देश की राजधानी नई दिल्ली में मंगलवार को NITI आयोग का एक अफसर कोरोना से संक्रमित पाया गया। आयोग में डिप्टी सेक्रेट्री (प्रशासनिक) अजीत कुमार के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि जरूरी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है, जिसके चलते दो दिन के लिए नीति आयोग की इमारत सील रहेगी। इस दौरान वहां पर खास तौर पर साफ-सफाई की जाएगी।

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, निदेशक स्तर पर अधिकारी के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद यह फैसला हुआ है। नीति आयोग में परामर्शदाता आलोक कुमार ने बताया कि नीति आयोग की इमारत ‘नीति भवन’ में काम करने वाले एक निदेशक स्तर के अधिकारी का कोरोना वायरस परीक्षण सही पाया गया।

Coronavirus in India LIVE Updates

उन्हें अपने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रपट मंगलवार सुबह नौ बजे मिली। उसके बाद उन्होंने अधिकारियों को सूचित किया। कुमार ने कहा कि उनके संपर्क में आए लोगों को स्वयं पृथक होकर रहने के लिए कह दिया गया है।

COVID-19 LIVE Updates in Hindi

उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी अनिवार्य प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय को सूचित कर दिया गया है। सभी प्रक्रियाओं का पालन किया जाएगा। इसलिए अभी हमने इमारत को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया है।’’

Coronavirus in Bihar Latest LIVE Updates

हाल में नागर विमानन मंत्रालय के मुख्यालय को भी सील किया था। वहां भी एक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था जो 15 अप्रैल को दफ्तर गया था। इसी बीच, खबर है कि उत्तर प्रदेश के जिला कानपुर में कोरोना से संक्रमित एक महिला मरीज की मौत हो गई।

UP Coronavirus LIVE News Updates

बता दें कि यूपी स्वास्थ्य सेवा निदेशालय के मुताबिक, सोमवार शाम से फिलहाल (खबर लिखे जाने तक) कोरोना के 13 नए मरीज मिले सामने आए थे। इन मामलों के बाद सूबे में कुल कोरोना केसों की संख्या बढ़कर 1986 हो चुकी है। वहीं, अब तक 399 मरीज डिस्चार्ज भी किए जा चुके हैं।

कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?