UP Hathras Satsang Hadsa: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में हुई भगदड़ की घटना में साजिश की आशंका जाहिर करते हुए इसकी न्यायिक जांच कराने का बुधवार को ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने हाथरस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सत्संग के बाद मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत के मामले की हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज की अगुवाई में न्यायिक जांच करायी जाएगी तथा इसकी अधिसूचना आज ही जारी हो जाएगी। उन्होंने घटना में साजिश की तरफ इशारा करते हुए कहा, “यह हादसा था या कोई साजिश और अगर साजिश थी तो इसमें किसका हाथ है…इन सभी पहलुओं को जानने के लिए हम न्यायिक जांच भी कराएंगे जो हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में की जाएगी।”
मामले में FIR दर्ज
हाथरस पुलिस ने इस मामले में कार्यक्रम के मुख्य सेवादार तथा उसके सहयोगियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या तथा अन्य आरोपों में मंगलवार देर रात मुकदमा दर्ज किया। हालांकि आरोपियों में बाबा भोलेनाथ का नाम शामिल नहीं है। हाथरस के सिकंदराराऊ थाने की पोरा चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक बृजेश पांडे की तहरीर पर मंगलवार देर रात मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर और अन्य सेवादारों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। यह मुकदमा भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 110 (गैर इरादतन हत्या करने का प्रयास), 126 (2) (गलत तरीके से रोकना), 223 (लोक सेवक द्वारा जारी आदेश की अवज्ञा), 238 (साक्ष्यों को मिटाना) के तहत दर्ज किया गया है। हाथरस में भगदड़ की घटना से जुड़ी तमाम अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ
Hathras Satsang: द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बहादुर नगर गांव की प्रधान नाजिस खानम के पति जफर अली ने बताया कि भोले बाबा ने गांव में अपनी 30 बीघा जमीन पर आश्रम बनवाया है। दूसरे जिलों और यहां तक कि राज्यों से भी लोग उनका आशीर्वाद लेने आश्रम आते थे; उन्हें आश्रम में रहने की सुविधा भी दी जाती है।
Hathras Satsang: द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया है कि भोले बाबा का कोई बच्चा नहीं है। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर का है। उसके बड़े भाई की कुछ समय पहले मौत हो गई थी जबकि छोटा भाई राकेश अभी भी परिवार के साथ गांव में रहता है और खेती करता है।
Hathras Satsang: हाथरस में जिस बाबा (स्वयंभू उपदेशक नारायण साकार विश्व हरि उर्फ भोले बाबा) के सत्संग कार्यक्रम में भगदड़ की घटना हुई है, वह कभी यूपी पुलिस में कांस्टेबल था। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि वह कासगंज जिले के बहादुर नगर गांव के एक दलित परिवार से आते हैं।
Hathras Satsang: हाथरस में फॉरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है। यहां कल हुए हादसे में अब तक 116 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
Hathras Satsang: हाथरस में अपनी 16 साल की बच्ची को गंवाने वाली कमला ने कहा कि हम पिछले 20 सालों से सत्संग में शामिल हो रहे हैं और ऐसी घटना कभी नहीं हुई…’परमात्मा’ (भोले बाबा) दोपहर 2-2:30 बजे के आसपास चले गए और उसके बाद यह घटना घटी…मैंने अपनी बेटी को खो दिया। मेरी बेटी जब अस्पताल में थी, तब वह ठीक थी…उसने फोन करके बताया कि वह अस्पताल में है। जब तक हम अस्पताल पहुंचे, उसे मृत घोषित कर दिया गया
Hathras Satsang: हाथरस में बहुत सारे लोग लापता है। इनमें 3.5 साल का बच्चा भी शामिल है। उसके चाचा कुंवर पाल ने कहा कि वह बच्चा अपनी मां के साथ यहां आया था… उसकी मां अभी भी लापता है… हम अलीगढ़ के रहने वाले हैं।
Hathras Satsang: हाथरस में अपनी पत्नी गुड़िया देवी को गंवाने वाले मेहताब ने कहा- मैंने उसे कई बार बाबा के सत्संग में जाने से रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। वह हमारी बेटी और दो पड़ोसी महिलाओं के साथ सत्संग में आई थी। इस घटना में दो पड़ोसी महिलाओं और मेरी पत्नी की मौत हो गई…मेरी बेटी सुरक्षित है।
