 2018
राफेल डील पर बीजेपी सांसद ने उठाया सवाल, बोले- हर बार की तरह 'खामोश' रहने से नहीं बनेगी बात

राफेल डील को लेकर बिहार के पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि हर बार की तरह खामोश रहने से इस बार बात नहीं बनेगी। कांग्रेस पार्टी ने गंभीर आरोप लगाए हैं, आप जितनी जल्दी जवाब देंगे, अच्छा होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

13:21 (IST)31 Jul 2018
3 अगस्त को रिलीज होगी भोजपुरी की सबसे बड़ी ग्राफिकल फिल्म 'नागराज'

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री एक के बाद एक कई कीर्तिमान स्थापित कर रही है। अब इस इंडस्ट्री की सफलताओं की फेहरिस्त में एक और नगीना जड़ने वाला है। भोजपुरी सिनेमा की सबसे बड़ी ग्राफिकल फिल्‍म 'नागराज' 3 अगस्‍त को बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में भोजपुरी के सुपरस्टार यश कुमार नये अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। - पढ़ें पूरी खबर

13:01 (IST)31 Jul 2018
India vs England: एलेस्‍टर कुक ने बताया इस एक वजह से टेस्‍ट में नंबर एक टीम है भारत

इंग्लैंड और भारत के बीच बुधवार से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। दोनों ही टीमों को देखते हुए भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली इस टेस्ट सीरीज के रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है। अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज एलिएस्टर कुक ने भी माना है कि आगामी सीरीज में उन्हें भारत की टीम से कड़ी चुनौती मिलेगी। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एलिएस्टर कुक ने माना कि भारत की मौजूदा तेज गेंदबाजी में वैरायटी और गहराई है।.....यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

12:02 (IST)31 Jul 2018
मुंशी प्रेमचंद का व्यंग्य जो चेहरे पर ला देगी मुस्कान

इस कथा सम्राट की कलम को किसी बेड़ियों में जकड़ना मुमकिन नहीं था। जिस वक्त हिंदी साहित्य में सिर्फ किस्से-कहानियां और आदर्शवादी रचनाएं लिखी जाती थीं, उस समय प्रेमचंद ने कई प्रगतिशील रचनाएं की। गोदान, कफन, रंगभूमि, निर्मला, सप्त रोज, दुर्गादास, अहंकार समेत कई किताबें लिख कर मुंशी प्रेमंचद ने हिन्दी साहित्य को हमेशा-हमेशा के लिए अमर कर दिया। एक महान कथाकार के जन्मदिन के अवसर पर पेश है उनकी एक मशहूर व्यंग्य कथा - पढ़ें पूरी खबर

11:46 (IST)31 Jul 2018
मुस्लिम नेता बोले- बीजेपी हर मुसलमान को अपना दुश्‍मन समझती है

मुस्लिम नेता ने कहा कि एनआरसी रिपोर्ट में घुसपैठियों की बात है। लेकिन, ऑल इंडिया लेवल पर जो दिखाया और बताया जा रहा है, इससे लोग यह समझ रहे हैं कि कि यहां करोड़ों की संख्या में बांग्लादेशी मुसलमान आकर बस गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

11:35 (IST)31 Jul 2018
प्रेम चंद की कहानियों पर बनीं ये दो फिल्में हो गई थीं फ्लॉप! कथा सम्राट की जयंती पर जानें कुछ दिलचस्प तथ्य

मुंशी प्रेमचंद की कहानियों और कृतियों के कई भाषाओं में अनुवाद हो चुके हैं और कईयों पर फिल्में और धारावाहिकों का निर्माण हो चुका है, लेकिन ये बात कम ही लोग जानते हैं कि मुंशी प्रेमचंद की कहानियों पर आधारित 2 फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुईं थी। .....यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर 

11:17 (IST)31 Jul 2018
अफगानिस्तान में धमाका, आठ की मौत

मामले एक अधिकारी ने बताया कि सड़क किनारे धमाका उस वक्त हुआ जब बस वहां से गुजर रही थी। घायलों को तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

11:06 (IST)31 Jul 2018
अर्शी खान के वीडियो पर अपशब्द लिख ट्रोल कर रहे लोग

अर्शी खान ने हाल ही में अपना एक हॉट वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला है। इस वीडियो में वो मशहूर गाना 'तेरा घाटा' के धुन पर अपनी अदाओं का जलवा बिखेर रही हैं। लेकिन लोगों को उनका यह अंदाज कुछ ज्यादा पसंद नहीं आया है। लोगों को यह समझ नहीं आया कि आखिर इस गाने पर अर्शी खान को क्लीवेज दिखाने की क्या जरूरत पड़ गई? इस वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। - पढ़ें पूरी खबर

