Gandhi family in grip of Trouble: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के कोविड पॉजीटिव (COVID Positive) होने के बाद अब उनकी बेटी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी कोविड की चपेट में आ गयीं हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लांड्रिंग (Money Laundering) के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को 13 जून को पेश होने के लिए नए समन जारी किया।
प्रियंका गांधी ने शुक्रवार की सुबह ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं हल्के लक्षणों के साथ कोविड पॉजीटिव हूं। सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, मैंने खुद को अपने घर पर क्वारंटीन कर लिया है। मैं उन लोगों से अनुरोध करूंगी जो मेरे संपर्क में आए हैं, सभी आवश्यक सावधानी बरतें।’
सोनिया गांधी के लिए लखनऊ दौरा छोड़कर दिल्ली पहुंची थीं प्रियंका
इसके पहले बुधवार को प्रियंका गांधी लखनऊ बीच में ही छोड़कर दिल्ली वापस आ गयीं थीं। दिल्ली में उन्होंने अपनी मां सोनिया गांधी से मुलाकात की थी हालांकि अगले ही दिन यानि गुरुवार को सोनिया गांधी भी कोविड पॉजीटिव पाईं गयीं थीं। इसके पहले गुरुवार को कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के कोविड संक्रमित होने की जानकारी मीडिया को दी थी। सुरजेवाला ने बताया था कि जिन नेताओं ने पिछले दिनों जिन लोगों से मुलाकात की थी वो लोग भी अपना टेस्ट करवाएं और कोविड प्रोटोकाल का पालन करें।
पीएम मोदी ने की सोनिया गांधी के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के कोविड पॉजीटिव पाए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना का ट्वीट किया था। आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी को समन जारी किया था।
बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, रोजाना 4000 हजार का आंकड़ा पार
देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। पिछले 3 महीनों से कोरोना के रोजाना मामले बढ़कर 4000 से भी ज्यादा हो गए हैं। पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश में कोरोना के 4041 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1668 नए कोविड के मामले सामने आए हैं।