संयुक्त राष्ट्र में जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने की भारत की कोशिश में चीन के अड़ंगा लगाने पर कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद ने नरेन्द्र मोदी सरकार आलोचना की। खुर्शीद ने कहा भारतीय कूटनीति को चीन की ‘मानसिकता’ समझने की जरूरत है और ‘महज भाषणों’ से मदद नहीं मिलेगी।

उन्होंने कहा कि राजनयिकों की सेवाओं का पूर्ण उपयोग नहीं किया जा रहा है और वे वह काम कर सकते हैं जो ‘राजनेता नहीं कर सकते।’
खुर्शीद ने कहा, ‘‘ चीन की सरकार ने क्या किया है, इसको लेकर शिकायत करने का कोई बिंदु नहीं है। हमें चीन की मानसिकता समझनी होगी। यदि हमने चीन की मानसिकता समझी होती तो हम उनसे किसी और चीज की उम्मीद कर सकते थे।’’

Read Also: मसूद अजहर पर चीन से मिली कूटनीतिक मात का भारत ने लिया बदला, उइगर नेता को दिया वीजा

खुर्शीद ने बताया, ‘‘ हमें अपनी मांगें पूरी कराने के लिए वह सोच बदलनी होगी। लेकिन हम यह रातों रात नहीं कर सकते। हमें इस पर काम करना होगा और आप यह तब तक नहीं कर सकते जब तक कि चीन की मानसिकता न समझ लें।’’ पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद यहां अपने नाटक ‘संस आफ बाबर’ के अरबी अनुवाद के विमोचन के दौरान बोल रहे थे। इस मौके पर कई अरब देशों के राजदूत भी मौजूद थे।