हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 30 दिसंबर गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी भाषा कौशल से हर किसी को चौंका दिया। दरअसल हरियाणा सीएम ने पहले कहा कि उनसे रिपोर्टर अंग्रेजी, हिंदी और पंजाबी में प्रश्न कर सकते हैं। इसके बाद उन्होंने तमिल में एक रिपोर्टर के साथ बातचीत की। यह देख वहां मौजूद लोग चकित रह गये।

किये दो खुलासे: मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि वह इन दिनों अपने राज्य में बड़ी प्रवासी आबादी के साथ बातचीत करने के लिए जापानी भी सीख रहे हैं। खट्टर ने यह भी बताया कि उन्होंने तमिल भाषा में अपना स्कूल सर्टिफिकेट कोर्स भी पूरा किया है। उनका मानना है कि अगर आपको किसी के साथ दिल से रिश्ता बनाना है तो उसकी भाषा को जानना जरूरी है। बता दें हरियाणा सीएम इससे पहले भी टीवी साक्षात्कारों में तमिल बोलते नजर आए हैं।

‘कई बार तमिल जा चुका हूं’: गौरतलब है कि इससे पहले दक्षिण भारत के थंथी टीवी शो में अंग्रेजी में पूछे सवाल का उन्होंने आत्मविश्वास के साथ धाराप्रवाह तमिल में जवाब दिया था। तमिल बोलने को लेकर उन्होंने 2019 में कहा था कि मैं तमिलनाडु में रहा हूं। मुझे तमिल भाषा का थोड़ा ज्ञान है। तमिल बहुत मेहनती लोग हैं। उन्होंने बताया था कि वह कई बार तमिलनाडु गए हैं।

पूर्व आरएसएस प्रचारक खट्टर 1977 में बीजेपी के पैरेंटल संगठन के स्थायी सदस्य बने थे। उसके बाद उन्होंने 14 सालों तक आरएसएस के लिए अपनी सेवा दी।

आरएसएस में कार्य करने के बाद मनोहर लाल खट्टर ने 1994 में भाजपा में शामिल हो गए। वहीं खट्टर ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद दिल्ली के सदर बाजार में एक दुकान चलाया करते थे। अपने शुरुआती जीवन में उन्होंने आजीविका के लिए बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाया।

किसान आंदोलन की सफलता का श्रेय खापों को: बता दें कि बीते दिन दिल्ली में किसान आंदोलन की सफलता को लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि किसान आंदोलन में खापों की पूरी सहभागिता थी। किसान आंदोलन की सफलता खापों की वजह से थी।