लोकसभा चुनाव 2024 से पहले तमाम विपक्षी दलों को भाजपा के खिलाफ एकजुट करने की कोशिश के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार (12 अप्रैल) को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने दिल्ली पहुंचे। नीतीश के साथ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी इस मुलाकात के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पहुंचे थे। इसी क्रम में नीतीश कुमार ने दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की। विपक्षी दलों के दिग्गज नेताओं की इस मुलाकात पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि सभी के मन में प्रधानमंत्री बनने की इच्छा है।

2024 का पद खाली नहीं- गिरिराज सिंह

विपक्ष की बैठक पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पटना में कहा, “सभी के मन में प्रधानमंत्री बनने की इच्छा है। नीतीश कुमार उसमें प्रबल हैं इसलिए ये जा रहे हैं सबसे मिलने के लिए। मलिकार्जुन खड़गे को खुश कर रहे हैं और राहुल गांधी से मिलने का अपॉइंटमेंट बड़ी मुश्किल से मिला है। नीतीश कुमार को पता होना चाहिए कि 2024 का पद खाली नहीं है और इनकी राजनीतिक दुर्गति होना अभी बाकी है।”

प्रधानमंत्री पद के सवाल पर चुप्पी

वहीं, नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों ने अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछा कि क्या नीतीश जी में पीएम की क्वालिटी है। इस पर नीतीश कुमार ने पत्रकारों को रोक दिया। वहीं, पीएम पद के सवाल पर मल्लिकार्जुन खड़गे, नीतीश कुमार और राहुल गांधी तीनों ने चुप्पी साध ली।

नीतीश कुमार की राहुल-केजरीवाल से मुलाकात

गौरतलब है कि बुधवार दोपहर को नीतीश कुमार ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी। मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर हुई इस मुलाकात के दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने कहा था, “खड़गे जी और नीतीश जी ने विपक्ष को एक करने का ऐतिहासिक कदम उठाया है। देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। संस्थानों को बचाने की लड़ाई चल रही है। हम उसके खिलाफ एक साथ खड़े होंगे।”

बुधवार को ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा था, “नीतीश जी ने पहल की है और सभी दलों को और लोगों को इकट्ठा कर रहे हैं। यह काफी अच्छी कोशिश है। ये जिस तरह से काम कर रहे हैं, हम पूरी तरह से इनके साथ हैं।”