केंद्र सरकार ने अखिल विश्‍व गायत्री परिवार के प्रमुख प्रणव पांड्या को राज्‍य सभा के लिए नॉमिनेट किया है। सरकार की ओर से नॉमिनेट होने वाले वे सातवें सदस्‍य हैं। गृह मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से सिफारिश जाने के बाद राष्‍ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने पांड्या को राज्‍य सभा के लिए नामांकित किया।

इससे पहले 22 अप्रैल को सुब्रमण्‍यम स्‍वामी, नरेंद्र जाधव, नवजोत सिंह सिद्धू, सुरेश गोपी, स्‍वप्‍न दासगुप्‍ता और मैरीकोम को राज्‍य सभा भेजा गया था। पांड्या का जन्‍म मुंबई में हुआ। उन्‍होंने मेडिसीन में एमडी की डिग्री ले रखी है। साथ ही अखिल विश्‍व गायत्री परिवार के निदेशक और प्रमुख भी है। अखिल विश्‍व गायत्री परिवार का मुख्‍यालय हरिद्वार में है।

Read Alsoरक्षा मंत्री के बयान के बीच कांग्रेस MP रेणुका चौधरी बोलीं- सात बजे के बाद हम नहीं बैठ सकते

राज्‍य सभा के लिए कुल 12 सदस्‍य नॉमिनेट होते हैं। इसके तहत साहित्‍य, विज्ञान, खेल, कला और सामाजिक सेवाओं से जुड़े हुए लोगों को चुना जाता है। इनका चयन केंद्र सरकार करती है। वर्तमान में सात सीटें खाली थी जो अब भर गई हैं। सातवें सदस्‍य के लिए पत्रकार रजत शर्मा, अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान और अनुपम खेर के चुने जाने के कयास लगाए जा रहे थे।

Read Alsoऐसी चर्चा है कि 20 मई को वित्‍त मंत्री और 2019 तक प्रधानमंत्री की जगह ले सकते हैं स्‍वामी: अहमद पटेल