हाथरस गैंगरेप के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। दरअसल सुरक्षा एजेंसियों ने इस बात का खुलासा किया है कि हाथरस में जातीय हिंसा भड़काने की कोशिश की जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि विपक्षी पार्टियां अंतरराष्ट्रीय फंडिंग के जरिए जातीय और सांप्रदायिक दंगा भड़काने की कोशिश कर रही हैं।
इसी मुद्दे पर रिपब्लिक भारत टीवी चैनल पर आयोजित हुई डिबेट में एंकर अर्नब गोस्वामी ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा और उन्हें लाशों पर राजनीति करने वाला गिद्ध गैंग बता दिया। अपनी रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि गांव के लोगों का आरोप है कि गांव का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। गांव के लोगों ने भीम आर्मी पर गंभीर आरोप लगाए।
डिबेट के दौरान भाजपा नेता संबित पात्रा भी मौजूद रहे। उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा और कहा कि एक गैंग है जो 2014 के बाद से ही देश को बांटने के प्रयास में जुटा है। घटना चाहे हाथरस की हो या फिर राजस्थान की, उनके द्वारा वैमनस्यता बढ़ाने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए।
डिबेट के दौरान विपक्षी नेताओं ने हाथरस पीड़िता के शव का आधी रात को अंतिम संस्कार करने पर सवाल खड़े किए। डिबेट में मौजूद पैनलिस्ट सपा नेता तारिक लारी ने सरकार और उसके नेताओं को शर्म करने को कहा। इस पर संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा तो तारिक लारी हंस पड़े और बोले कि जब खुद पर आती है तो राहुल गांधी को बीच में ले आते हैं।
इस पर संबित पात्रा ने कहा कि इसमें हंसने वाली क्या बात है, ये बत्तीसी क्यों दिखा रहे हैं? इस पर तारिक लारी ने पलटवार करते हुए सवाल पूछा कि चिलम ज्यादा हो जाती है? नशेड़ी ज्यादा हो गए हो? इस दौरान तारिक लारी ने हाथ से गांजा पीने का इशारा भी किया।
इस पर पात्रा ने कहा कि हिंसा भड़काने की साजिश हो रही है। जिस पर तारिक लारी बोले कि अक्ल से काम लो, शिखंडी की औलाद। जिस पर पात्रा बोले कि ‘ये कौन गांजा वाला है, जो बार बार पीने की एक्टिंग कर रहा है। क्या रिया चक्रवर्ती की डिबेट से इन्हें ले आओ हो, जो गांजा पीने का इशारा कर रहे हैं!’
बता दें कि बीती 14 सितंबर को पीड़िता के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना हुई थी। इसके कुछ दिन बाद पीड़िता ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। जिसके बाद यूपी पुलिस ने पीड़िता के शव का रात में ही अंतिम संस्कार कर दिया। जिससे यह मुद्दा गरमा गया और राजनैतिक पार्टियों ने इस मुद्दे पर योगी सरकार को निशाने पर ले लिया।