भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत को शुक्रवार (छह अगस्त, 2021) को एक टीवी इंटरव्यू के दौरान न्यूज ऐंकर ने सख्त अंदाज में मीडिया पर अंगुली उठाने की कोशिश को लेकर हिदायत की। साफ कहा कि आप इस तरह की चीजों से बचिए।

डिबेट में एक पल ऐसा आया, जब पत्रकार के दिए जवाब पर किसान नेता “पक्का” कहकर उनकी उस पर हामी चाह रहे थे, जिस पर ऐंकर ने कहा कि कच्चा वह (टिकैत) बोलते होंगे, पर उनकी (ऐंकर) बात पक्की है। यह पूरा मामला हिंदी खबरिया चैनल आज तक से जुड़ा है। पंचायत आज तक यूपी पर टिकैत कहने लगे- मैं तो पूरे देश में आंदोलन कर रहा हूं। आप धीरे-धीरे मुझे ले जाकर मुज्जफरनगर और सिसौली में छोड़ोगे। यह पूरे देश का आंदोलन है, पश्चिम का नहीं।

यह पूछे जाने पर कि कहां-कहां पंचायतें कर लीं? किसान नेता का जवाब आया, “17 को म.प्र, 20-21 और 22 में तमिलनाडु जाऊंगा।” उनके इतना कहते ही टीवी पत्रकार ने टोका और जाऊंगा शब्द पर जोर दिया। कहा- पंचायत की है पश्चिमी यूपी में। मैं तथ्यों पर बात कर रही हूं, इसलिए आप जो बार-बार मीडिया पर अंगुली उठाने की कोशिश कर रहे हैं, उससे बचें। सवालों पर जवाब दें…मेरा सवाल फैक्ट पर था। अभी तक पंचायत आपने सिर्फ प.यूपी में की है।

टिकैत ने कहा- हमने 16 सूबों में की। फिर शुरू हो जाएंगे। हम क्या कोई चुनाव की बात कर रहे हैं। हम तो कानून वापसी की बात कर रहे हैं। नौ महीने से बैठे हैं। यह कोई आजादी की लड़ाई है? यह हमारे हकों की लड़ाई है…चुनी सरकार बात नहीं सुनेगी, शर्त लगाकर बात करेगी और जहां जाएंगे वहां बैन लगाएगी।

आगे वह अंजना से पूछने लगे कि देश का कारोबारी/कंपनी बड़ा है या संसद? पत्रकार ने जवाब दिया, “संसद।” टिकैत ने इस पर उनकी हामी चाही और पूछा- पक्का। इसी पर अंजना ने कड़े लहजे में कहा, कच्चा आप बोलते होंगे। मैं नहीं बोलती। मेरी बात पक्की है।