Hathras Satsang: हाथरस भगदड़ पर कांग्रेस सांसद केएल शर्मा ने कहा कि मैं राज्य सरकार से अपील करना चाहता हूं कि अगर ऐसे आयोजन होते हैं तो उन्हें तैयारी का भी ध्यान रखना चाहिए और लोगों की उचित सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। मुझे पता चला है कि कई महिलाओं की जान चली गई है। परिवार की स्थिति को ध्यान में रखते हुए मुआवजे की राशि अधिक होनी चाहिए थी।
Hathras Satsang: उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि घटना में 116 लोगों की मौत हुई है। सभी चीजों की जांच चल रही है और हम निष्कर्ष पर पहुंचकर प्रक्रिया को प्रभावित नहीं करना चाहते। जांच के निष्कर्षों के आधार पर मामला आगे बढ़ेगा।
Hathras Satsang: भाजपा विधायक असीम अरुण ने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तीन मंत्रियों को घटनास्थल पर भेजा था और मैं उनमें से एक हूं। आयोजित कार्यक्रम में अनुमत संख्या से अधिक लोग मौजूद थे। भगदड़ तब हुई जब लोग, खासकर महिलाएं कार्यक्रम की अध्यक्षता करने वाले संत का आशीर्वाद लेने के लिए दौड़ीं। सीएम द्वारा एक जांच समिति बनाई गई है जो उचित जांच के बाद रिपोर्ट सौंपेगी। यह जांच का विषय है कि क्या गलत हुआ। आरोपियों को दंडित किया जाएगा और हम सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी कोई घटना दोबारा न हो। सीएम योगी आदित्यनाथ कल यहां आएंगे और स्थिति का संज्ञान लेंगे।
Hathras Satsang: हाथरस भगदड़ पर यूपी के मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सभी घायलों को जल्द से जल्द बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए काम कर रही है। हमने आसपास के 34 जिलों के सभी प्रशासन और डॉक्टरों को अलर्ट कर दिया है। केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को अलग-अलग 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जा रहे हैं। हम 24 घंटे के अंदर इस घटना की पूरी जांच करेंगे। जब पहली रिपोर्ट आएगी, उसके बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संपर्क में हैं, वे समय-समय पर इस घटना की जानकारी ले रहे हैं।
Hathras Satsang: हाथरस के सांसद अनूप प्रधान ने कहा कि यह घटना उस समय हुई जब लोग कथावाचक से मिलने के लिए लाइन में खड़े थे। कई लोग मारे गए हैं और कई घायल भी हुए हैं। प्रधानमंत्री ने अपनी संवेदना व्यक्त की है। मैं जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचने वाला हूं। आरोपियों को निश्चित रूप से सजा मिलेगी। हम सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
Hathras Satsang: प्रियंका गांधी ने कहा कि हाथरस, उत्तर प्रदेश में सत्संग के दौरान भगदड़ की वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मृत्यु एवं कई के घायल होने का समाचार हृदयविदारक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। राज्य सरकार से मेरी अपील है कि पीड़ितों को उचित मुआवजा देने एवं घायलों के उपचार की व्यवस्था की जाए।
Hathras Satsang: हाथरस भगदड़ पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरा दुख और संवेदना व्यक्त की है। भारत सरकार और राज्य सरकार ने मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों के परिवारों को 50,000 रुपये का मुआवजा देने की घोषणा भी की है। राज्य सरकार इस पूरी घटना की तह तक जाएगी, चाहे यह एक दुर्घटना हो या साजिश, हम इसकी तह तक पहुंचेंगे।
Hathras Satsang: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा- यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, अब तक 100 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसके लिए कौन ज़िम्मेदार है? इसके लिए ज़िम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए और पीड़ितों को 25-25 लाख रुपए दिए जाने चाहिए। इतने लोगों को इकट्ठा होने की इजाज़त किसने दी? यह प्रशासन की विफलता है और यह एक हत्या है।
Hathras Satsang: अलीगढ़ रेंज के आईजी शलभ माथुर ने बताया – 116 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 27 शव एटा मोर्चरी में हैं और बाकी हाथरस में हैं। जो लोग घायल हुए हैं, उनका इलाज चल रहा है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अलग-अलग जगहों पर भेजा गया है। एफआईआर भी दर्ज की जा रही है।
