Fodder Scam Case: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। लालू की जमानत रद्द करने के लिए सीबीआई की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 17 अक्टूबर को सुनवाई करेगा। चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव की जमानत के खिलाफ सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें याचिका रद्द करने की मांग की थी।

कपिल सिब्बल ने सीबीआई की याचिका का किया विरोध

CBI की याचिका पर सुनवाई के दौरान लालू प्रसाद यादव की ओर से वरिष्ठ कपिल सिब्बल ने कहा, ‘लालू यादव ने 42 महीने जेल में काटे हैं। उनकी किडनी ट्रांसप्लांट हुई है। लालू प्रसाद यादव ने जमानत रद्द करने की सीबीआई की याचिका का विरोध किया और कहा है कि सीबीआई की याचिका खारिज की जाए।’

जानिए लालू यादव का क्या कहना है?

राजद सुप्रीमो लालू यादव का कहना है कि सजा निलंबित करने के हाईकोर्ट के आदेश को केवल इस आधार पर चुनौती नहीं दी जा सकती कि सीबीआई इस फैसले से असंतुष्ट है। हाईकोर्ट के फैसले में हस्तक्षेप करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि हाईकोर्ट का फैसला सामान्य सिद्धांतों और समान नियमों पर आधारित है। राजद सुप्रीमो ने खराब स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र के कारण बताते हुए कहा है कि उन्हें हिरासत में रखने से सीबीआई का कोई मकसद पूरा नहीं होगा।

लालू प्रसाद यादव की जमानत को रद्द करने की सीबीआई ने शीर्ष अदालत से मांग की है। साथ ही सीबीआई ने इस पूरे मामले में सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की है। सीबीआई ने दुमका, डोरंडा और चाईबासा और देवघर मामलों में जमानत को चुनौती दी है।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की याचिका को मूल याचिकाओं के साथ जोड़ दिया था। जांच एजेंसी ने डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव को मिली जमानत रद्द करने की मांग की है। सीबीआई ने झारखंड हाईकोर्ट के जमानत के आदेश को शीर्ष अदालत में चुनौती दी है।

चारा घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट कर रहा सुनवाई

आरजेडी चीफ को झारखंड के डोरंडा कोषागार मामले में जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था। लालू यादव को डोरंडा कोषागार से जुड़े चारा घोटाले में पांच साल की सजा सुनाई थी। साथ ही 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था। चारा घोटाले में लालू यादव को मुख्य साजिशकर्ता बताया गया था। अब सब मामलों की सुनवाई साथ साथ एक ही पीठ के समक्ष होगी। चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राष्ट्रीय राजद सुप्रीमो लालू यादव के खिलाफ सीबीआई की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है।