नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार अपने ही लोगों से जंग लड़ रही है। इस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी का बयान गैर जिम्मेदाराना है। वह राजनीतिक फायदा उठाने के लिए घड़ियाली आंसू बहा रही हैं।
वित्त मंत्री ने कही यह बात: निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘‘यह पूरी तरह गैर-जिम्मेदाराना रवैया है, क्योंकि सोनिया गांधी प्रधानमंत्री व गृहमंत्री पर जानबूझकर अशांति फैलाने का आरोप लगा रही हैं। साथ ही, सरकार को हिंसा भड़काने के लिए जिम्मेदार बता रही हैं। एक जिम्मेदार विपक्षी दल के रूप में यह कांग्रेस व सोनिया गांधी पर निर्भर करता है कि वह शांति कायम रखने के लिए सभी को बुलाएं और यह सुनिश्चित करें कि कांग्रेस पार्टी हिंसा न भड़काए।’’
Hindi News Today, 17 December 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सिख-विरोधी दंगों की याद दिलाई: निर्मला सीतारमण ने सिख-विरोधी दंगों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस को याद रखना चाहिए कि दिल्ली में सिख विरोधी दंगों के दौरान पार्टी ने क्या किया था? उन्होंने खुद लोगों को भड़काया था। कांग्रेस को यह भी याद रखना चाहिए कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम संसद के दोनों सदनों में पारित हो चुका है।’’
सोनिया गांधी ने दिया था यह बयान: गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा था, ‘‘बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए सांप्रदायिक कलह को बढ़ावा दे रही है। युवाओं व छात्रों की आवाज को दबाने के प्रयास से साबित हो रहा है कि मोदी सरकार के अंत की शुरुआत हो चुकी है।’’ नागरिकता कानून पर हो रहे विरोध को लेकर सोनिया गांधी ने कहा था कि सरकार अपने ही लोगों से जंग लड़ रही है।