देश में रेल हादसों की कोशिशों पर रोक नहीं लग पा रही है। कुछ असामाजिक तत्व और अपराधी लगातार ऐसी साजिशें कर रहे हैं, जिससे घटनाएं बढ़ रही हैं। ताजा मामला गुजरात के सूरत का है। शनिवार को सूरत के किम रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक से फिश प्लेट और चाबियां मिलीं। इसकी जानकारी से रेल महकमे में खलबली मच गई। जिन लोगों ने ऐसी हरकत की है, उनका इरादा ट्रेन को पटरी से उतारने का था, लेकिन रेल अधिकारियों की सतर्कता से यह प्रयास विफल हो गया।
पश्चिमी रेलवे के वडोदरा डिवीजन ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने अप लाइन से फिश प्लेट और चाबियां खोलकर ट्रैक पर रख दीं, जिससे ट्रेनों की आवाजाही रुक गई। रेलवे ग्राउंड स्टाफ मौके पर पहुंचे और अवरोधों को हटाकर रेल यातायात को बहाल किया।
दिल्ली और मथुरा लाइन को ठीक करने का काम जारी
इस बीच दिल्ली और मथुरा के बीच मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण बाधित रेल यातायात फिर से बहाल हो गया है। आगरा में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि ‘‘तीसरी लाइन पर यातायात गुरुवार की रात साढ़े दस बजे बहाल कर दिया गया और दिल्ली से आ रही एक मालगाड़ी को इस लाइन से गुजारा गया।’’ उन्होंने कहा, “तीसरी लाइन बहाल होने के साथ ‘अप और डाउन लाइन’ पर यातायात सुचारू रूप से चालू है। दिल्ली से आने वाली कई ट्रेन तीसरी लाइन से गुजर चुकी हैं। हालांकि, पहली और दूसरी लाइन को ठीक करने का कार्य अभी जारी है। इन दोनों लाइन पर यातायात बहाल करने में थोड़ा समय लगेगा।”
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के मथुरा-पलवल खंड पर वृंदावन रोड और अझई स्टेशनों के बीच बुधवार को शाम सात बजकर 54 मिनट पर एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने की वजह से इस लाइन पर रेल यातायात बाधित हो गया था। अधिकारियों ने कहा कि मालगाड़ी के बेपटरी होने की वजह से पहली तीन लाइन के बाधित होने के बाद चौथी लाइन के जरिए गाड़ियों को गुजारा गया। रेलवे को कुछ ट्रेन निरस्त करनी पड़ी थीं या दर्जनों ट्रेन के मार्ग परिवर्तित करने पड़े थे। मालगाड़ी के पटरी से उतरने से इस मार्ग पर करीब 30 ट्रेन की सेवाएं प्रभावित हुई थीं। करीब 500 कर्मचारियों को पटरियां साफ करने के काम में लगाया गया।
इस बीच, मुख्य पीआरओ एनसीआर (प्रयागराज) शशिकांत त्रिपाठी ने कहा कि पटरी से उतरने के कारणों की जांच के लिए छह सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। मामले में संदिग्ध तोड़फोड़ या आतंकवाद से जुड़े होने के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही इस पर कुछ भी पता लगाया जा सकता है। आगरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया था कि ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण तीन रेलवे लाइनों पर यातायात बाधित हो गया है।
उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक, उपेन्द्र चंद्र जोशी ने कहा था, ”हमारी प्राथमिकता पहले ट्रैक को साफ़ करना है, और फिर हम अन्य पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करेंगे.” उन्होंने कहा था कि हालांकि ट्रेन के पटरी से उतरने का सटीक कारण अभी भी अज्ञात है, लेकिन अधिकारी तोड़फोड़ सहित किसी भी संभावना से इनकार नहीं कर रहे हैं।