10:46 (IST)31 Jul 2018
राज्‍यसभा में एकजुट हुई बीजेपी-कांग्रेस! चुनाव आयोग के खिलाफ खोला मोर्चा

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (30 जुलाई, 2018) को चुनाव आयोग की उस अधिसूचना पर सवाल उठाए जिसमें राज्यसभा चुनावों के लिए बैलट पेपर में ‘उपरोक्त में से कोई नहीं’ (नोटा) की अनुमति दी गई है। कोर्ट ने कहा कि नोटा की शुरुआत इसलिए की गई थी ताकि प्रत्यक्ष चुनावों में कोई व्यक्ति वोटर के तौर पर इस विकल्प का इस्तेमाल कर सके। इस मामले में चुनाव आयोग के खिलाफ कांग्रेस और भाजपा भी एक जुट हो गई हैं। क्लिक कर पढ़े पूरी खबर

10:39 (IST)31 Jul 2018
अरविंद केजरीवाल के पूर्व सहयोगी ने दे डाली चुनौती, बोले- लाई डिटेक्‍टर टेस्‍ट करवाएं सीएम

अरविंद केजरीवाल के पूर्व सहयोगी और आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने भ्रष्टाचार को लेकर दिल्ली के सीएम पर एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर निशाना साधते हुए दोनों को लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की चुनौती दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

10:24 (IST)31 Jul 2018
शर्मनाक: 68 हजार में बेटी को बेचा, पुलिस में पहुंचा मामला तो कार्रवाई

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में एक पिता द्वारा अपनी ही बेटी का सौदा करने का शर्मनाक वाक्या सामने आया है। खबर के अनुसार, एक व्यक्ति ने 68 हजार रुपए लेकर अपनी 11 साल की बेटी की शादी उससे उम्र में तीन गुना बड़े एक व्यक्ति के साथ ढाई महीने पहले कर दी थी। लेकिन लड़की की मां ने इसका विरोध किया तो मामला पुलिस थाने पहुंच गया।...यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर 

09:52 (IST)31 Jul 2018
मध्‍य प्रदेश: कांग्रेस चुनाव प्रभारी की पार्टी कार्यकर्ताओं ने ही कर डाली पिटाई, राहुल गांधी ने बुलाई आपात बैठक

इस साल के अंत में मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से करीब चार माह पहले कांग्रेस में एक बार फिर गुटवाजी नजर आयी। रीवा में कांग्रेस महासचिव एवं मध्यप्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया द्वारा कमलनाथ एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया में से किसी एक को कांग्रेस की सरकार आने पर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाये जाने की बात कहने पर दूसरे दिग्गज नेताओं के पार्टी कार्यकर्ता भड़क गये और उन्होंने कथित रूप से बावरिया की पिटाई कर डाली की। मामले की गंभीरता समझते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को मंगलवार सुबह आपात मीटिंग तक बुलानी पड़ गई। क्लिक कर पढ़े पूरी खबर

09:34 (IST)31 Jul 2018
12 साल में एक साड़ी दोबारा पहन कर संसद नहीं आईं सुप्रिया सुले, नंबर दो पर सोनिया गांधी

संसद भवन को लोकतंत्र का मंदिर माना जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है कि संसद में हमेशा देश की समस्याओं और चुनौतियों पर गंभीर चिंतन और विचार-विमर्श ही होता है। संसद भवन में कुछ हल्के-फुल्के पल भी होते हैं। ऐसे ही पलों के तहत कुछ महिला सांसद संसद के सेंट्रल हॉल में बैठकर अपने-अपने साड़ी कलेक्शन पर चर्चा कर रहीं थी। इस चर्चा के दौरान साड़ियों की पसंद और कलेक्शन के लिहाज से 2 महिला सांसद टॉप पर रहीं।....यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर 

09:33 (IST)31 Jul 2018
गुरुग्राम: बीच सड़क पर नाचने लगा इंस्‍पेक्‍टर, ट्रैफिक आधे घंटे तक रहा बाधित

गुरूग्राम में बीच सड़क पर क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर शराब के नशे में अपनी गाड़ी लगा डांस करने लगे। इससे वहां करीब आधे घंटे तक ट्रैफिक जाम रहा। गाडि़यों की लंबी कतार लग गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।