Hathras Satsang: अलीगढ़ कमिश्नर चैत्रा वी ने बताया- 116 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। 18 लोग घायल हैं। अलीगढ़ जिले में घायलों का इलाज सुनिश्चित किया जा रहा है। प्राथमिक जांच की जा रही है।
Hathras Satsang: अलीगढ़ के आईजी शलभ माथुर ने बताया – शवों को पोस्टमार्टम के लिए विभिन्न स्थानों पर भेज दिया गया है। हम घायलों को सर्वोत्तम संभव उपचार देने का प्रयास कर रहे हैं। एफआईआर भी दर्ज की जा रही है…कार्यक्रम के आयोजकों को एफआईआर में शामिल किया जाएगा क्योंकि कार्यक्रम में अनुमति से अधिक लोग आए थे। चूंकि यह जांच का विषय है, इसलिए इसकी उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं
Hathras Satsang: हाथरस में हादसे के बाद प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।हाथरस जिला प्रशासन द्वारा घटना की स्थिति पर दृष्टि बनाते हुए आम लोगों की सहायता हेतु हेल्पलाईन 05722227041 तथा 05722227042 जारी किये गये हैं।
Hathras Satsang: हाथरस में हुए हादसे के कारण अब तक 134 लोगों की मौत की खबर है। हाथरस में अभी तक 107 लोगों की मौत हुई है जबकि एटा मेडिकल कॉलेज में 27 लोगों की मौत हुई है।
Hathras Satsang: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाथरस में सत्संग करने वाले भोले बाबा फरार हैं। हादसे के बाद से उनका कोई अता-पता नहीं है। वह कोरोना काल में भी ऐसा ही समागम कर चुके हैं।
Hathras Satsang: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक 14 शवों की शिनाख्त हो चुकी है। योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने अपर पुलिस महानिदेशक (आगरा) और आयुक्त (अलीगढ़) के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश भी दिए हैं।
Hathras Satsang: सिकंदराराऊ के विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने बताया कि एक दिवसीय सत्संग सुबह मंगलवार से शुरू हुआ था।
Hathras Satsang: प्रत्यक्षदर्शी शकुंतला देवी ने बताया कि सत्संग खत्म होने के बाद लोग जब आयोजन स्थल से निकल रहे थे, तो उसी समय भगदड़ मची। उन्होंने बताया कि लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरते चले गए।
Hathras Satsang: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए दुःखद हादसे से मन अत्यंत व्यथित है। इस दुर्घटना में जान गँवाने वाले लोगों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें यह कष्ट सहने की शक्ति दें। स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
हाथरस में हुई दुर्घटना के विषय में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर घटना की जानकारी ली और केंद्र सरकार से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। शीघ्र ही NDRF की मेडिकल टीम भी हाथरस पहुंच रही है।
Hathras Satsang: पीएमओ की तरफ से जानकारी दी गई है कि हाथरस हादसों के पीड़ितों के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी आर्थिक मदद का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथरस हादसे में मारे गए प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
Hathras Satsang: हाथरस भगदड़ की घटना पर उत्तर प्रदेश के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा, “जान गंवाने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। घायलों को मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाएगा। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कल घटनास्थल का दौरा करेंगे..
Hathras Satsang: हाथरस भगदड़ पर समाजवादी पार्टी (सपा) नेता शिवपाल यादव ने कहा, “…कई लोग मारे गए, कई लोग घायल भी हुए…प्रशासन और सरकार को जिम्मेदार लोगों के प्रति जिम्मेदारी तय करनी चाहिए थी….”
Hathras Satsang: हाथरस भगदड़ की घटना की प्रत्यक्षदर्शी शकुंतला देवी ने बताया- भोले बाबा का सत्संग चल रहा था। सत्संग खत्म होते ही कई लोग वहां से निकलने लगे। सड़क उबड़-खाबड़ होने के कारण भगदड़ मच गई और लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े.
Hathras Satsang: हाथरस हादसे के बाद कई लोग लापता हैं। एक महिला ने बताया कि वो आगरा से सत्संग सुनने आए थे। उनकी 15 साल की बच्ची गायब है। पुलिस कोई भी जानकारी देने में असमर्थ है।
