BJP on Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता (Congress Leader) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान पर असम के मुख्यमंत्री (Assam CM) हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अगर राहुल बीजेपी (BJP) को अपना गुरु मानते हैं तो उन्हें नागपुर (Nagpur) जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता को बीजेपी या आरएसएस (RSS) के बजाय भारत माता के झंडे को गुरु मानना चाहिए और नागपुर जाकर गुरु दक्षिणा देनी चाहिए।
Himanta Biswa Sarma बोले, नागपुर जाकर भारत माता के झंडे के सामने देनी चाहिए गुरु दक्षिणा
उन्होंने कहा, “अगर वे इसे (बीजेपी) अपना गुरु मानते हैं, तो उन्हें नागपुर जाना चाहिए। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि उन्हें आरएसएस और बीजेपी को अपना गुरु नहीं मानना चाहिए, बल्कि भारत माता के झंडे को मानना चाहिए। उनका नागपुर में स्वागत है, उन्हें भारत माता के झंडे के सामने गुरु दक्षिणा देनी चाहिए।”
क्या बोले थे Rahul Gandhi?
इससे पहले राहुल गांधी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में तंज कसते हुए कहा था कि बीजेपी और आरएसएस को अपना गुरु मानते हैं क्योंकि वो उन्हें ट्रेनिंग दे रहे हैं। रास्ता दिखा रहे हैं क्या करना चाहिए या क्या नहीं और अच्छी ट्रेनिंग दे रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं आरएसएस को धन्यवाद देना चाहता हूं, क्योंकि वे जितना अधिक मुझे निशाना बनाते हैं, इससे मेरी मदद होती है। मैं चाहता हूं कि वे पूरी ताकत के साथ ऐसा करें जिससे कांग्रेस पार्टी को अपनी विचारधारा अच्छे से समझ आए।”
9 दिन के अंतराल के बाद 3 जनवरी से फिर शुरू होगी भारत जोड़ो यात्रा
बता दें कि 9 दिन के लंबे अंतराल के बाद 3 जनवरी को फिर से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत होने जा रही है। यात्रा इसी दिन लोनी बॉर्डर से होकर यूपी के गाजियाबाद में प्रवेश करेगी। दिल्ली के यमुना बाजार से इसकी शुरुआत होगी और इस दौरान, वह उन इलाकों से भी होकर निकलेगी जहां 2020 में दंगे हुए थे। यह मौजपुर, सीलमपुर और गोकुलपुरी से होकर निकलेगी। ये इलाके उत्तर-पूर्वी दिल्ली में आते हैं और पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, ये क्राइम को लेकर सुर्खियों में रहते हैं।