Gyanesh Kumar New election commissioners: ज्ञानेश कुमार गुप्ता और सुखबीर सिंह संधु को नया निर्वाचन आयुक्त बनाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय समिति की बैठक में ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधु के नामों को अंतिम रूप दिया गया।
समिति के सामने प्रस्तुत किए गए थे ये 6 नाम
समिति के सदस्य और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बैठक के बाद कहा, ‘‘चयन समिति ने छह नाम प्रस्तुत किए थे। इनमें उत्पल कुमार सिंह, प्रदीप कुमार त्रिपाठी, ज्ञानेश कुमार, इंदीवर पांडे, सुखबीर सिंह संधु और गंगाधर राहत के नाम शामिल थे। ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधु का चयन निर्वाचन आयुक्त के रूप में किया गया है।’’ ज्ञानेश कुमार अभी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। चलिए बताते हैं कि ज्ञानेश कुमार कौन हैं।
कौन हैं ज्ञानेश कुमार
ज्ञानेश कुमार केरल कैडर के रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर हैं। वे केरल के रहने वाले हैं। ज्ञानेश केंद्रीय गृह मंत्रालय में कश्मीर डिविजन के इनचार्ज थे। इनके कार्यकाल के समय में ही केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का ऐतिहासिक फैसला लिया था।
अमित शाह के साथ कर चुके हैं काम
1988 बैच के आईएएस ज्ञानेश कुमार मई 2022 में सहकारिता मंत्रालय के सचिव बनाए गए थे। उनका सचिव के पद से ट्रांसफर किया गया था। ज्ञानेश कुमार को सहकारिता मंत्रालय में देवेंद्र कुमार सिंह की जगह पर तैनात किया गया था। ज्ञानेश कुमार 31 जनवरी, 2024 को रिटायर हुए थे। ज्ञानेश कुमार ने गृह मंत्रालय और फिर सहकारिता मंत्रालय में सचिव के पद पर रहते हुए अमित शाह के काम किया था। अमित शाह गृह मंत्रालय और सहकारिता मंत्रालय दोनों दोनों मंत्रालयों के मंत्री हैं।
दरअसल, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उच्चाधिकार प्राप्त समिति ने दो नामों को अंतिम रूप देने के लिए बृहस्पतिवार को बैठक की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और चौधरी भी समिति की बैठक में मौजूद थे। चौधरी ने कहा, “भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) को चुनाव आयुक्तों की चयन समिति का हिस्सा होना चाहिए था।