देश की राजधानी दिल्ली में वीर सावरकर के नाम जल्दी ही एक कॉलेज मिलने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 जनवरी को वीर सावरकर के नाम पर कॉलेज की नींव रखने की संभावना है। वहीं साथ-साथ पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली में दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के दो नए परिसरों और वीर सावरकर के नाम पर एक कॉलेज की आधारशिला रखने की संभावना है।

373 करोड़ की लागत से बनेंगे कॉलेज

जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय ने प्रधानमंत्री मोदी को निमंत्रण दिया है तथा प्रधानमंत्री कार्यालय से इस संबंध में पुष्टि मिलने की प्रतीक्षा की जा रही है। सूरजमल विहार में प्रस्तावित पूर्वी परिसर की स्थापना 373 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से की जाएगी जबकि द्वारका में पश्चिमी परिसर की स्थापना पर 107 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है।

सुषमा स्वराज के नाम पर कॉलेज

कार्यकारी परिषद ने 2021 में भाजपा की दिवंगत नेता सुषमा स्वराज के नाम पर एक कॉलेज का नाम रखने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी थी। दिल्ली विश्वविद्यालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी। डीयू की कार्यकारी परिषद (ईसी) द्वारा 2021 में अनुमोदित वीर सावरकर कॉलेज नजफगढ़ में 140 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से बनाया जाएगा।

‘दिल्ली और सुल्तानपुर दोनों जगह वोट, एफिडेविट में भी गलत जानकारी…’, BJP ने संजय सिंह पर लगाया बड़ा आरोप

दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह को दो प्रस्तावित कालेजों के लिए नामों के चयन का अधिकार दिया गया। इस लिस्ट में स्वामी विवेकानंद, वल्लभभाई पटेल, अटल बिहारी वाजपेयी और सावित्रीबाई फुले जैसे नाम शामिल थे। विश्वविद्यालय ने दो कॉलेजों की स्थापना के लिए नजफगढ़ और फतेहपुर बेरी में दो भूखंड आबंटित किए हैं। विश्वविद्यालय के सूत्रों की मानें तो पीएमओं से पीएम मोदी को लेकर प्रतीक्षा की जा रही है। उम्मीद है कि समय मिल जाएगा।

कौन थे वीडी सावरकर, हिंदुत्व के आईकॉन या माफीवीर, क्या महात्मा गांधी के कहने पर दायर की थी दया याचिकाएं?

कौथ थे वीर सावरकर

वीर सावरकर एक क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी, चिन्तक, समाजसुधारक और इतिहासकार थे। हालांकि महात्मा गांधी की हत्या के दौरान हिंदू महासभा के बने नेता होने की वजह से सावरकर को भी गिरफ्तार किया गया था। लेकिन फिर साक्ष्य नहीं होने के बाद सावरकर को रिहा कर दिया गया। वहीं वर्तमान की केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार वीर सावरकर को अपना आदर्श मानती है।