केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज एक कार्यक्रम में 30 मीडिया संगठनों को पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रदान किया; कहते हैं, “पुरस्कार समाज के बड़े हित के लिए मिशन मोड में काम करने वाले मीडिया संगठनों की मान्यता है।” कहा इससे योग का महत्व बढ़ेगा।
दिल्ली में जेएनयू छात्रों पर हमले की पृष्ठभूमि में मंगलवार को शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोला और आरोप लगाया कि जो वह चाहते थे, वह हो रहा है। शिवसेना ने मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा, ‘‘इतनी निकृष्ट राजनीति कभी किसी ने नहीं की।’’ इसमें कहा कि भाजपा संशोधित नागरिकता कानून पर हिंदू-मुस्लिम दंगे’ होते देखना चाहती थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की और उन्हें नए वर्ष की बधाई दी। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि नए वर्ष में दोनों देशों के रिश्तों में और मजबूती आएगी। दोनों देशों ने पारस्परिक हित के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की इच्छा जताई है। ट्रंप ने कहा कि नए वर्ष पर दोनों देशों में आपसी व्यापार बढ़ेगा।
जेएनयू हिंसा के विरोध में सोमवार रात मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर हजारों लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बैठ गए थे। सुबह पुलिस ने उन्हें वहां से उठाकर आजाद मैदान में पहुंचा दिया। हाथों में टैम्बोरिन और गिटार लिए तथा क्रांति के गीत गाते प्रदर्शनकारियों ने जेएनयू में हुए हमले के विरोध में गेटवे ऑफ इंडिया और ताज महल पैलेस होटल के बाहर रातभर प्रदर्शन किया।